RSS: नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस की जांच जारी, जानें विस्तार से
Bomb Threat At RSS Office: पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी नरेंद्र कावले को मध्य मुंबई के धारावी से शुक्रवार रात 8.56 बजे से 9.20 बजे के बीच पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर बम विस्फोट की धमकी देने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
Bomb Threat At RSS Office: महाराष्ट्र के पुलिस नियंत्रण कक्ष को आज एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसमें आरएसएस मुख्यालय उड़ाने की धमकी दी गई है. इसकी जानकारी सीपी नागपुर अमितेश कुमार ने दी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि पुलिस कंट्रोल रूम में दोपहर 1 बजे एक फोन आया था. एक व्यक्ति ने महल इलाके में आरएसएस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी है.
बम विस्फोट करने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
बता दें कि मुंबई में भी ऐसे ही फोन कॉल से धमकी मिली थी. मुंबई में नववर्ष की पूर्व संध्या पर कुछ जगहों पर बम विस्फोट करने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी नरेंद्र कावले को मध्य मुंबई के धारावी से शुक्रवार रात 8.56 बजे से 9.20 बजे के बीच पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर बम विस्फोट की धमकी देने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि कावले ने कथित तौर पर नियंत्रण कक्ष को फोन कर बताया था कि शुक्रवार रात और शनिवार को शहर में तीन से चार जगहों पर विस्फोट होंगे.
Also Read: Pope Benedict XVI: ‘समाज में अपनी सेवा को लेकर याद रखे जाएंगे पोप बेनेडिक्ट’, PM मोदी ने जताया शोक
गेटवे ऑफ इंडिया, जुहू बीच, मरीन ड्राइव और गिरगांव चौपाटी जैसे स्थलों में कड़ी सुरक्षा
मुंबई नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार है, इसके मद्देनजर पुलिस ने गेटवे ऑफ इंडिया, जुहू बीच, मरीन ड्राइव और गिरगांव चौपाटी जैसे लोकप्रिय स्थलों सहित शहर भर में सुरक्षा कड़ी कर दी है. एक अधिकारी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुल 10,000 पुलिस कांस्टेबल, 1,500 अधिकारी, 25 पुलिस उपायुक्त और सात अतिरिक्त पुलिस आयुक्त तैनात किए गए हैं.