Loading election data...

Booster Dose In India: बूस्टर डोज पर जल्द नीति घोषित किए जाने की संभावना, SII के CEO अदार पूनावाला ने कहा

Booster Dose In India: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने कहा कि बूस्टर डोज के बारे में हमने सरकार से अपील की है. क्योंकि, हर उस व्यक्ति को बूस्टर खुराक की जरूरत है, जिसे यात्रा करना जरूरी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2022 7:14 PM

Booster Dose In India: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला ने सोमवार को बूस्टर डोज को लेकर बड़ी बात कही है. एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि बूस्टर डोज के बारे में हमने सरकार से अपील की है. क्योंकि, हर उस व्यक्ति को बूस्टर खुराक की जरूरत है, जिसे यात्रा करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार आंतरिक चर्चा कर रही है और बूस्टर खुराक पर एक नीति जल्द ही घोषित की जा सकती है.

देश ने चुना सही टीका, इसलिए भारत में कोविड-19 के मामले अभी कमी

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने कहा कि भारत में इस समय कोरोना के मामलों (Corona Cases in India) की संख्या कम इसलिए है, क्योंकि देश ने सही टीका चुना है. अल्टरनेट फ्यूल कॉन्क्लेव से इतर पत्रकारों से बात करते हुए अदार पूनावाला ने कहा कि अगर देश में कोरोना की चौथी लहर (Fourth Wave of Coronavirus in India) आती है, तो उम्मीद है कि वह हल्की होगी.


भारत के टीके अन्य देशों की तुलना में बेहतर साबित हुए

अदार पूनावाला ने बूस्टर डोज पर कहा कि अन्य सभी देश यह कर रहे हैं और अब भारत के लिए इस पर एक नजर डालने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने अधिकांश पात्र वयस्क आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की डोज देकर एक शानदार काम किया है. एसआईआई के सीईओ ने कहा कि हमारे टीके अन्य देशों की तुलना में बेहतर साबित हुए हैं. अमेरिका और यूरोप को देखें, उनके यहां बहुत सारे कोरोना के मामले हैं. जबकि, हमारे यहां मामले कम हैं, क्योंकि हमने सही टीके चुने हैं.

बूस्टर डोज से कोविड-19 के नए वैरिएंट के खिलाफ मिलेगी सुरक्षा

पूनावाला ने वैक्सीन अपने वर्तमान स्वरूप में कोरोना वायरस के नये स्वरूप के खिलाफ कारगर होने संबंधी सवाल के जवाब में कहा कि वे तभी काम करेंगे, जब बूस्टर खुराक ली जाएगी, क्योंकि इससे भविष्य के कोविड-19 के नए वैरिएंट के खिलाफ सुरक्षा बनेगी. अदार पूनावाला ने कहा कि भारत में विशेषज्ञ टीकों को मिलाने के मुद्दे पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, दुनिया भर में इसकी अनुमति है. बता दें कि पुणे स्थित एसआईआई कोविशील्ड टीका बनाती है.

Next Article

Exit mobile version