16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: छह सालों से संस्थाओं पर व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा हमला, भारत में मर गया है लोकतंत्र : राहुल गांधी

Breaking News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहले 'भारत खिलौना मेला' का उदघाटन करेंगे. कांग्रेस के जी-23 गुट की आज जम्मू में बैठक होगी. वहीं, तीन दिनों तक पेट्रोल-डीजल के मूल्य स्थिर रहने के बाद आज फिर बढ़ोतरी की गयी है. उत्तर प्रदेश के बागपत में राजा सलक्षणपाल तोमर के जन्म जयंती समारोह में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत, राष्ट्रीय लोकदल के नेता अजित सिंह शामिल होंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज वाराणसी में रविदास मंदिर में पूजा करेंगी. अभिनेता ऋतिक रोशन को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज मामले में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गोद लिये बेटे की शादी में शामिल होंगे. यूपी के मुख्‍यमंत्री रहने के दौरान उन्‍होंने सैदपुर नगर पंचायत के गांधीनगर के दलित बालक वृजेंद्र राम को गोद लिया था.

लाइव अपडेट

छह सालों से संस्थाओं पर व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा हमला, भारत में मर गया है लोकतंत्र : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि संस्थाओं के बीच संतुलन बिगड़ता है, तो राष्ट्र अशांत होता है. पिछले छह सालों से सभी संस्थाओं पर व्यवस्थित तरीके से हमला किया जा रहा है. दुख है कि भारत में लोकतंत्र मर गया है, क्योंकि एक संस्था RSS हमारे देश के संस्थागत संतुलन को बिगाड़ और बर्बाद कर रही है.

PM मोदी ने किया भारत खिलौना मेला-2021 का उद्घाटन, कहा- विदेश से सिर्फ खिलौने नहीं आये, विचार प्रवाह हमारे घर में घुस गये हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये भारत खिलौना मेला 2021 का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि ये केवल एक व्यापारिक और आर्थिक कार्यक्रम नहीं है, ये देश की सदियों पुरानी खेल और उल्लास की संस्कृति को मजबूत करने की एक कड़ी है. सिंधुघाटी सभ्यता, मोहनजोदाड़ो और हड़प्पा के दौर के खिलौनों पर पूरी दुनिया ने रिसर्च की है. प्राचीन काल में दुनिया के यात्री जब भारत आते थे, तो भारत में खेलों को सीखते भी थे और अपने साथ लेकर भी जाते थे. भारतीय खेल और खिलौनों की ये खूबी रही है कि उनमें ज्ञान होता है, विज्ञान भी होता है, मनोरंजन होता है और मनोविज्ञान भी होता है. नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्ले-आधारित और गतिविधि-आधारित शिक्षा को बड़े पैमाने पर शामिल किया गया है. देश में 85% खिलौने विदेशों से मंगाये जाते हैं, पिछले सात दशकों में भारतीय कारीगरों और भारतीय विरासत की जो उपेक्षा हुई है, उसका परिणाम ये है कि भारत के बाजार से लेकर परिवार तक में विदेशी खिलौने भर गये हैं. सिर्फ खिलौना नहीं आया है, एक विचार प्रवाह हमारे घर में घुस गया है.

प्रयागराज में माघ पूर्णिमा पर संगम स्नान करनेवाले श्रद्धालुओं पर की गयी हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश

प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के दिन संगम तट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर जिला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की.

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते से खुश हैं जम्मू और कश्मीर के राजौरी के लोग

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते के लिए लोग भारत और पाकिस्तान सरकार को शुक्रिया कर रहे हैं. राजौरी के एक गांव के सरपंच ने कहा है कि ''प्रधानमंत्री मोदी और इमरान खान का शुक्रिया. पहले हम लोगों की जिंदगी खतरे में थी और हमारा बहुत नुकसान हुआ है. आज लोगों में खुशी की लहर है. आज हमें शांति से जीने का हक मिल गया है. बॉर्डर पर दो दिन से कोई फायरिंग नहीं हुई है. लोग खुलकर अपना काम कर रहे हैं.''

पीसीआर वाहन में तैनात एएसआई की गोली लगने से मौत

दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस के एक एएसआई की शनिवार की सुबह पीसीआर वाहन में सीने में गोली लगने से मौत हो गयी. आगे की जांच जारी है. एएसआई जखीरा फ्लाईओवर के पास ड्यूटी पर था.

दिल्ली के प्रताप नगर की एक फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

दिल्ली के प्रताप नगर इलाके में शनिवार तड़के एक फैक्टरी में आग लग गयी. दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने की सूचना तड़के करीब तीन बजकर 47 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की 18 गाड़ियों को रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि आग बुझाने का काम अभी चल रहा है और आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

तीन दिनों बाद फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के मूल्य, पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर दिल्ली में हुआ महंगा

तीन दिनों तक पेट्रोल-डीजल के मूल्य स्थिर रहने के बाद आज फिर बढ़ोतरी की गयी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के मूल्य में 24 पैसे प्रति लीटर और डीजल के मूल्य में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है. अब दिल्ली में पेट्रोल का दाम 91.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 81.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मालूम हो कि 22 फरवरी को पेट्रोल का मूल्य 90.58 रुपये प्रति लीटर था. इसमें 35 पैसे की बढ़ोतरी की गयी थी. इसके बाद 23 फरवरी को पेट्रोल का मूल्य 91.93 रुपये प्रति लीटर हो गया था. वहीं, 22 फरवरी को डीजल का मूल्य 80.87 था. इसमें भी 35 पैसे की बढ़ोतरी की गयी थी. इसके बाद 23 फरवरी को डीजल का मूल्य 81.32 रुपये प्रति लीटर हो गया था. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें