18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Book Fair 2023 : विश्व पुस्तक मेले में 100 नयी किताबों को लेकर हाजिर होगा राजकमल

Book Fair 2023 : विश्व पुस्तक मेले में राजकमल प्रकाशन के स्टॉल से पुस्तकें खरीदने पर आपके कैशमेमो के आखिरी अंक 75 होने पर 750 रुपये तक की छूट दी जाएगी.

Book Fair 2023 : कल से यानी शनिवार से शुरू हो रहे विश्व पुस्तक मेले में राजकमल प्रकाशन समूह करीब एक सौ नयी किताबों के साथ हाजिर होगा. वहीं राजकमल प्रकाशन समूह से प्रकाशित 10 हजार से अधिक किताबें मेले में उपलब्ध होंगी. राजकमल प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अशोक महेश्वरी का कहना है कि हर वर्ग के लोगों को देश-दुनिया का उत्कृष्ट साहित्य उपलब्ध कराना हमारा संकल्प है.

‘जलसाघर’ में होगा दिग्गज साहित्यकारों का जुटान

विश्व पुस्तक मेले में राजकमल प्रकाशन के स्टॉल को ‘जलसाघर’ नाम दिया गया है. ‘जलसाघर’ में राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित विभिन्न विधाओं की हजारों किताबें उपलब्ध हैं. पुस्तक मेले के दौरान विभिन्न लेखकों की पुस्तकों पर बातचीत के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान पीयूष मिश्रा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, गीतांजली श्री, गगन गिल, अशोक कुमार पांडेय, नरेश सक्सेना, मृणाल पांडे, रवीश कुमार, गीता श्री, जसिंता केरकेट्टा, अलका सरावगी, सुजाता, असग़र वजाहत, देवी प्रसाद मिश्र, अर्जुमंद आरा, विष्णु नागर, विनोद कापड़ी, सुमन केशरी आदि लेखक पाठकों से मुलाकात करेंगे.

क्विज खेलो, किताब पाओ

विश्व पुस्तक मेले में राजकमल प्रकाशन के स्टॉल से पुस्तकें खरीदने पर आपके कैशमेमो के आखिरी अंक 75 होने पर 750 रुपये तक की छूट दी जाएगी. वहीं पाठक स्टॉल पर मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन करके क्विज खेल सकेंगे जिसके परिणाम के आधार पर उन्हें पुरुस्कृत किया जाएगा. राजकमल प्रकाशन की स्थापना देश की आजादी से पूर्व 28 फरवरी 1947 को हुई थी. अपनी स्थापना के 75 वर्षों का सुनहरा सफर पूरा करके राजकमल प्रकाशन 28 फरवरी को 76वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. इस अवसर पर विश्व पुस्तक मेले में राजकमल प्रकाशन की किताबों पर पाठकों विशेष छूट दी जाएगी.

हर हाथ में हों किताबें : अशोक महेश्वरी

राजकमल प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अशोक महेश्वरी ने कहा कि– “देश की आजादी की पूर्ववेला में स्थापित राजकमल प्रकाशन अपनी शुरुआत से ही श्रेष्ठ पुस्तकों के जरिए समाज को बौद्धिक और सांस्कृतिक रूप से उन्नत बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है. पचहत्तर वर्षों के अपने सफर में हमने अपने तमाम पाठक, लेखकों और शुभेच्छुओं के स्नेह सहयोग से अनेक उपलब्धियां हासिल की. इसके संतोष और अपने पाठकों, लेखकों और शुभेच्छुओं के विश्वास के बूते अब हम आने वाले अगले पचहत्तर वर्ष के लिए अपने संकल्पों को साकार करने में जुटे हैं. हमारा संकल्प हर उम्र, हर वर्ग के लोगों तक देश-दुनिया का साहित्य पहुंचाना है. साहित्य से हमारा मतलब ज्ञान के लिए आवश्यक सभी विषयों और विधाओं की किताबें हैं. उन्होंने कहा, देश के विभिन्न शहरों में किताब उत्सव का आयोजन हमारे इसी संकल्प का हिस्सा है.

Also Read: Kolkata Book Fair : बिक गयीं CAA पर लिखी गयी ममता बनर्जी की किताब की सारी प्रतियां
युवा पीढ़ी के लिए ये होगा खास

विश्व पुस्तक मेले में राजकमल प्रकाशन समूह युवा पीढ़ी की रुचि और जरूरतों ध्यान में रखते हुए विविध विषयों और विधाओं की किताबें लेकर आ रहा है. इस दौरान कहानी-उपन्यास के साथ-साथ यात्रा वृत्तांत, कथेतर साहित्य, इतिहास और राजनीति की किताबें भी उपलब्ध रहेंगी. इसके अलावा राजकमल प्रकाशन युवाओं की बदलती दिलचस्पी के अनुरूप ई-बुक और ऑडियो बुक भी उपलब्ध करवा रहा है.

सिर्फ एक टच करके मिलेगी किताब

विश्व पुस्तक मेले में राजकमल प्रकाशन के 75 वर्षों के सफर की यादों को ताजा करने के लिए अब तक की यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ावों के फोटोग्राफ डिजिटल माध्यम से प्रसारित किए जाएंगे. इसके अलावा राजकमल प्रकाशन के स्टॉल पर पाठकों की सुविधा के लिए एक टीवी स्क्रीन भी लगाई जाएगी जिसकी मदद से पुस्तकप्रेमी अपनी पसंद की पुस्तकों को आसानी से ढूंढ पाएंगे साथ ही वहीं से ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकेंगे.

पाठकों के स्वागत के लिए तैयार है ‘जलसाघर’

विश्व पुस्तक मेला में राजकमल प्रकाशन का पता हॉल नवंबर 02 में स्टॉल नम्बर 30-47 हैं जिसे ‘जलसाघर’ नाम दिया गया है. जलसाघर पहुँचने के लिए पाठक प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन के गेट नम्बर 10 से निकलकर पुस्तक मेले में प्रवेश कर सकते हैं. राजकमल प्रकाशन के स्टॉल पर पाठकों के लिए एक सेल्फ़ी पॉइंट भी बनाया जाएगा जहां पाठक अपनी पसंद की पुस्तकों के साथ सेल्फ़ी ले सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें