लाइव अपडेट
तहरीक-ए-लब्बैक के समर्थकों के साथ संघर्ष में तीन पुलिसकर्मी मारे गये
पाकिस्तान में तहरीक-ए-लब्बैक के समर्थकों के साथ संघर्ष में तीन पुलिसकर्मी मारे गये, जबकि कई अन्य घायल हैं. यह जानकारी पाकिस्तानी मीडिया से मिली है.
कल जम्मू-कश्मीर जायेंगे अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह कल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जायेंगे. उनके दौरे को देखते हुए यहां सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
जी-20 समिट में शामिल होने इटली जायेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 20 समिट में भाग लेने के लिए इटली जाने वाले हैं. वे 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक इटली के दौरे पर रहेंगे.
AICC ने हरीश चौधरी को तत्काल प्रभाव से पंजाब और चंडीगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया
AICC ने हरीश चौधरी को तत्काल प्रभाव से पंजाब और चंडीगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है. वे हरीश रावत की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे.
वैक्सीन विदेशों में न भेजती सरकार, तो 6 महीने पहले 100 करोड़ डोज लग जातीं : मनीष सिसोदिया
आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वैक्सीन विदेशों में न भेजती सरकार, तो 6 महीने पहले 100 करोड़ डोज लग जातीं.
झज्जर के बादली कस्बे के पास दर्दनाक सड़क हादसा, एक बच्ची समेत 8 की मौत
हरियाणा के झज्जर के बादली कस्बे के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक बच्ची सहित 8 लोगों की मौत हो गई. बताया गया कि सड़क पर खड़े एक ट्रक में टक्कर लगने की वजह से हादसा हुआ.
कांग्रेस ने 26 अक्टूबर को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई
कांग्रेस ने 26 अक्टूबर को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव और राज्य प्रभारी इसमे शामिल होंगे.
मुंबई के 60 मंजिला इमारत में लगी आग
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में करी रोड स्थित बहुमंजिला अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट में आग लग गई. हालांकि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग को बुझाने का काम जारी है. कई दमकल की गाड़ियां वहां मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि आग 19 वीं मंजिल में लगी है. इमारत 60 मंजिला है.
Tweet
बिहार में महागठबंधन टूटा, कांग्रेस का ऐलान 2024 के आम चुनाव में सभी 40 सीटों पर लड़ेगी पार्टी
बिहार में महागठबंधन टूटता नजर आ रहा है. कांग्रेस ने घोषणा की है कि 2024 के आम चुनाव में सभी 40 सीटों पर पार्टी लड़ेगी.
बांग्लादेश : रोहिंग्या शरणार्थी कैंप में फायरिंग, 7 की मौत
बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थी कैंप में फायरिंग की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार इस फायरिंग में 7 लोगों की मौत हो गई है.
भारत में 100 करोड़ वैक्सीनेशन पर बिल गेट्स ने दी पीएम मोदी को बधाई
भारत में 100 करोड़ वैक्सीनेशन पर बिल गेट्स ने पीएम मोदी को बधाई दी है.
वैक्सीन को लेकर तरह तरह के सवाल उठाए गए : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन को लेकर तरह तरह के सवाल उठाए गए. 100 करोड़ डोज इन सबका जवाब है. ताली और थाली बजाने से देश की एकता दिखी.
पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश ने कर्तव्य का पालन करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. हमारे लिए लोकतंत्र का मतलब सबका साथ है. विश्व भारत की ताकत को महसूस कर रहा है. कोरोना वैक्सीन पर तरह-तरह के सवाल उठाये जा रहे थे.
पुलवामा में कई स्थानों पर NIA की छापेमारी जारी
पुलवामा में कई स्थानों पर NIA की छापेमारी जारी है. इधर मेंढर में 46 घंटे बाद फिर फायरिंग जारी है. सेना ने ऑपरेशन शुरू किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी. एक दिन पहले ही देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अब तक दी गई खुराक की संख्या 100 करोड़ के पार पहुंची थी. प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को एक लेख में, इस उपलब्धि को इतिहास रचने के समान बताया. उन्होंने भारत के कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान को ‘‘चिंता से आश्वासन'' की यात्रा के रूप में वर्णित किया, जिसने देश को मजबूत बनाया। साथ ही इसकी सफलता का श्रेय वैक्सीन में लोगों के भरोसे को दिया.
सुमित जायसवाल और तीन अन्य से आज पूछताछ
लखीमपुर हिंसा मामले में सुमित जायसवाल और तीन अन्य से आज क्राइम ब्रांच पूछताछ करेगी.
अमित शाह के जन्मदिन पर राजनाथ सिंह ने दी बधाई
गृह मंत्री अमित शाह के जन्मदिन पर राजनाथ सिंह ने दी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए हर प्रयास कर रहे है.
योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया था कि मामले की CBI जांच होगी
कारोबारी मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता (कानपुर) ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया था कि मामले की CBI जांच होगी. तो उस आदेश का पालन हो उसे लेकर ही हम सुप्रीम कोर्ट गए थे और हमने याचिका दाखिल की है। मैं भी CBI जांच चाहती हूं.
भाजपा कार्यकर्ता के घर जाने पर एसकेएम ने योगेन्द्र यादव को निलंबित किया
संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए एक भाजपा कार्यकर्ता के घर जाने पर सामाजिक कार्यकर्ता योगेन्द्र यादव को गुरुवार को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया.
पीएम मोदी 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. ये जानकारी पीएमओ की ओर से दी गई.
अनन्या पांडे से फिर पूछताछ
ड्रग्स केस में एक्ट्रेस अनन्या पांडे से सुबह 11 बजे फिर पूछताछ होगी.