एक ही स्कूल के 14 बच्चे और 3 टीचर्स कोरोना पॉजिटिव, 60 बच्चों का सैंपल कलेक्ट कर स्कूल बंद

Punjab corona Positive News : नवांशहर के सरकारी हाई स्कूल स्लोह के 14 बच्चे और तीन अध्यापक कोरोना पाजिटिव हो गए हैं. ये मामला तब ज्यादा बढ़ गया जब स्कूल की हेड मास्टर की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आ गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2021 7:45 AM

पंजाब के नवांशहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के एक सरकारी हाई स्कूल में 14 स्टूडेंट्स और 3 टीचर्स कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. खतरा इसलिए भी ज्यादा बताया जा रहा है क्योंकि इसी स्कूल में आंगनबाड़ी केंद्र और प्राइमरी स्कूल भी चलाया जाता है. जबकि 1 फरवरी से ही पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों को यहां पढ़ाया जा रहा है. इस खबर के बाद सभी बच्चों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है.

आपको बता दें कि नवांशहर के सरकारी हाई स्कूल स्लोह के 14 बच्चे और तीन अध्यापक कोरोना पाजिटिव हो गए हैं. ये मामला तब ज्यादा बढ़ गया जब स्कूल की हेड मास्टर की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आ गई. इसके बाद ही बाकी लोगों को कोरोना टेस्ट हुआ और इतने लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

तमाम मीडिया सूत्रों के हवाले से खबरों में बताया जा रहा है कि इसी स्कूल में आंगनबाड़ी केंद्र के साथ प्राइमरी स्कूल भी चलाया जा रहा है. मंगलवार को जब सभी बच्चों की कोरोना रिपोर्ट और सैंपल कलेक्शन का काम हो गया तो स्कूल को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. यहां 60 बच्चों और टीचर्स के सैंपल कलेक्ट कर लिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही ये पता चलेगा कि ये मामला कितना बड़ा हो गया है.

कोरोना पॉजिटिव छात्रों और शिक्षकों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम क्वारंटाइन कर दिया है और उनका इलाज शुरू हो गया है.

Next Article

Exit mobile version