Breaking News : कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र ने हाई लेवल हेल्थ टीम को महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ भेजा

Breaking News : कोरोना का संक्रमण देश में लगातार फैलता जा रहा है. महाराष्‍ट्र के बाद दिल्ली यूपी बिहार झारखंड (Coronavirus in Maharashtra, Delhi,Bihar,Jharkhand,UP,MP,Bengal) में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.देश में पहली बार एक लाख से ज्यादा कोरोना केस सामने आये हैं. इधर बंगाल चुनाव(West Bengal Vidhan Sabha Elections 2021) को लेकर सरगर्मी तेज हैं. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों (Bijapur Naxalites Encounter) के बीच हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए. देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 2:06 PM

मुख्य बातें

Breaking News : कोरोना का संक्रमण देश में लगातार फैलता जा रहा है. महाराष्‍ट्र के बाद दिल्ली यूपी बिहार झारखंड (Coronavirus in Maharashtra, Delhi,Bihar,Jharkhand,UP,MP,Bengal) में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.देश में पहली बार एक लाख से ज्यादा कोरोना केस सामने आये हैं. इधर बंगाल चुनाव(West Bengal Vidhan Sabha Elections 2021) को लेकर सरगर्मी तेज हैं. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों (Bijapur Naxalites Encounter) के बीच हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए. देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र ने हाई लेवल हेल्थ टीम को महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ भेजा

कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र ने हाई लेवल हेल्थ टीम को महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ भेजा

सिक्किम-नेपाल बॉडर पर था भूकंप का केंद्र

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का केंद्र सिक्किम-नेपाल बॉर्डर पर था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गयी है. भूकंप रात आठ बजकर 49 मिनट पर आया.

बिहार, झारखंड सहित पश्चिम बंगाल में भूकंप के झटके

बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक असम में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. बिहार की राजधानी पटना और झारखंड की राजधानी रांची में कुछ सेकंड के लिए भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये हैं. कहीं से भी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अनिल देशमुख का इस्तीफा स्वीकार किया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अनिल देशमुख का इस्तीफा स्वीकार किया

देश में आठ करोड़ लोगों को लगा कोरोना का वैक्सीन

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है कि देश में आठ करोड़ लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया जा चुका है.

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी, कुल 78 फीसदी विद्यार्थी पास

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी, कुल 78 फीसदी विद्यार्थी पास

अनिल देशमुख ने उद्धव ठाकरे को इस्तीफा सौंपा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अनिल देशमुख ने मुख्यमंत्री अनिल देशमुख को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. यह खबर सूत्रों के हवाले से आ रही है.

नक्सल के खिलाफ लड़ाई अब निर्णायक चरण में और हमारी जीत निश्चित है. यह बात गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ में कही. उन्होंने कहा कि नक्सली हमले में जान गंवाने वाले जवानों को मैं सभी की ओर से श्रद्धांजलि देता हूं उनका ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. आज हमने इस मसले पर बैठक की. मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि लड़ाई रुकेगी नहीं बल्कि और गति के साथ आगे बढ़ेगी.

याचिकाकर्ता डॉ. जयश्री पाटिल ने कहा

बॉम्बे हाईकोर्ट के द्वारा दिये गये आदेश के बाद याचिकाकर्ता डॉ. जयश्री पाटिल ने कहा कि कोर्ट ने सीबीआई को 15 दिनों के भीतर प्रारंभिक जांच करने और कोई भी संज्ञेय अपराध पाए जाने पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है.

अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की 15 दिनों के अंदर प्रारंभिक जांच शुरू करे सीबीआई : बॉम्बे हाई कोर्ट

डॉ. जयश्री पाटिल की याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने सीबीआई को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की 15 दिनों के अंदर प्रारंभिक जांच शुरू करने का आदेश दिया है.

नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी

जगदलपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शहीद जवानों श्रद्धांजलि देने का काम किया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंच चुके हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें रिसीव किया.

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले वाली जगह का दौरा करेंगे शाह, घायल जवानों से करेंगे मुलाकात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में उस स्थान का सोमवार को दौरा करेंगे, जहां नक्सलियों के हमले में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये थे. मंत्री इसके बाद शनिवार की घटना के बाद उपजे सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह घायल सुरक्षा कर्मियों से अस्पताल में मुलाकात करेंगे। हमले में 30 जवान घायल हुए हैं.

सात अप्रैल को शाम सात बजे मोदी करेंगे परीक्षा पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात अप्रैल को शाम सात बजे ‘‘परीक्षा पे चर्चा'' कार्यक्रम के तहत छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक नए अवतार में, हमारे बहादुर परीक्षा देने वाले योद्धाओं, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ विभिभन्न विषयों पर कई मजेदार सवाल और यादगार चर्चा. सात अप्रैल को शाम सात बजे देखिए ‘परीक्षा पे चर्चा.

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 762 अंक टूटा

शेयर बाजार में आज भारी गिरावट दर्ज की गई है. सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स 762 अंक टूट गया.

अभिनेता एजाज खान कोरोना से संक्रमित

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जानकारी दी है कि अभिनेता एजाज खान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. आपको बता दें कि ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया है. अब उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. इस जांच में शामिल अधिकारियों को भी कोरोना का टेस्ट करवाना होगा.

पिछले 24 घंटे में भारत में 1,03,558 नए कोरोना के मामले, 478 मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 1,03,558 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं जबकि 478 मौतें हुई हैं.

मुख्तार अंसारी को लाने बांदा से रोपड़ पुलिस टीम रवाना

मुख्तार अंसारी को लाने बांदा से रोपड़ पुलिस टीम रवाना हो चुकी है. टीम के साथ 1 बटालियन PAC भी साथ है.

मुख्तार अंसारी को पंजाब से लाने के लिए यूपी पुलिस की 30 लोगों की टीम होगी रवाना

मुख्तार अंसारी को पंजाब से लाने के लिए यूपी पुलिस की 30 लोगों की टीम आज रवाना की जाएगी.

बिहार बोर्ड दसवीं के नतीजे आज किए जाएंगे घोषित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि बीएसईबी ने बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 के रिजल्ट का ऐलान कर दिया. समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर,ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 के परीक्षाफल की घोषणा विजय कुमार चौधरी, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग द्वारा आज दिनांक 05.04.2021 को अपराह्न 03:30 बजे किया जाएगा.

देश में पहली बार एक लाख से ज्यादा केस आए सामने

देश में पहली बार एक लाख से ज्यादा कोरोना केस सामने आये हैं. अंग्रजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,03,844 नये केस सामने आये हैं. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

FCI के दफ्तरों का आज घेराव

किसान आज FCI के दफ्तरों का आज घेराव करेंगे. किसान एफसीआई बचाओ दिवस मनाएंगे.

हाई लेवल मीटिंग

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए. इस घटना के बाद दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को हाई लेवल बैठक ली, जिसमें नक्सलियों पर बड़े एक्शन का खाका बनाया गया. इधर बीजापुर नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ पुलिस आज गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी.

छत्तीसगढ़ में संक्रमण के 5250 नए मामले

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 5250 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,69,046 हो गई है. राज्य में रविवार को 42 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में संक्रमण से 36 मरीजों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आज संक्रमण के 5250 मामले सामने आए हैं.

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के चार हजार से अधिक नये मामले

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में चार हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, वहीं संक्रमण से 31 लोगों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 57,074 नए मामले

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 57,074 नए मामले सामने आए, जो किसी एक दिन में राज्य में सर्वाधिक संख्या है. वहीं, 222 और मरीजों की महमारी से मौत हो गई.

टीएमसी समर्थकों पर हमला करने, लूटपाट करने को लेकर भाजपा के पांच कार्यकर्ता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के पूरब बर्धमान जिले में भाजपा के पांच समर्थकों को तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यालय में कथित तौर पर तोड़फोड़ करने और उसके सदस्यों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

भारत में कोविड-19 के मामलों का तेजी से बढ़ना जारी; प्रधानमंत्री ने स्थिति की समीक्षा की

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का तेज गति से बढ़ना जारी है और रविवार को संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए, जो 19 सितंबर के बाद सबसे अधिक दैनिक वृद्धि है. वहीं, केंद्र सरकार ने इसके लिए कोविड-19 नियमों के अनुपालन और महामारी के प्रसार की रोकथाम के उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन की कमी को जिम्मेदार ठहराया है.

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,178 नए मामले

मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,178 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,06851 हो गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,040 हो गयी है.

इस साल पहली बार 4000 से अधिक नए मामले

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 4,033 नए मामले आए, जो इस वर्ष की सर्वाधिक दैनिक वृद्धि है, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 4.64 प्रतिशत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. बीमारी के कारण 21 और मरीजों की मौत हो गई, जो एक जनवरी के बाद से मौतों का सबसे अधिक आंकड़ा है.

Next Article

Exit mobile version