23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉंन्फ्रेंस में कहा- निकिता, शांतनु और जैकब ने टूलकिट बनाया

Breaking News: आज से देश में टू-व्हीलर को छोड़ कर सभी वाहनों में फास्टैग लगाना अनिवार्य हो गया है. इलाहाबाद बैंक में आज से शाखाओं के आईएफएससी कोड बदल जायेंगे. पुराने कोड पर पैसे अब ट्रांसफर नहीं हो पायेंगे. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी के मेरठ के कैली गांव और चांदपुर में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगी. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के खिलाफ चिकित्सक से भौतिक परामर्श के बिना भाई को दवा देने के दर्ज मामले में आज बॉम्बे हाई कोर्ट फैसला सुना सकती है. फिल्म रहना है तेरे दिल में फेम अभिनेत्री दीया मिर्जा आज अपने ब्वॉयफ्रेंड वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. हिमाचल में आज से छठी से लेकर 12वीं तक के स्कूल और यूपी में कॉलेज और शिक्षण संस्थान आज से खुल जायेंगे. आज से नयी दिल्ली से वाराणसी जानेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस 31 मार्च तक तेजस रेक के साथ चलायी जायेगी. ऐसी ही खबरों की ताजा अपडेट के लिए देखते रहें https://www.prabhatkhabar.com/

लाइव अपडेट

दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉंन्फ्रेंस में कहा- निकिता, शांतनु और जैकब ने टूलकिट बनाया

दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉंन्फ्रेंस में कहा कि निकिता, शांतनु और जैकब ने टूलकिट बनाया था. दिशा ने व्हाट्‌सग्रुप बनाकर इसे शेयर किया. चार फरवरी को टूलकिट बनाया गया था.

गिरफ्तार पत्रकार कप्पन को सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त जमानत 

सुप्रीम कोर्ट ने हाथरस जाने के दौरान गिरफ्तार किये गये पत्रकार सिद्दीक कप्पन को अपनी बीमार मां से मिलने केरल जाने के लिए पांच दिन की जमानत दी. शीर्ष अदालत ने कहा कि सिद्दीक कप्पन अपनी केरल यात्रा के दौरान कोई साक्षात्कार नहीं देंगे और ना ही सोशल मीडिया पर कुछ कहेंगे.

गुजरात के मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में कराया गया भर्ती

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कोरोना वायरस पॉजिटिव आये हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सेंसेक्स में प्रीवियस क्लोजिंग के मुकाबले 566.44 अंकों की उछाल, 52110 के पार हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 15314 के पार पहुंचा

सोमवार को सेंसेक्स प्रीवियस क्लोजिंग 51544.30 के आंकड़े 363.45 अंक की उछाल के साथ 51907.75 अंक पर खुला. इसके बाद देखते-ही-देखते सेंसेक्स प्रीवियस क्लोजिंग के मुकाबले 566.44 अंकों की बढ़त बनाते हुए 52,110.74 के आंकड़े पर पहुंच गया. हालांकि, इस दौरान 51,886 के न्यूनतम स्तर तक भी सेंसेक्ट पहुंचा. निफ्टी भी 15270.30 अंक पर खुला इसके बाद 15314.30 के उच्च स्तर तक चला गया. हालांकि, इस दौरान 15243.40 के न्यूनतम स्तर तक भी निफ्टी ने गोता लगाया था.

महाराष्ट्र के जलगांव में वाहन पलटने से 15 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक ट्रक के पलटने से 16 मजदूरों की मौत हो गयी. पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक जिले के अभोदा, केर्हाला और रावेर के निवासी थे. किंगों गांव में आधी रात के बाद एक मंदिर के पास पपीते से लदे ट्रक के पलटने से इन मजदूरों की मौत हो गयी. ये लोग ट्रक में ही सवार थे. उन्होंने बताया कि पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिनका एक ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वैलेंटाइन डे पर दंतेवाड़ा पुलिस ने आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सलियों की करायी शादी

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा पुलिस ने वेलेंटाइन डे पर आत्मसमर्पण करनेवाले 15 नक्सलियों के लिए एक विवाह समारोह आयोजित किया. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि, ''ये सभी पिछले छह महीनों से हथियार डाल रहे थे. शादी उनके परिवारों की मौजूदगी में की जा रही है.''

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें