Breaking News : रेसलर विनेश फोगट ने देश के लिए जीता सोना

Breaking News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' के जरिये देश को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज चेन्नई में जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मिशन 2022 को लेकर दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंच रहे हैं. किसान आंदोलन को समर्थन दे रही आम आदमी पार्टी के मुखिया आज उत्तर प्रदेश के मेरठ में किसान महापंचायत में शामिल होंगे. पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में लेफ्ट और कांग्रेस की आज संयुक्त रैली है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन आज श्रीहरिकोटा में पीएसएलएवी-सी51/ अमेजोनिया-1 मिशन लॉन्च करेगा. पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बौछारें गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. आगामी 24 घंटों तक देश के अधिकतर शहरों में दिन-रात के तापमान सामान्य से ऊपर रहेंगे. ऐसे ही ताजा खबरों के लिए बने रहिए https://www.prabhatkhabar.com/ के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 2:33 PM

मुख्य बातें

Breaking News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ के जरिये देश को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज चेन्नई में जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मिशन 2022 को लेकर दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंच रहे हैं. किसान आंदोलन को समर्थन दे रही आम आदमी पार्टी के मुखिया आज उत्तर प्रदेश के मेरठ में किसान महापंचायत में शामिल होंगे. पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में लेफ्ट और कांग्रेस की आज संयुक्त रैली है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन आज श्रीहरिकोटा में पीएसएलएवी-सी51/ अमेजोनिया-1 मिशन लॉन्च करेगा. पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बौछारें गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. आगामी 24 घंटों तक देश के अधिकतर शहरों में दिन-रात के तापमान सामान्य से ऊपर रहेंगे. ऐसे ही ताजा खबरों के लिए बने रहिए https://www.prabhatkhabar.com/ के साथ…

लाइव अपडेट

रेसलर विनेश फोगट ने देश के लिए जीता सोना

रेसलर विनेश फोगट ने देश के लिए जीता सोना

जम्मू-कश्मीर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं, केंद्र से तीन-चार गुना ज्यादा पैसा मिलना चाहिए : गुलाम नबी आजाद

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि हमें पहले जम्मू-कश्मीर की आर्थिक स्थिति ठीक करनी होगी. विकास के काम को तीन गुना करना होगा. दिल्ली से 3-4 गुना ज्यादा पैसा मिलना चाहिए. हमारे वक्त में बजट कम होता था, लेकिन हम अलग-अलग चीजों में पैसे लेते थे. आज काम दिखाई नहीं दे रहा है और उद्योग बंद हैं.

नरेंद्र मोदी ने पुडुचेरी में भेजी 115 योजनाएं, राज्य सरकार के मन में डर था कि योजनाएं लोकप्रिय होंगी, तो उनकी नींव खत्म हो जायेगी

गृह मंत्री अमित शाह ने पुडुचेरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने 115 से ज्यादा योजनाओं को यहां भेजकर पुडुचेरी के सर्वांगीण विकास के लिए कदम आगे बढ़ाये. मगर यहां एक सरकार थी, जो छोटी राजनीति करना चाहती थी, इनके मन में डर था कि अगर पुडुचेरी में ये योजनाएं लोकप्रिय होती हैं ,तो उनकी नींव खत्म हो जायेगी.

हम सत्ता में आयेंगे तो गरीबों को देंगे छात्रवृत्ति, महिलाओं की शिक्षा तक बढ़ायेंगे पहुंच : राहुल गांधी

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में शिक्षकों से संवाद करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि समाज महिलाओं को सम्मान और उनका सशक्तिकरण किये बिना सफल नहीं हो सकता. शिक्षा सिर्फ अमीरों के लिए नहीं सभी के लिए होनी चाहिए. हम सत्ता में आयेंगे, तो गरीबों को छात्रवृत्ति देंगे और महिलाओं की शिक्षा तक पहुंच बढ़ायेंगे.

इसरो ने पीएसएलवी-सी 51 के जरिये एमेजोनिया-1 और 18 अन्‍य उपग्रहों को श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया

आंध्र प्रदेश: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) ने श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी-सी 51 के जरिये एमेजोनिया-वन और 18 अन्‍य उपग्रहों को लॉन्च किया.

मेरठ में किसान महापंचायत में शामिल होंगे अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज किसान महापंचायत करेंगे. 'आप' के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया, ''किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए 'आप' ने किसान महापंचायत का आयोजन किया है. इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सांसद संजय सिंह और सांसद भगवंत मान शामिल होंगे.''

दिल्ली नगर निगम की पांच सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

दिल्ली में नगर निगम की पांच सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम से राष्ट्र को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने मन की बात कार्यक्रम से राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version