अर्नब गोस्वामी को लगा झटका, अभी जेल में ही रहना होगा, Bombay High Court ने बेल देने से इनकार किया
रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी(Arnab Goswami) को बंबई हाईकोर्ट( Bombay High Court ) से झटका लगा है. कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत देने से मना कर दिया और कहा कि वे निचली अदालत से संपर्क करें. गौरतलब है कि अर्नब गोस्वामी को आर्किटेक्ट अन्वय नाइक (Anvay Naik suicide case) और उसकी मां की आत्महत्या मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने चार नवंबर को उनके घर से गिरफ्तार किया था.
मुंबई : रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी को बंबई हाईकोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत देने से मना कर दिया और कहा कि वे निचली अदालत से संपर्क करें. गौरतलब है कि अर्नब गोस्वामी को आर्किटेक्ट अन्वय नाइक और उसकी मां की आत्महत्या मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने चार नवंबर को उनके घर से गिरफ्तार किया था.
अर्नब की जमानत याचिका पर बंबई हाईकोर्ट के जज एसएस शिंदे और न्यायाधीश एमएस कार्णिक की बेंच सुनवाई कर रही है. शनिवार को जमानत पर बहस सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था और आज जमानत देने से इनकार कर दिया. कोर्ट द्वारा जमानत नहीं दिये जाने के बाद अर्नब गोस्वामी को फिलहाल जेल में ही रहना होगा. कोर्ट ने अर्नब गोस्वामी को 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है.
Anvay Naik suicide case: Bombay High Court refuses to grant interim bail to Arnab Goswami. HC directs him to approach a lower court to seek bail
— ANI (@ANI) November 9, 2020
आर्किटेक्ट के परिजनों का कहना है कि अर्नब गोस्वामी द्वारा उनके बकाये का भुगतान नहीं किये जाने के कारण ही उन्होंने और उनकी मां ने आत्महत्या की थी. अर्नब और उनके दो सहयोगियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया जा रहा है, यह मामला 2018 का है. अन्वय के परिजनों का कहना है कि अर्नब गोस्वामी ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके केस की जांच नहीं होने दी थी.
अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद उनके साथ मारपीट किये जाने का आरोप अर्नब के वकील ने लगाया था. वहीं भाजपा के कई नेताओं ने भी अर्नब की गिरफ्तारी और उनके साथ किये गये व्यवहार पर सवाल उठाया था. गोस्वामी की रिमांड पुलिस ने मांगी थी लेकिन कोर्ट ने उन्हें रिमांड नहीं दिया. अर्नब गोस्वामी को एक स्कूल में न्यायिक हिरासत में रखा गया था, जो अलीबाग जेल का कोविड-19 केंद्र है. बाद में उनपर यह आरोप लगा कि वे फोन पर बात करते हैं जिसके बाद उन्हें महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के तलोजा जेल में स्थानांतरित कर दिया गया.
Posted By : Rajneesh Anand