Breaking News : जम्मू-कश्मीर के पूर्व एलजी गिरीश चंद्र मुर्मू नये सीएजी नियुक्त

Breaking News : कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. हालांकि भारत में थोडी राहत भरी खबर ये है कि यहां यहां रिकवरी रेट बढा है देश में रिकवरी रेट 67.19 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.09 प्रतिशत है. इधर मुंबई में आफत की बारिश हो रही है. ट्रेन से 55 यात्री रेस्क्यू किए गए हैं. सुशांत सिंह केस में रिया चक्रवर्ती को ईडी ने समन भेजा है. RBI एमपीसी की बैठक आज है जिसके बाद मौद्रिक नीति समीक्षा का ऐलान होगा. देश और दुनिया की हर खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…..

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 3:29 PM

मुख्य बातें

Breaking News : कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. हालांकि भारत में थोडी राहत भरी खबर ये है कि यहां यहां रिकवरी रेट बढा है देश में रिकवरी रेट 67.19 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.09 प्रतिशत है. इधर मुंबई में आफत की बारिश हो रही है. ट्रेन से 55 यात्री रेस्क्यू किए गए हैं. सुशांत सिंह केस में रिया चक्रवर्ती को ईडी ने समन भेजा है. RBI एमपीसी की बैठक आज है जिसके बाद मौद्रिक नीति समीक्षा का ऐलान होगा. देश और दुनिया की हर खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…..

लाइव अपडेट

जम्मू-कश्मीर के पूर्व एलजी गिरीश चंद्र मुर्मू नये सीएजी नियुक्त

जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू को नया सीएजी नियुक्त किया गया है. गिरीश चंद्र मुर्मू 1985 बैच के गुजरात कॉडर के आईएएस ऑफिसर हैं. जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब इन्हें प्रिंसिपल सेक्रेटरी चुना गया था. मुर्मू जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश के पहले लेफ्टिनेंट गवर्नर चुने गए थे.

तेलंगाना के विधायक एस रामलिंग रेड्डी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता और डबका से विधायक एस रामलिंग रेड्डी का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा में परिवर्तनकारी सुधारों पर कॉन्क्लेव' में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन भाषण देंगे.

सुशांत सिंह मौत मामले की जांच के लिए मुंबई में गए जांच अधिकारी बिहार लौटे

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच के लिए मुंबई में गए जांच अधिकारी सहित बिहार पुलिस के चार अधिकारी बिहार लौट आए. मुंबई में पटना (सेंट्रल) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनय तिवारी अभी भी क्वारंटाइन में हैं.

एनएचबी, नाबार्ड द्वारा 10,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी सुविधा मुहैया कराई जाएगी

आरबीआई गवर्नर दास ने कहा कि एनएचबी, नाबार्ड द्वारा 10,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

वास्तविक जीडीपी वृद्धि पहली छमाही में और पूरे वित्त वर्ष में नकारात्मक रहने का अनुमान

आरबीआई गवर्नर दास ने कहा कि आपूर्ति श्रृंखला में बाधायें बरकरार हैं जिससे विभिन्न क्षेत्रों में महंगाई का दबाव बना हुआ है. मौद्रिक नीति समिति का अनुमान है कि मुद्रास्फीति दूसरी तिमाही में ऊंची बनी रहेगी. चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में इसमें नरमी आ सकती है. आगे आरबीआई गवर्नर दास ने कहा कि अप्रैल 2020 से शुरू हुए वित्त वर्ष की पहली छमाही में भारत की अर्थव्यवस्था में संकुचन आने का अनुमान है. वास्तविक जीडीपी वृद्धि पहली छमाही में और पूरे वित्त वर्ष में नकारात्मक रहने का अनुमान है.

Repo Rate में नहीं हुआ बदलाव, EMI कम होने की उम्‍मीदें टूटीं

भारतीय रिजर्व बैंक ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों को यथावत रखा है. गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद कहा कि आरबीआई का रुख उदार बना रहेगा. वैश्विक आर्थिक गतिविधियां कमजोर बनी हुई है, कोविड-19 मामलों में उछाल ने पुनरुद्धार के शुरुआती संकेतों को कमजोर किया है. आरबीआई गवर्नर दास ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों में सुधार की शुरुआत हो गई थी, लेकिन संक्रमण के मामले बढ़ने से लॉकडाउन लगाने को मजबूर होना पड़ा

राजस्थान हाईकोर्ट में बीजेपी नेता मदन दिलावर की याचिका पर सुनवाई शुरू

राजस्थान हाईकोर्ट में बीजेपी नेता मदन दिलावर की याचिका पर सुनवाई शुरू हुई. मदन दिलावर ने बहुजन समाज पार्टी के 6 विधायकों के कांग्रेस में मर्जर के खिलाफ याचिका दायर की ​थी.

हमारे आंतरिक मामलों में चीन के हस्तक्षेप को हम दृढ़ता से खारिज करते हैं : भारत

विदेश मंत्रालय ने यूएनएससी में जम्मू-कश्मीर का मामला उठाने की चीन की कोशिश पर कहा कि हमारे आंतरिक मामलों में चीन के हस्तक्षेप को हम दृढ़ता से खारिज करते हैं.

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 3.0 तीव्रता का भूकंप

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 09:46 बजे 3.0 तीव्रता का भूकंप आया. इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी है.

पटना एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन करने पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा

पटना एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन करने पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि हम अपने महाधिवक्ता से आज राय लेंगे, उसके बाद आज और इंतजार करेंगे. और कल ये तय करेंगे कि क्या करना है. कोर्ट भी जा सकते हैं एक विकल्प वो भी है.

सीएम विजय रूपानी ने अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में आग लगने की घटना पर जांच के आदेश दिए

गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि सीएम विजय रूपानी ने अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में आग लगने की घटना पर जांच के आदेश दिए हैं. संगीता सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) जांच का नेतृत्व करेंगी. मुख्यमंत्री ने 3 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.

अनुग्रह राशि की घोषणा

पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. आग लगने से जो लोग घायल हुए हैं उन लोगों को 50,000 रु. दिया जाएगा.

अहमदाबाद अस्पताल में आग लगने से दुखी, शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि अहमदाबाद अस्पताल में आग लगने की खबर सुनकर दुखी हूं…शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है.

मशहूर लेखिका एवं कार्यकर्ता सादिया देहलवी का निधन

दिल्ली की मशहूर लेखिका एवं कार्यकर्ता सादिया देहलवी का कैंसर से लंबी जंग लड़ने के बाद शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 63 वर्ष की थी.

कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा था

रिपोर्ट के अनुसार आग ICU में लगी और फिर वह फैलती चली गई. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि यहां पर कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

अहमदाबाद के एक अस्पताल में आग, 8 मरीजों की मौत

अहमदाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के उपचार के लिए चिह्नित अस्पताल में आग लगने से आठ मरीजों की मौत हो गयी है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार आग तड़के साढ़े तीन बजे लगी. मरने वाले मरीजों में 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं.

मनोज सिन्हा जम्मू-कश्मीर के नए उपराज्यपाल होंगे

मनोज सिन्हा जम्मू-कश्मीर के नए उपराज्यपाल होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गिरीश चंद्र मुर्मू का इस्तीफा स्वीकार किया.

लेबनान सरकार ने दो हफ्तों के लिए आपातस्थिति की घोषणा की

लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए भीषण विस्फोट के बाद सरकार ने दो सप्ताह के लिए आपातस्थिति की घोषणा की है और इस दौरान सेना को व्यापक अधिकार प्रदान कर दिए गए हैं.

पालघर में पुलिस ने बाढ़ में फंसे 22 लोगों को बचाया

महाराष्ट्र की पालघर ग्रामीण पुलिस ने जिले में भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति के बीच 22 लोगों को सकुशल बचा लिया. इनमें पांच वर्षीय एक बच्ची भी शामिल है जो पेड़ पर चढ़ गई थी और चार घंटे से भी अधिक समय तक वहीं फंसी रही.

दिशा की मौत के मामले में उनके पिता ने मुंबई पुलिस की जांच से संतुष्टि जतायी

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की प्रबंधक रहीं दिशा सालियान के पिता ने बुधवार को मुंबई पुलिस को लिखे पत्र में कहा कि दिशा की मौत के मामले में परिवार को किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं है और वे मुंबई पुलिस द्वारा की गई जांच से ''पूरी तरह संतुष्ट'' हैं.

पाकिस्तान में रैली में ग्रेनेड हमले में 40 लोग घायल

पाकिस्तान के कराची शहर में एक कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी की रैली में ग्रेनेड हमले में कम से कम 40 लोग घायल हो गए. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रक पर उस वक्त हथगोला फेंका जब ट्रक कराची के गुलशन-ए-इकबाल क्षेत्र से गुजर रहा था और यह जमात-ए-इस्लामी रैली का मुख्य आकर्षण था.

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से भारी बारिश के बाद मुंबई और आसपास के इलाकों में व्याप्त स्थिति के बारे में बात की. इस दौरान पीएम ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी.

रोहतक में भूकंप

हरियाणा के रोहतक में रात डेढ़ बजे 2.9 तीव्रता के भूकंप महसूस किये गये.

उप-राज्यपाल जीसी मुर्मू ने दिया इस्तीफा

जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल जीसी मुर्मू ने इस्तीफा दिया.

कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के दूसरे चरण की शुरुआत

जीडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के दूसरे चरण की आज से शुरुआत होगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version