लाइव अपडेट
दिल्ली हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू को कोर्ट में किया गया पेश
दिल्ली हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू को कोर्ट में पेश किया गया है. पुलिस ने उसकी दस दिन की रिमांड मांगी है. अभी मामले की सुनवाई चल रही है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
पिछले 24 घंटे में 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना से नहीं हुई मौत
पिछले 24 घंटे में 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है. इस संबंध में आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी.
कल उत्तर प्रदेश के किसान महापंचायत में शामिल होंगी प्रियंका गांधी
कल उत्तर प्रदेश के किसान महापंचायत में शामिल होंगी प्रियंका गांधी
एनटीपीसी के 93 कर्मचारी अभी भी लापता
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने बताया है कि एनटीपीसी के 93 कर्मचारी अभी भी लापता हैं. उनका पता लगाने की कोशिश जारी है.
ऋषि कपूर के भाई राजीव कपूर का निधन, राम तेरी गंगा मैली से मिली थी पहचान
ऋषि कपूर के भाई राजीव कपूर का निधन हो गया है. राम तेरी गंगा मैली से इन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली थी.
सेना के जवान चमोली रेस्क्यू के लिए तैनात, गृह मंत्री अमित शाह का राज्यसभा में बयान
सेना के हेलीकॉप्टर से एनडीआरएफ की टीम को राहत बचाव कार्य के लिए जगह-जगह पहुंचाया जा रहा है. रेस्क्यू का काम तेजी पर है. केंद्र सरकार पूरे मामले पर पैनी नजर रखे हुए है. गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 13 गांवों का संपर्क टूट गया है.
हिंदुस्तानी मुस्लिम होने पर गर्व है, राज्यसभा में बोले गुलाम नबी
गुलाम नबी आजाद का राज्यसभा सदस्य के रूप में आज कार्यकाल पूरा हो गया. अपने विदाई भाषण में उन्होंने कहा कि मुझे हिंदुस्तान का मुसलमान होने पर गर्व है.
राज्यसभा में भावुक हुए PM मोदी, गुलाम नबी को दी जा रही विदाई
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद सहित 4 सांसदों की विदाई भाषण के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गये. आतंकी घटना के बाद गुलाम नबी के फोन का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री फूट-फूट कर रोने लगे.
लाल किला हिंसा का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस का दावा
लाल किला से तिरंगा उतारकर निशान साहेब का झंडा लगाने वाला और वहां हिंसा का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार हो गया है. दिल्ली पुलिस ने इसकी सूचना दी है.
उत्तराखंड त्रासदी पर अमेरिका ने जताया दुख
अमेरिका ने उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने की घटना में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने संवाददाताओं से कहा कि इस चुनौतीपूर्ण वक्त में हमारी संवेदनाएं हमारे भारतीय मित्रों और साझेदारों के साथ हैं. इस घटना में मारे गये लोगों के परिवारों और मित्रों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हैं और हम बचाव कार्यों की सफलता तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की उम्मीद करते हैं.
तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, बचाव कार्य में जुटे हैं सेना के भी जवान
उत्तराखंड में चमोली जिले में स्थित ऋषिगंगा ग्लेशियर के टूटने से आई प्राकृतिक आपदा में लापता लोगों की तलाश तेज कर दी गयी है. भारतीय सेना, एयरफोर्स, नेवी, आईटीबीपी (ITBP) और एनडीआरएफ के जवान लगातार बचाव राहत कार्य में लगे हैं. सशस्त्र बलों की टुकड़ियां जहाजों और हेलीकॉप्टर के माध्यम से एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर एयरलिफ्ट करा रहे हैं.
PM मोदी आज अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से करेंगे बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे.