Breaking News : दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 146 नए मामले आए सामने, एक व्यक्ति की मौत

Breaking News Latest Updates : रूस यूक्रेन में युद्ध जारी है. रिजर्व बैंक आज रेपो रेट जारी करेगा. श्रीलंका में आर्थिक संकट जारी है. भारत ने श्रीलंका को आर्थिक सहायता भेजी है. पाकिस्तान में सियासी संकट बना है. इमरान खान ने कैबिनेट और संसदीय दल की बैठक बुलाई है. ताजा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 10:35 AM

मुख्य बातें

Breaking News Latest Updates : रूस यूक्रेन में युद्ध जारी है. रिजर्व बैंक आज रेपो रेट जारी करेगा. श्रीलंका में आर्थिक संकट जारी है. भारत ने श्रीलंका को आर्थिक सहायता भेजी है. पाकिस्तान में सियासी संकट बना है. इमरान खान ने कैबिनेट और संसदीय दल की बैठक बुलाई है. ताजा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें.

लाइव अपडेट

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 146 नए मामले आए सामने, एक व्यक्ति की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 146 नए मामले सामने आए है. इस दौरान 147 लोग डिस्चार्ज हुए और एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई. वहीं, सक्रिय मामले 549 है. जबकि, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.39 फीसदी है.

पाकिस्तान के लोकतंत्र का मजाक बन गया है, राष्ट्र के नाम संबोधन में बोले इमरान खान

राष्ट्र के नाम संबोधन में बोले इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान के लोकतंत्र का मजाक बन गया है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता था कि सुप्रीम कोर्ट कम से कम इसे देखता कि बाहर से एक मुल्क पूरी साजिश करके एक सरकार को गिराता है. ये इतना गंभीर आरोप था कि मैं चाहता था कि इसकी जांच हो. मुझे थोड़ी से मायूसी हुई क्योंकि ये इतना बड़ा मुद्दा है और इसमें सुप्रीम कोर्ट में कोई बात नहीं हुई.

देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 185.53 करोड़ के पार पहुंचा

देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 185.53 करोड़ के पार पहुंचा. आज शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 12 लाख से ज्यादा खुराक लगाई गई हैं. अब तक 12-14 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन की 2.16 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई गई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

देश में कोविड के नए मामलों ने फिर से बढ़ाई टेंशन

केंद्र सरकार ने दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी को लेकर सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली समेत 5 राज्यों में कोरोना के नए केसों को लेकर चिंता जाहिर की है.साथ ही कोरोना के नए मामलों की बढ़ोतरी को लेकर इन इन राज्यों को पत्र लिखा है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने फिर दोहराया, नहीं दूंगा इस्तीफा

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने एक बार फिर दोहराया है कि वे प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे. इमनान ने कहा कि अगर मैं इस्तीफा देता हूं तो ऐसा करने विदेशी साजिश का समर्थन करने जैसा होगा, जो मैं कभी नहीं करूंगा.

Covishield के एक बूस्टर डोज की कीमत होगी 600 रुपये!

कोविड वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) के एक बूस्टर डोज की खुले बाजार में कीमत 600 रुपए होगी. इसके अतिरिक्त टैक्स भी शामिल रहेगा. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के एक सूत्र ने इसकी पुष्टि की है.

कर्नाटक: रामनवमी को लेकर 10 अप्रैल को BBMP में बूचड़खाना, मांस की दुकानें रहेंगी बंद

कर्नाटक में रामनवमी को लेकर 10 अप्रैल को BBMP में बूचड़खाना, मांस की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

आतंकी हाफिज सईद को 31 साल की जेल, पाकिस्तान की एंटी टेरर कोर्ट ने सुनाई सजा

पाकिस्तान की एंटी टेरर कोर्ट ने आतंकी हाफिज सईद को 31 साल जेल की सजा सुनाई है. साथ ही हाफिद सईद पर कोर्ट ने 3 लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उसे टेरर फंडिंग के दो मामलों में कोर्ट ने सजा सुनाई है.

इमरान ने की इस्लामाबाद में संघीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद में संघीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की. प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, हम पाकिस्तान की जनता के साथ हैं.

शरद पवार के घर के बाहर राज्य परिवहन के कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

एनसीपी चीफ और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार के मुंबई स्थित घर के बाहर राज्य परिवहन के कर्मचारियों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे परिवहन के कर्मियों ने वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया है.

कैबिनेट ने सभी सरकारी योजनाओं में फोर्टिफाइड चावल के वितरण को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सभी सरकारी योजनाओं में फोर्टिफाइड चावल के वितरण को मंजूरी दी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी.

निजी टीकाकरण केंद्रों पर अब 10 अप्रैल से 18 प्लस के लिए उपलब्ध होगी एहतियाती खुराक

निजी टीकाकरण केंद्रों पर अब 10 अप्रैल से 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए एहतियाती खुराक उपलब्ध होगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

Russia-Ukraine War: रेलवे स्टेशन पर रूस का मिसाइल अटैक, 30 से अधिक लोगों मौत

यूक्रेन के रेलवे प्रमुख ने बताया कि नागरिकों को निकालने के लिए इस्तेमाल किए गए रेल स्टेशन पर रॉकेट हमले में 30 से अधिक लोगों की मौत है. दोनेस्त्क क्षेत्र के गवर्नर ने कहा कि रॉकेट हमले के वक्त हजारों नागरिक, वहां से जाने का इंतजार करते हुए रेल स्टेशन पर मौजूद थे.

बेंगलुरु के स्कूलों को मिली बेहद शक्तिशाली बम लगाने की धमकी

कर्नाटक: बेंगलुरु शहर के विभिन्न स्कूलों को मिले धमकी भरा मेल भेजा गया है. इस मेल में कहा गया है कि स्कूल में 'बेहद शक्तिशाली बम' लगाया गया है.

लालू प्रसाद को हाईकोर्ट से नहीं मिली जमानत, 22 अप्रैल को फिर होगी सुनवाई

चारा घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से शुक्रवार को भी जमानत नहीं मिली. सीबीआई ने इस मामले में अदालत से मोहलत मांगी है. अब अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी.

राजस्थान के करौली में तीन घंटे दी गई कर्फ्यू से ढील

राजस्थान के करौली में लगाए गए कर्फ्यू में शुक्रवार को कुछ देर ढील देने के बाद बाज़ार में लोग खरीदारी करते हुए दिखे. एक युवक ने बताया कि तीन घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है. अब हम कुछ न कुछ खरीद सकते हैं. जरूरत के सामान की कमी के कारण बहुत परेशानी हो रही थी. करौली नगर परिषद में कर्फ्यू 10 अप्रैल की सुबह 12 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. कर्फ्यू में प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक ढील दी जाएगी, जिसके दौरान सब्जियां और फल स्टोर, जनरल स्टोर, डेयरी, ईंधन स्टेशन और गैस एजेंसियां काम करेंगी.

एमपी के डिंडोरी में किडनैपर के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर, इमारत जमींदोज

मध्य प्रदेश में प्रशासन ने डिंडोरी में एक अपहरणकर्ता का घर बुलडोज़र से जमींदोज कर दिया. डिंडोरी के एसडीएम ने बताया कि आरोपी के मकान को शासन के निर्देश पर जमींदोज कर दिया गया है. आगे भी अगर ऐसी कोई घटना होगी, तो उसपर भी इसी प्रकार कार्रवाई की जाएगी.

एटीएम से नकदी निकासी के लिए ग्राहक सेवाओं की समीक्षा करेगा आरबीआई

गवर्नर शक्तिकांत दास ने आगे कहा कि यूपीआई के इस्तेमाल कर सभी बैंकों के लिए एटीएम से कार्डलेस नकद निकासी की सुविधा मुहैया कराने के लिए आरबीआई ग्राहक सेवाओं की समीक्षा करेगा. आरबीआई का कहना है कि यह किसी नियम पुस्तिका का बंधक नहीं है. आरबीआई भारतीय अर्थव्यवस्था की रक्षा के लिए सभी उपलब्ध साधनों का उपयोग करेगा.

बाजार में नकदी के प्रवाह को बनाए रखने के लिए प्रबंधन करेगा आरबीआई : गवर्नर

गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई प्रणाली में पर्याप्त नकदी बनाए रखने के लिए लिक्विडिटी प्रबंधन के लिए बारीक और तेज दृष्टिकोण अपनाना जारी रखेगा. उन्होंने कहा कि आरबीआई सिस्टम में 8.5 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त तरलता की क्रमिक, बहु-वर्षीय निकासी में संलग्न होगा. उन्होंने यह भी कहा कि आरबीआई बाजार में व्यवस्थित वित्तीय स्थिति बनाए रखेगा और वैश्विक स्पिलओवर के प्रभाव को रोकने के लिए कदम उठाएगा.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों से बढ़ेगी महंगाई, खाद्य तेल के दाम बढ़ेंगे : शक्तिकांत दास

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आगे कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों से महंगाई बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में खाद्य तेलों की कीमतें ऊंची स्तर पर बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि मजबूत रबी फसल से ग्रामीण मांग को समर्थन मिलेगा. वहीं, शहरी मांग को बढ़ावा देने में मदद के लिए संपर्क-गहन सेवाओं में तेजी आएगी. वित्त वर्ष 2022-23 में महंगाई दर पहले अनुमान 4.5 फीसदी से बढ़कर 5.7 फीसदी पर रहने की उम्मीद है.

आरबीआई ने भारत की विकास दर को घटाकर 7.2 फीसदी किया

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि बेंचमार्क उधार दर पर आरबीआई द्वारा यथास्थिति बनाए रखने के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे बढ़कर 75.82 पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें ऊंचे स्तरों पर अस्थिर बनी हुई हैं. उन्होंने कहा कि आरबीआई ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए विकास दर अनुमान घटाकर 7.2 फीसदी कर दिया है.

महामारी की मंदी से उबर रही अर्थव्यवस्था

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था महामारी से पैदा हुई मंदी से लगातार उबर रही है. भू-राजनीतिक तनावों में वृद्धि से ओमिक्रॉन की लहर में कमी आने से अपेक्षित लाभ मिला है.

आरबीआई ने रेपो रेट को लगातार 11वीं बार 4 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा

आरबीआई ने बेंचमार्क रेपो रेट को लगातार 11वीं बार 4 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा है. गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई ने विकास को बनाए रखने और महंगाई को काबू में रखने के लिए अपने रुख को कम करने के लिए संशोधित किया. उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीति समिति ने रिवर्स रेपो दर को 3.35 फीसदी पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है.

यूरोप में संघर्ष के बीच भारत विकास के प्रति सचेत : शक्तिकांत दास

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि जबकि महामारी स्वास्थ्य संकट से जीवन और आजीविका में तेजी से बदल गई, यूरोप में संघर्ष में वैश्विक अर्थव्यवस्था को पटरी से उतारने की क्षमता है. कई विपरीत परिस्थितियों में फंसे होने के बाद हमारे दृष्टिकोण को सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन भारत विकास, मुद्रास्फीति और वित्तीय स्थितियों पर प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिए सचेत है.

रेपो रेट परआरबीआई गवर्नर कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि हम दो साल बाद महामारी से निकले हैं, लेकिन 24 फरवरी से रूस यूक्रेन युद्ध के बाद प्रतिबंधों और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव से वैश्विक अर्थव्यवस्था ने विवर्तनिक बदलाव देखे हैं.

चारा घोटाले में लालू की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी, पिछले सप्ताह न्यायाधीश के उपलब्ध न होने से मामले की सुनवाई नहीं हो सकी थी. लालू प्रसाद यादव के जमानत के मामले की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की अदालत में शुक्रवार होगी. न्यायमूर्ति सिंह की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए यह मामला शुक्रवार के लिए सूचीबद्ध है. पहली अप्रैल को न्यायाधीश के अदालत में नहीं बैठने की वजह से लालू की जमानत पर सुनवाई नहीं हो सकी थी और सुनवाई स्थगित कर दी गई थी. लालू के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने बताया कि इस मामले में बहस होने की पूरी संभावना है, जिससे लालू प्रसाद यादव के चारा घाटाले के डोरंडा कोषागार मामले में भी जमानत पर रिहा हो जाने की संभावना है.

रांची रेलवे स्टेशन पर चार लाख के गांजे के साथ पांच गिरफ्तार

रांची रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल ने लगभग चार लाख रुपये मूल्य के 68 किलोग्राम गांजे के साथ पांच तस्करों को धर दबोचा. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रांची रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने लगभग चार लाख रुपये मूल्य के 68 किलो गांजा के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. बाद में आरपीएफ की टीम ने रांची रेलवे स्टेशन जीआरपी थाना को गांजा के साथ गिरफ्तार तस्करों को सौंप दिया. जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार पांचों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में बिहार का सोमनाथ कुमार, गोड्डा का शशि शेखर कुमार, विवेक भारती के अलावा अभिलेष मंडल, जीना कुमार मंडल शामिल हैं.

पूर्वी कांगो के एक सैन्य शिविर पर ग्रेनेड से हमला, आठ लोगों की मौत

पूर्वी कांगो के सबसे बड़े शहर के बाहरी इलाके में एक सैन्य शिविर के 'बार' में गुरुवार की देर रात ग्रेनेड से हमला कर दिया गया, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. सरकार के एक प्रवक्ता पैट्रिक मुयया ने अपने ट्विटर पर बताया कि ये लोग शाम करीब सात बजकर 40 मिनट पर कटिंडो सैन्य शिविर में शराब पीने के लिए एकत्र हुए थे. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस दौरान ग्रेनेड से हमला कर दिया गया. अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. उन्होंने बताया कि कई दल मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच कर रहे हैं. हम जनता से संयम बरतने की अपील करते हैं.

इजराइल के तेल अवीव में गोलीबारी, छह के घायल होने की आशंका

इजराइल के मागेन डेविड एदोम आपातकालीन सेवा का कहना है कि तेल अवीव के डाउनटाउन में हुई गोलीबारी में कम से कम छह लोग घायल हो गए. पुलिस ने पहले बताया था कि गुरुवार की रात को हुई गोलीबारी में तीन से पांच लोगों के घायल होने की आशंका है. गोलीबारी के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है. इजराइली पुलिस का कहना है कि गुरुवार को तेल अवीव में हुई गोलीबारी में कम से कम तीन लोग घायल हो गए. गोलीबारी की घटना डीजेनगोफ स्ट्रीट पर हुई, जहां कई बार और रेस्तरां हैं.

Next Article

Exit mobile version