Breaking News LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी से मुलाकात की

Breaking LIVE : झारखंड में वीकेंड लाॅकडाउन खत्म. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी से मुलाकात की, इसके साथ ही देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 11:17 AM

मुख्य बातें

Breaking LIVE : झारखंड में वीकेंड लाॅकडाउन खत्म. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी से मुलाकात की, इसके साथ ही देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इटली दौरे के दौरान वहां के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी से मुलाकात की. वहां उनका शानदार तरीके से स्वागत हुआ.

DDMA ने चुने हुए स्थानों पर छठ पूजा की अनुमति दी

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट आॅथरिटी ने आज यह आदेश जारी किया है कि यमुना नदी के किनारे छठ पूजा की अनुमति नहीं होगी, हालांकि कुछ चुने हुए जगहों पर छठ पूजा की अनुमति दी जायेगी.

झारखंड में वीकेंड लाॅकडाउन खत्म

झारखंड में वीकेंड लाॅकडाउन खत्म करने का फैसला लिया है. अब प्रदेश में दुकानें सामान्य रूप से खुलेंगी. हालांकि छठ पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी की गयी है जिसमें कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन जरूरी किया गया है.

मुझे नहीं चाहिए आपसे पैसा

मुझे नहीं चाहिए आपसे पैसा, सीएम केजरीवाल ने कहा, मैं आपको पंजाब की तरक्की में भागीदार बनाने आया हूं.

टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस टीएमसी में शामिल

स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस टीएमसी में शामिल, ममता बनर्जी ने दिलाई सदस्यता

भाजपा का मेगा सदस्यता अभियान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में भाजपा का मेगा सदस्यता अभियान 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' का उद्घाटन किया.

95 साल के निहंग सोहन का निधन

किसान आंदोलन में शामिल 95 साल के निहंग सोहन का निधन.(आजतक न्यूज)

नवाब मलिक ने एनसीबी के कामकाज पर उठाया सवाल

ड्रग मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने आज पीसी की. इसमें उन्होंने एनसीबी के कामकाज पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि, अब पकड़नेवाले तलाश रहे हैं बचने का रास्ता. वहीं, नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी उलझानेवाली बातें करती है. वहीं, नवाब मलिक ने दाढ़ीवाले शख्स को लेकर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि दाढ़ीवाले शख्स का नाम काशिफ खान है. वहीं, समीर वानखेड़े ने किया नवाब मलिक के आरोपों को खारिज, कहा सभी आरोप झूठे.

देश में कोरोना वायरस के 14,348 नये मामले

देश में कोरोना वायरस के 14,348 नये मामले, 805 लोगों की हुई मौत

दिल्ली के रोहिणी में पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़

दिल्ली के रोहिणी में पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश ढेर हो गया है, लेकिन इसमें दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गये हैं.

तीन और वर्षों के लिए रिजर्व बैंक के गवर्नर बने शक्तिकांत दास

सरकार ने शक्तिकांत दास को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में तीन और वर्षों के लिए फिर से नियुक्त किया है.

जी-20 सम्मेलन के लिए आज इटली रवाना होंगे पीएम मोदी

जी-20 सम्मेलन के लिए आज इटली रवाना होंगे पीएम मोदी

यूपी चुनावी को लेकर अमित शाह का आज लखनउ दौरा

उत्तर प्रदेश में चुनावी शंखनाद से पहले बीजेपी की रणनीति और आगामी कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए अमित शाह आज लखनऊ आएंगे. अमित शाह यहां पर पार्टी नेताओं के साथ ताबड़तोड़ बैठक करेंगे. इस दौरान शाह बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत भी करेंगे. पार्टी चुनाव से पहले सदस्यों की संख्या दोगुनी करने के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रही है.

फेसबुक का नाम बदला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) अब नये नाम से जाना जाएगा. दुनिया की सबसे विख्यात सोशल नेनटर्किंग साइट (Social Networking Site) फेसबुक का नाम अब ‘मेटा’ (Meta) हो गया है. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने गुरुवार को इसकी घोषणा कर दी है. कंपनी के सालाना कार्यक्रम में मार्क जुकरबर्ग ने बताया की अब से फेसबुक मेटा के नाम से जाना जाएगा.

झारखंड पंचायत और निकाय चुनाव के लिए गाइडलाइन जारी

राज्य में लंबित पंचायत और नगर निकायों के चुनाव के लिए कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर मानक संचालन प्रक्रिया जारी किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन में चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारियों के अलावा प्रत्याशियों के लिए भी मानक तय किया गया है. चुनाव प्रचार के दौरान केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा़. डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार में पांच व्यक्तियों से अधिक का समूह नहीं होगा.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version