लाइव अपडेट
अभिनेता अक्षय कुमार ने जताया शोक
केरल विमान दुर्घटना पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि, कोझिकोड में विमान हादसा सुनकर बहुत दुःख हुआ.उन्होंने हादसे में जान गंवानेवालों और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
Tweet
केरल के राज्यपाल ने किया ट्वीट, जताया दुख
केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस की पीड़ादायक विमान दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुःख हुआ। केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान से बात कर स्थिति के बारे में जानकारी ली. मेरी संवेदना दुर्घटना प्रभावित यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और उनके परिवारों के साथ है.
Tweet
झारखंड के मुख्यमंत्री ने केरल विमान हादसे पर दुख व्यक्त किया
झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने केरला के कोझिकोड में हुए विमान दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा मेरी गहरी संवेदना पीड़ित परिजनों के प्रति है, उन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोया है. मैं हादसे में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. भगवान संकट की इस घड़ी में सभी को शक्ति दें.
Tweet
निर्माला सीतारमन ने किया ट्वीट, व्यक्त की संवेदना
वित्त मंत्री निर्माला सीतारमन ने ट्वीट कर केरल विमान हादसे पर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने लिखा है कोझीकोड में विमान हादसे के बारे में पता चला। विमान में सवार लोगों के लिए आहत हूं.
Tweet
एनडीआरएफ की टीम कोझिकोड के लिए रवाना
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. राहत एंव बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम कोझिकोड के लिए रवाना हो चुकी है. एनडीआरएफ के जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है. मलप्पुरम और वायनाड से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है.
एयर इंडिया विमान हादसे पर रवि किशन ने किया ट्वीट, जताई गहरी संवेदना
अभिनेता और नेता रवि किशन ने ट्वीट कर केरल के कोझिकोड में आज हुए विमान हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से लिखा है कोझीकोड में रनवे पर एयर इंडिया विमान हादसा दुखद है. उन्होंने भगवान शिव से प्रार्थना करते हुए लिखा है कि हे शिव सबका भला करो.
Tweet
पीएम मोदी का एयर इंडिया विमान हादसे पर ट्वीट, कही ये बात
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयर इंडिया विमान हादसे पर ट्वीट करके संवेदना प्रकट की है. उन्होंने लिखा है कोझीकोड में हुए विमान हादसे से आहत हुं. मेरी संवेदना उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया.
Tweet
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एयर इंडिया विमान हादसे पर जताया दुख
मास्टर ब्लास्टर के रूप में विख्यात क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एयर इंडिया विमान हादसे पर दुख जताया है. ट्वीट करके उन्होंने संवेदना प्रकट करते हुए लिखा है वे इस विमान हादसे के काफी आहत हैं, उनकी संवेदना इस दुखद दुर्घटना में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति है.
Tweet
हेल्पलाइन नंबर जारी
सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने बताया कि हमारे कर्मी बचाव कार्य में सहायता कर रहे हैं. हमारे पास अभी तक हताहतों की संख्या नहीं है लेकिन हमारे कर्मी विमान में सवार यात्रियों को निकालने में मदद कर रहे हैं. वहीं हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर (0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575) भी जारी किए गए हैं.
अभिनेत्री दिशा पटानी ने विमान हादसे पर किया शोक व्यक्त
एमएस धौनी, बागी 2 और मलंग जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री दिशा पटानी ने ट्वीट करके एयर इंडिया विमान हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है कोझीकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर एयरइंडिया विमान का क्रैश होना दुखद है, इससे गहरा झटका लगा है.
Tweet
बचाव कार्य जारी
हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंच गई हैं. फायर ब्रिगेड और ऐम्बुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, इस फ्लाइट की उड़ान संख्या IX1344 है. यह प्लेन दुबई से शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था. प्लेन में सवार कुल 191 लोगों में 174 वयस्क यात्री, 10 नवजात, दो पायलट और पांच क्रू मेंबर शामिल थे.
अमित शाह ने किया ट्वीट, एनडीआरएफ की टीम को दिया निर्देश
भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके एयर इंडिया विमान हादसे पर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने एनडीआरएफ की टीम को निर्देश दिया है कि घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरु करें
Tweet
एयर इंडिया की फ्लाइट कोझिकोड में दुर्घटनाग्रस्त हो गई
दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया का विमान केरल के कोझिकोड इंटरैनशल एयरपोर्ट (कारीपुर एयरपोर्ट) के पास क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक, यह विमान रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा और दुर्घटना का शिकार हो गया। प्लेन उड़ा रहे पायलट की मौत हो गई है।