Breaking News: लॉकडाउन उल्लंघन के सारे केस वापस लेगी यूपी सरकार

Breaking News: नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज वह अजमेर जिले के किशनगढ़ जायेंगे. किसान आंदोलन के बीच वह किशनगढ़ में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. तजाकिस्तान में रिएक्टर स्केल पर 6.3 की तीव्रता का भूकंप आने से दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में झटके महसूस किये गये. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज देने की शुरुआत आज से की जायेगी. दिल्ली में आज से आम जनता के लिए राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन खुल जायेगा. सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में आज चुनाव आयोग की टीम केरल पहुंचेगी. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज होनेवाली कैबिनेट की बैठक में स्कूलों को खोलने को लेकर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. ऐसी ही खबरों की ताजा अपडेट जानने के लिए देखते रहें https://www.prabhatkhabar.com/

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 3:58 PM

मुख्य बातें

Breaking News: नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज वह अजमेर जिले के किशनगढ़ जायेंगे. किसान आंदोलन के बीच वह किशनगढ़ में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. तजाकिस्तान में रिएक्टर स्केल पर 6.3 की तीव्रता का भूकंप आने से दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में झटके महसूस किये गये. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज देने की शुरुआत आज से की जायेगी. दिल्ली में आज से आम जनता के लिए राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन खुल जायेगा. सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में आज चुनाव आयोग की टीम केरल पहुंचेगी. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज होनेवाली कैबिनेट की बैठक में स्कूलों को खोलने को लेकर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. ऐसी ही खबरों की ताजा अपडेट जानने के लिए देखते रहें https://www.prabhatkhabar.com/

लाइव अपडेट

लॉकडाउन उल्लंघन के सारे केस वापस लेगी यूपी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है, जिसके तहत लॉकडाउन उल्लंघन के सारे केस वापस लिये जायेंगे.

NCW ने पुणे में एक लड़की की आत्महत्या मामले में स्वत: संज्ञान लिया

NCW ने पुणे में एक लड़की की आत्महत्या मामले में स्वत: संज्ञान लिया

लोकसभा ने जम्मू- कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2021को पारित किया

लोकसभा ने जम्मू- कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2021को पारित किया

अनुच्छेद 370 निरस्त होने के 17 माह में हिसाब मांग रहे हैं, आपने 70 साल का हिसाब दिया? अगर ठीक से काम करते, तो पूछने की जरूरत नहीं होती : अमित शाह

लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ''हमसे पूछा गया था कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के दौरान किये गये वादों के बारे में हमने क्या किया? मैं उसका जवाब जरूर दूंगा. अनुच्छेद निरस्त होने के केवल 17 महीने हो चुके हैं और आप इसके लिए खाते की मांग कर रहे हैं. 70 साल तक आपने क्या किया, क्या उसका हिसाब लेकर आप आये? अगर आपने ठीक से काम किया होता, तो आपको हमसे यह पूछने की जरूरत नहीं होती.''

दिल्ली समेत देश के कई भागों में आज दी जा रही कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

राजधानी दिल्ली समेत देश के कई भागों में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज आज दी जा रही है. दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा रही है.

चमोली आपदा में बह गये पुल का निर्माण शुरू, युद्धस्तर पर हो रहा काम : BRO 

उत्तराखंड के चमोली में आपदा के बाद बह गये पुल का फिर से निर्माण किया जा रहा है. BRO के निदेशक ने बताया कि यहां 90 मीटर का एक पुल था, जो बह गया है. हमने पहले उसका मलबा साफ किया. युद्धस्तर पर काम चल रहा है. हम बहुत जल्दी इस पुल को तैयार कर देंगे. BRO दिन-रात काम कर रहा है."

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे सीआरपीएफ के महानिदेशक

दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए सीआरपीएफ के महानिदेशक एपी माहेश्वरी संसद भवन पहुंचे.

दिल्ली हिंसा मामले में दीप सिद्धु और इकबाल सिंह को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच से ले जाया गया

दिल्ली: 26 जनवरी हिंसा मामले के आरोपी इकबाल सिंह और दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच से ले जाया गया.

लोकसभा में बजट पर चर्चा का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब देना शुरू किया

लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पर चर्चा का जवाब देना शुरू कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ''प्रोत्साहन के साथ सुधार : एक अवसर'' के रूप में महामारी की स्थिति से देश को बाहर निकाला गया है. महामारी जैसी चुनौतीपूर्ण स्थिति ने भी सरकार को देश के लिए दीर्घकालिक विकास को बनाये रखने के लिए आवश्यक सुधारों को करने से नहीं रोका.

कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर छह वाहन आपस में टकराये, 12 लोग घायल

ग्रेटर नोएडा : कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से यमुना एक्सप्रेसवे पर कम-से-कम छह वाहन आपस में टकरा गये. करीब 12 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर मौजूद पुलिस रास्ता साफ करने के प्रयास में जुटी है.

भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.

रिंकू शर्मा हत्याकांड मामले की जांच दिल्ली क्राइम ब्रांच को सौंपी गयी

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में कथित तौर पर जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुए झगड़े के बाद 25 वर्षीय रिंकू शर्मा की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है. रिंकू शर्मा के भाई मन्नू ने आरोप लगाया है कि राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने के अभियान में सक्रिय रहने के कारण रिंकू की हत्या की गयी है.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक में घुसी कार, छह लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के तालग्राम इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज शनिवार की सुबह एक कार के ट्रक में घुस जाने से लगभग छह लोगों की मौत हो गयी.

तजाकिस्तान में 6.3 की तीव्रता के भूकंप के झटके से थर्राया भारत का कई इलाका, घरों से बाहर निकले लोग

तजाकिस्तान में रिएक्टर स्केल पर 6.3 की तीव्रता के आये भूकंप के झटके से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाके हिल गये. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान में था. यह भूकंप शनिवार की रात 10:31 बजे आया था. भूकंप के झटके से जम्मू-कश्मीर, दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़ और राजस्था के कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल पड़े.

Next Article

Exit mobile version