23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्म पठान को लेकर चल रहे विवाद पर बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ये नहीं होना चाहिए

Pathaan Row: बॉलीवुड के बड़े सितारे शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर जारी विवाद के बीच केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Pathaan Row: बॉलीवुड के बड़े सितारे शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर जारी विवाद फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत कई संगठन किंग खान की फिल्म पठान का बॉयकाट करने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में देशभर में कई स्थानों से थियेटर में तोड़फोड़ की खबरें भी सामने आ चुकी हैं. इन सबके बीच, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

जानकारी के बिना कमेंट करने से होता है नुकसान: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुंबई में कहा कि हमारी फिल्में आज दुनिया में अपना नाम बना रही हैं. ऐसे में बॉयकाट की बातें आने से वातावरण पर प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि वातावरण खराब करने के लिए कई बार पूरी जानकारी के बिना भी लोग कमेंट करते हैं, तो उसका भी नुकसान होता है, ये नहीं होना चाहिए.

CBFC सभी पहलुओं पर रखता है नजर

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) बना रखा है कि कोई भी फिल्म थिएटर में जाएगी तो वो वहां से पास होकर ही जाएगी. वे सभी पहलुओं पर नजर रखते हैं. वहां से अनुमति के बाद वे थिएटर में आती है. बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री और फिल्मों के खिलाफ लंबे वक्त से सोशल मीडिया पर बॉयकॉट बॉलीवुड और बॉयकॉट का जबरदस्त ट्रेंड चल रहा है. इसका असर बड़े सितारों की फिल्मों पर पड़ा. जहां कुछ बड़ी फिल्मों को तो फ्लॉप का भी सामना करना पड़ा. लेकिन, दो दिन पहले रिलीज हुई शाहरुख खान की पठान ने इस बॉयकॉट चलन को ब्रेक कर दिया है. पठान ने दो दिन के अंदर सौ करोड़ का आंकड़ा भी पार कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें