26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: सीधी बस हादसा : PM मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की सहायता राशि की मंजूरी दी

Breaking News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुनियादी ढांचा क्षेत्र में केंद्रीय बजट 2021-22 को लेकर रोडमैप पर परामर्श के लिए वेबिनार को संबोधित करेंगे. गृहमंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश के एक लाख हितग्राहियों को घर की सौगात देंगे. आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की आज होनेवाली बैठक में वित्त मंत्री भाग लेंगी. उत्तर प्रदेश में आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है. टूलकिट मामले में शांतनु मुलुक की अग्रिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है. किसान आज देश भर में सर छोटूराम की जयंती पर एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे. रेलटेल का आईपीओ आज खुल रहा है. यह 18 फरवरी को बंद होगा. कोलकाता के हुबली से मुंबई के बीच आज से एयर इंडिया उड़ान सेवा शुरू कर रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना गाइडलाइन के साथ आज से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल जायेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत मजबूत स्थिति में है. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 53 रन बना लिये हैं. जीत के लिए अब भी 429 रनों की जरूरत है. ऐसे ही ताजा खबरों के लिए बने रहिए https://www.prabhatkhabar.com/ के साथ...

लाइव अपडेट

सीधी बस हादसा : PM मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की सहायता राशि की मंजूरी दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मध्य प्रदेश की सीधी में हुई बस दुर्घटना में मरनेवालों के परिजनों को दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी.

पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील क्षेत्र के तट पर करीब दस महीनों तक तैनात रहने के बाद पीछे हट रहे दोनों देशों के सैनिक और टैंक

पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील क्षेत्र के तट पर करीब दस महीने तक तैनात रहने के बाद भारत और चीन के सैनिक और टैंक डिसइंगेज हो रहे हैं। (वीडियो सोर्स: नॉर्दन कमांड, भारतीय सेना)

मध्य प्रदेश बस हादसे में 35 शव बरामद किये गये

मध्य प्रदेश: सीधी में उस स्थल से अब तक कुल 35 शव बरामद किये गये, जहां लगभग 54 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस आज नहर में गिर गयी. सात लोगों को बचाया गया. तलाशी अभियान चल रहा है. वहीं, सिधी के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार चौधरी ने कहा है िक 39 लोगों के शव बरामद किये गये हैं.

चेन्नई टेस्ट : भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 317 रनों से हराया, चार मैचों की शृंखला 1-1 से बराबर

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराया है. चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गयी है. मालूम हो कि चेन्नई में ही पहला मैच हुआ था. पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता था. अब तीसरा टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जायेगा.

मध्य प्रदेश के सीधी से सतना जा रही एक बस नहर में गिरी, 30 शव बरामद, सात यात्रियों को बचाया गया

मध्य प्रदेश के सीधी से सतना जा रही एक बस नहर में गिरी. बस में करीब 54 यात्री सवार थे. सात यात्रियों को बचाया गया है, बाकी यात्रियों की तलाश की जा रही है. मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि इस दुखद घटना ने पूरे मध्य प्रदेश के दिल और दिमाग को झकझोर कर रख दिया है. हम सीधी जा रहे हैं. मैंने संबंधित अधिकारियों से अभी बात की तो पता चला है कि लगभग 30 शव वहां मिल चुके हैं.

दिशा रवि की गिरफ्तारी पर बोले दिल्ली पुलिस कमिश्नर, 22 साल और 50 साल की उम्र में कोई अंतर नहीं करता कानून

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि दिशा रवि की गिरफ्तारी कानून और प्रक्रियाओं का पालन करते हुए हुई है. कानून 22 साल और 50 साल की उम्र में कोई अंतर नहीं करता. कोर्ट ने गिरफ्तारी को सही मानते हुए पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा. जो लोग कहते हैं कि गिरफ्तारी में कोई कमी है, ये बिल्कुल मिथ्या है.

प्रधानमंत्री ने महाराजा सुहेलदेव स्मारक का किया शिलान्यास, कहा-आनेवाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा स्मारक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये महाराजा सुहेलदेव स्मारक और चित्तौरा झील के विकास कार्य की आधारशिला रखी. साथ ही प्रधानमंत्री ने महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बहराइच का भी लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि आज मुझे बहराइच में महाराजा सुहेलदेव जी के भव्य स्मारक के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है. ये आधुनिक और भव्य स्मारक, ऐतिहासिक चित्तौरा झील का विकास, बहराइच पर महाराजा सुहेलदेव के आशीर्वाद को बढ़ायेगा और आनेवाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा.

रामलला पहनेंगे खादी के वस्त्र, पूरे सप्ताह के लिए तैयार की गयी है पोशाक 

उत्तर प्रदेश के खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के सहयोग से फैशन डिजाइनर द्वारा रामलला के लिए खादी के कपड़े का निर्माण किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रामलला के कपड़े सोमवार को सौंपे गये. फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने कहा है कि ''मैं रामलला के लिए कपड़े तैयार करने के लिए भाग्यशाली हूं. मैंने इसे मुख्यमंत्री को सौंप दिया। इसे बसंत पंचमी पर रामलला को भेंट किया जायेगा। यह खादी से बना है. हमने पूरे एक सप्ताह के लिए अलमारी तैयार की है. हम लोगों में खादी के बारे में जागरूकता पैदा करना चाहते थे.

गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा और राजकोट मेंफरवरी अंत तक बढ़ी रात्रिकालीन कर्फ्यू

गुजरात सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामलों को कम करने के लिए सूबे के अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा और राजकोट में रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि फरवरी माह के अंत तक बढ़ा दी है.

तपोवन सुरंग से मिले और 11 शव, कुल 58 शव बरामद, 146 अब भी लापता

उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में तपोवन सुरंग से 11 शव बरामद किये गये हैं. अब तक कुल 58 शवों की बरामदगी हो चुकी है. वहीं, 146 और लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है.

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भिड़े कई वाहन, पांच लोगों की मौत

महाराष्ट्र में सोमवार की रात खोपोली के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर कई वाहनों के बीच टक्कर में पांच की मौत हो गयी. इस हादसे में कम-से-कम पांच घायल हो गये. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

राम मंदिर निर्माण में धन नहीं देनेवालों का नाम लिख रहे स्वयंसेवक, संघ वही कर रहा, जो जर्मनी में नाजियों ने किया था : कुमारस्वामी

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि ''राम मंदिर निर्माण के लिए धन इकट्ठा करनेवाले स्वयंसेवक उन परिवारों का नाम लिखते हैं, जो दान नहीं करते हैं. मुझे नहीं पता कि वे घरों को चिह्नित क्यों कर रहे हैं. आरएसएस वही कर रहा है, जो जर्मनी में नाजियों ने किया था.''

दिल्ली में बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमतें, पेट्रोल 30 पैसे और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर की हुई बढ़ोतरी

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ीं. मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 30 पैसे बढ़ कर 89.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 35 पैसे बढ़ कर 79.70 रुपये प्रति लीटर हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें