Breaking Live: किसान महापंचायत से गुरनाम सिंह चंदूनी की चेतावनी- हमारे धैर्य की परीक्षा न ले सरकार

Breaking Live: जम्मू और कश्मीर के पंपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठेभड़, लश्कर कमांडर उमर मुश्ताक को जवानों ने घेरा. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज. आईएस ने ली अफगानिस्तान की कंधार मस्जिद हमले की जिम्मेदारी. देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 11:20 AM

मुख्य बातें

Breaking Live: जम्मू और कश्मीर के पंपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठेभड़, लश्कर कमांडर उमर मुश्ताक को जवानों ने घेरा. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज. आईएस ने ली अफगानिस्तान की कंधार मस्जिद हमले की जिम्मेदारी. देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

किसान महापंचायत से गुरनाम सिंह चंदूनी की चेतावनी

भारतीय किसान यूनियन (हरियाणा) के प्रमुख गुरनाम सिंह चंदूनी ने रोहतक में आयोजित किसान महापंचायत के मंच से शनिवार को सरकार को चेतावनी दी. कहा कि सहने की एक सीमा होती है. सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा न ले. हम अपने भाईयों-बहनों से कहना चाहते हैं कि हमें हिंसा नहीं करनी है. सरकार के पास अब भी मौका है कि वह इस मुद्दे का समाधान करे.

कर्नाटक में कोरोना के 264 नये केस मिले, 6 की मौत

कर्नाटक में 264 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गयी. 24 घंटे के दौरान 421 लोगों ने कोरोना को मात दी. राज्य में अब तक 37,937 की कोविड19 से मौत हुई है. 9,508 कोरोना संक्रमित लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

जम्मू-कश्मीर में गोलगप्पा बेचने वाले बिहार के युवक की हत्या

जम्मू-कश्मीर के इदगाह इलाके में शनिवार की शाम को बिहार के बांका जिला निवासी एक गोलगप्पा विक्रेता को आतंकवादियों ने गोली मार दी. अरविंद की मौत हो गयी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी है.

श्रीनगर के ईदगाह एरिया में आतंकवादियों ने वेंडर को मार डाला

श्रीनगर के ईदगाह एरिया में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को मार गिराया. उसका नाम अरविंद कुमार बताया गया है. आईजी कश्मीर विजय कुमार ने कहा है कि मृतक प्रवासी वेंडर था.

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के ईदगाह इलाके में फायरिंग

जम्मू-कश्मीर के ओल्ड श्रीनगर सिटी स्थित ईदगाह क्षेत्र में फायरिंग की घटना हुई है. एएनआई ने यह रिपोर्ट दी है.

सिंघु बॉर्डर बर्बरता मामले में अमृतसर से एक और आरोपित गिरफ्तार

सिंघु बॉर्डर पर हुई बर्बरता के मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. इसका नाम नारायण सिंह बताया गया है. नारायण को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने पंजाब के रख देवीदास पुरा स्थित अमरकोट गांव से गिरफ्तार किया गया है.

पंपोर में लश्कर के दो आतंकवादियों जवानों ने मार गिराया

पंपोर मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के जवानों ने लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादियों उमर मुश्ताक खांडेय और शाहिद बसीर को मार गिराया. दोनों कई नागरिकों की हत्या में शामिल थे. नागरिकों की हत्या के बाद सुरक्षा बलों ने आक्रामक अभियान चलाया. नौ जगह मुठभेड़ हुई, जिसमें 13 आतंकवादी मारे गये. कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा है कि सुरक्षा बलों का ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा.

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में तीन प्रस्ताव पास

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शनिवार को तीन प्रस्ताव पास किये गये. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सीडब्ल्यूसी की मीटिंग के बाद कहा कि कांग्रेस ने वर्तमान राजनीतिक स्थिति, महंगाई और किसानों पर हो रहे हमलों पर प्रस्ताव पारित किया.

पूरी कांग्रेस चाहती है राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनें- अंबिका सोनी

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने कहा है कि पूरी पार्टी चाहती है कि राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनें. अब यह उनके ऊपर है कि वह अध्यक्ष की जिम्मेवारी लेते हैं या नहीं. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद अंबिका सोनी ने मीडिया को यह जानकारी दी.

आरोपी निहंग सवरजीत सिंह को 7 दिन की पुलिस रिमांड

सिंघु बार्ड में हत्या के आरोप में गिरफ्तार निहंग सवरजीत सिंह को 7 दिन की पुलिस रिमांड

अध्यक्ष पद का चुनाव सितंबर 2022 में होगा

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जारी, सूत्रों से खबर- अध्यक्ष पद का चुनाव सितंबर 2022 में होगा.

ईडी के सामने पेश नहीं होंगी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 15,981 नए मामले सामने आये

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 15,981 नए मामले सामने आये, 166 लोगों की मौत

रायपुर रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट

रायपुर रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट, सीआरपीएफ के 6 जवान घायल

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज फिर बढ़ोतरी

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज फिर बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में आज डीजल पेट्रोल के दाम में 35 पैसे का इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल 105.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.22 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज कांग्रेस वर्किंग समिति की बैठक होगी. जाहिर है कांग्रेस में मौजूदा दौर में छिड़े घमासान के बीच पार्टी यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बैठक में कांग्रेस लखीमपुर खीरी, किसान आंदोलन, महंगाई और पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा कर सकती है. इसके अलावा बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से संबंध में भी बातचीत हो सकती है.

नहीं थम रहा बांग्लादेश में हिन्दू मंदिरों पर हमला

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडाल में हमले के बाद कट्टरपंथियों ने इस्कॉन टेंपल पर हमला किया है, उपद्रवियों ने मंदिर में तोड़फोड़ की है. वहीं श्रद्धालुओं के साथ मारपीट भी की है. इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं. जाहिर है बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं लगातार हमले हो रहे हैं. नवरात्री के दौरान दुर्गा पूजा पांडालों पर हमले और तोड़फोड़ का सिलसिला शुरू हुआ था वो बदस्तूर जारी है.

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पांच लोगों की डूबने से मौत

प्रदेश के आगरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से दो भाईयों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है आगरा की बसेड़ी पार्वती नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा हुआ. मूर्ति विसर्जन के दौरान दो सगे भाइयों समेत पांच लोग डूब गए. जब तक इन्हें बचाया जाता इनकी मौत हो चुकी थी.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version