Bomb Threat in Somnath Express: सोमनाथ एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से हड़कंप, आरोपी बंगाल से गिरफ्तार  

Bomb Threat in Somnath Express: पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल में दावा किया गया कि सोमनाथ एक्सप्रेस में बम है.

By Aman Kumar Pandey | July 31, 2024 12:39 PM
an image

Bomb Threat in Somnath Express: राजस्थान से जम्मू के बीच चलने वाली ट्रेन सोमनाथ एक्सप्रेस को लेकर पुलिस के पास एक अज्ञात कॉल आई. कॉल करने वाले ने ट्रेन में बम होने का दावा किया. इसके चलते सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को 6 घंटे तक फिरोजपुर में रोका गया. 

ट्रेन से सभी यात्रियों को निकाला गया बाहर (Bomb Threat in Train)

बम होने की सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन ने आनन-फानन में सोमनाथ एक्सप्रेस को सुबह 7.42 बजे कासू बेगू रेलवे स्टेशन पर रोका गया. सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. लेकिन बाद में यह एक फर्जी कॉल निकला. इसके बाद में पंजाब पुलिस की तरफ से शेयर की गई सूचना के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने फर्जी कॉल करने वाले आरोपी को दक्षिण 24 परगना जिले से गिरफ्तार किया. सोमनाथ एक्सप्रेस जम्मू एंव कश्मीर में जम्मू तवी स्टेशन और राजस्थान में भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के बीच चलती है.

Exit mobile version