PM की सुरक्षा में चूक पर मजीठिया का गंभीर आरोप: पीएम-‍BJP को अपमानित करने के लिए CM ऑफिस में बना था प्लान

‍Breach in PM Modi Security: पंजाब यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को खतरे में डालने का गंभीर आरोप अकाली दल के नेता विक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर लगाया है...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2022 10:31 PM
an image

‍Breach in PM Modi Security: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Elections 2022) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा (PM Narendra Modi Security Breach) में हुई चूक का मुद्दा अब जोर पकड़ने लगा है. अब तक भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच जो बयानबाजी का दौर चल रहा था, उसमें शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) भी कूद पड़ी है. शिरोमणि अकाली दल के नेता विक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर मंगलवार को पंजाब की कांग्रेस (Congress) सरकार पर निशाना साधा.

शिरोमणि अकाली दल के नेता विक्रम सिंह मजीठिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के काफिले को कभी भी कहीं भी 20 मिनट के लिए नहीं रोका गया. उन्होंने कहा कि यदि पंजाब के मुख्यमंत्री के लिए रास्ते क्लियर हो सकते हैं, तो प्रधानमंत्री के लिए क्यों नहीं? इतना ही नहीं, विक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब की कांग्रेस सरकार और प्रदेश के मुखिया चरणजीत सिंह चन्नी को कठघरे में खड़ा करते हुए गंभीर आरोप भी लगाये.

विक्रम सिंह मजीठिया ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के लिए सीधे तौर पर कांग्रेस के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को जिम्मेदार ठहराया. कोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद मजीठिया ने पहली बार चरणजीत सिंह चन्नी पर बड़ा हमला बोला. कहा कि प्रधानमंत्री के काफिले को पंजाब में 20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर रोका गया, क्योंकि इसकी योजना मुख्यमंत्री के कार्यालय में बनी थी. मजीठिया ने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा को नीचा दिखाने के लिए सीएम कार्यालय में इसकी योजना बनायी गयी थी.

Also Read: Punjab Elections 2022: पूर्व मंत्री और अकाली दल के विधायक मजीठिया के खिलाफ केंद्र ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर

मजीठिया ने कहा कि जब आप अक्षम अफसरों को पुलिस महानिदेशक बनायेंगे, जो यूपीएससी की पैनल में नहीं आते, वैसे अधिकारियों को सीनियर पोस्ट पर अप्वाइंट करेंगे, तो ऐसी घटनाएं होंगी ही. उन्होंने कहा कि जब आप मुख्यमंत्री के लिए रास्ता ढूंढ़ सकते हैं कि उनका काफिला न रुके, तो प्रधानमंत्री के लिए क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की जान को आपने खतरे में डाला.

मामला नरेंद्र मोदी का नहीं, देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा का- मजीठिया

यह मामला नरेंद्र मोदी का नहीं है. मामला प्रधानमंत्री का है. देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा सबसे बड़ी बात है. मैं बता रहा हूं कि मुख्यमंत्री के कार्यालय में प्लानिंग और प्लॉटिंग हुई. इसमें गृहमंत्री की भी सहभागिता रही है. उनकी सहमति से यह सब कुछ हुआ. आखिर आज तक पंजाब प्रदेश कांग्रेस के नेता का रास्ता कहीं रोका गया? कभी ऐसा नहीं हुआ. फिर प्रधानमंत्री के काफिले को कैसे रोका गया? इसकी तह में जाने की जरूरत है.

Also Read: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, पाकिस्तानी नाव की जब्ती के बाद अब पंजाब में ISYF के आतंकी मॉड्यूल का खुलासा

विक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि पहले एक अक्षम अधिकारी को तैनात किया. उसका इस्तेमाल किया और जब इस्तेमाल हो गया, तो फिर उसे हटा दिया. आखिरकार चन्नी साहब ने पुलिस महानिदेशक को हटा दिया न. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को खतरे में डालने की यह सोची-समझी साजिश थी और इसका पूरा प्लॉट मुख्यमंत्री के कार्यालय में बना था.

20 मिनट तक फ्लाईओवर पर रुका रहा पीएम का काफिला

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. बठिंडा एयरपोर्ट से निकलने के बाद जब वह सड़क मार्ग से फिरोजपुर जा रहे थे, तो बीच रास्ते में कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोक दिया. एक फ्लाईओवर पर पीएम मोदी के काफिले को 20 मिनट तक रोके रखा गया. इस दौरान न तो पंजाब पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों को वहां भेजा, न ही मुख्यमंत्री ने इस संबंध में फोन पर बात की.

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को जब फोन किया गया, तो उन्होंने फोन पर बात करने से इंकार कर दिया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को गंभीरता से लिया, क्योंकि पीएम के काफिले में न तो पंजाब के पुलिस महानिदेशक थे, न ही मुख्य सचिव. मुख्यमंत्री ने जैसी प्रतिक्रिया दी, उसके बाद भाजपा ने आरोप लगाया कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने जान-बूझकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन को खतरे में डाल दिया था.

Also Read: पीएम की सुरक्षा में चूक: सोनिया पर बरसीं स्मृति ईरानी- कहा, देर से जागी आत्मा, देख रही थी देश का आक्रोश
कांग्रेस ने भाजपा पर किया था पलटवार

हालांकि, कांग्रेस ने पहले इस मामले को तवज्जो नहीं दी. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा था कि भाजपा की जनसभा में भीड़ नहीं जुटी थी, इसलिए पीएम मोदी वहां से खुद ही लौट गये. उनकी सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई थी. हालांकि, बाद में चरणजीत सिंह चन्नी ने इसके लिए माफी मांगी. साथ ही एक जांच कमेटी का भी गठन कर दिया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी सेक्रेटरी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनायी है.

पीएम की सुरक्षा में चूक बनेगा पंजाब चुनाव में मुद्दा

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में इस मुद्दा के गरमाने की पूरी संभावना है, क्योंकि पंजाब देश का सीमावर्ती राज्य है. पाकिस्तान की सीमा से सटे इस राज्य में हथियारों और ड्रग्स की पाकिस्तान से तस्करी होती है. पिछले दिनों बीएसएफ ने सीमा के निकट एक पाकिस्तानी नाव जब्त की थी. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बार-बार आगाह करते रहे हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Exit mobile version