Breaking News : जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी गिरफ्तार

Breaking News : झारखंड में लॉकडाउन के फर्जी ट्वीट पर सीएम सोरेन सख्त, केस दर्ज करने का दिया आदेश, जम्मू-कश्मीर में लश्कर के दो आतंकवादी गिरफ्तार. पढ़ें हर अपडेट...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 11:05 AM

मुख्य बातें

Breaking News : झारखंड में लॉकडाउन के फर्जी ट्वीट पर सीएम सोरेन सख्त, केस दर्ज करने का दिया आदेश, जम्मू-कश्मीर में लश्कर के दो आतंकवादी गिरफ्तार. पढ़ें हर अपडेट…

लाइव अपडेट

जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर अभियान चलाया और शोपियां से आतंकवादियों को धर दबोचा. इनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद हुए हैं.

नगालैंड फायरिंग मामले की होगी SIT जांच

नगालैंड फायरिंग में हुई 13 लोगों की मौत की जांच के लिए सरकार ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बनाने की बात कही है. शनिवार को मोन जिला में सुरक्षा बलों की गोलियों से 13 आम नागरिकों की मौत हो गयी थी.

13 नागरिकों और जवान की मौत के बाद नगालैंड के मोन जिला में तनाव

नगालैंड के मोन जिला में सुरक्षा बलों की ग्रामीणों से हुई झड़प के बाद 13 नागरिकों एवं एक जवान की मौत के बाद रविवार को नगालैंड में तनाव व्याप्त हो गया. उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान ग्रामीणों को पहचानने में सेना के जवानों से गलती हुई और उसके बाद स्थानीय लोगों के साथ उनकी झड़प हो गयी. इसमें 13 आम लोग मारे गये.

आंध्रप्रदेश में 8 लोग जिंदा जले, 6 की मौत

आंध्रप्रदेश में रविवार को एक कार में सवार 8 लोग जिंदा जल गये. दुर्घटना चित्तूर के चंद्रगिरि जोन के निकट पुथालपट्टू-नायडुपेटा रोड पर तेल लीक होने की वजह से एक कार में आग लग गयी. कार में 8 लोग सवार थे. इनमें से 5 की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.

नगालैंड: मोन जिला में इंटरनेट सेवाओं पर प्रशासन ने लगायी रोक

नगालैंड में सेना की फायरिंग में 13 आम लोगों की मौत के बाद मोन जिला में कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है. इसमें मोबाईल इंटरनेट, मोबाइल डाटा सेवाएं और बल्क एसएमएस सेवाएं शामिल हैं. नगालैंड के होम कमिश्नर के इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टर्स का आंदोलन तेज, 6 दिसंबर से काम ठप करेंगे

नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग में हो रही देरी के खिलाफ फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने आंदोलन तेज कर दिया है. कहा है कि 6 दिसंबर से दिल्ली में केंद्र और राज्य सरकार के अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर्स काम नहीं करेंगे. आपातकालीन सेवाओं को भी ठप कर देंगे.

अपने अधिकारों के लिए हम भी किसानों की तरह देंगे शहादत- फारूक

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि किसानों की तरह हम भी अपने अधिकारों के लिए शहादत देने को तैयार हैं.

श्रीलंका की नौसेना ने भारतीय मछुआरों को खदेड़ा

श्रीलंकाई नौसैनिकों ने कच्चातीवू के निकट मछली पकड़ने के दौरान भारतीय मछुआरों को भगाने के लिए पत्थर और बोतलें फेंकी, जिससे 10 से अधिक नावों को कुछ नुकसान हुआ.

जैसलमेर में अमित शाह ने भारत-पाक युद्ध के हीरो भैरो सिंह राठौर से की मुलाकात

राजस्थान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जैसलमेर में 1971 के ऐतिहासिक भारत-पाक युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भैरो सिंह राठौर से मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे.

नगालैंड की घटना पर राहुल गांधी ने पूछा सवाल- क्या कर रहा है गृह मंत्रालय

नगालैंड की घटना पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने सरकार से सवाल पूछा है. उन्होंने कहा है कि देश में न नागरिक सुरक्षित हैं और न ही सुरक्षाबल, तो गृह मंत्रालय क्या कर रहा है?

दिल्ली में सीएम केजरीवाल के घर के सामने गेस्ट टीचरों के प्रदर्शन में शामिल हुए सिद्धू

पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के सामने गेस्ट टीचरों के प्रदर्शन में शामिल हुए. दिल्ली के गेस्ट टीचर स्थायी किए जाने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं.

बीएसएफ के 57वें स्थापना दिवस में शामिल हुए अमित शाह, बोले- सीमा पर रहने वाले जवानों को किया जाएगा खुशहाल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के 57वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज बीएसएफ का 57वां स्थापना दिवस है. स्थापना के बाद पहली बार आज बीएसएफ का स्थापना दिवस देश की सीमा के ज़िले में मनाने का निर्णय लिया गया है. इस परंपरा को जारी रखना चाहिए. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सीमा पर तैनात रहने वाले जवानों के परिवारों को खुशहाल बनाया जाएगा.

नगालैंड के मोन जिले की अंधाधुंध फायरिंग में अब तक 13 की मौत, सीएम नेफियो रियू ने दिए जांच के आदेश

नगालैंड के मोन जिले में शनिवार को हुई अंधाधुंध फायरिंग में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है. इस मामले में नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियो रियू ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

दिल्ली में धुंध की वजह से विजिबिलिटी कम, हवा की गुणवत्ता बहुत खराब

दिल्ली में धुंध की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के आंकड़ों के अनुसार, आरके पुरम में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 316 (बहुत खराब) श्रेणी में है.

दिल्ली में ओमिक्रोन के दस्तक के बाद पुलिस अलर्ट, दोबारा शुरू किए जा रहे कोविड केयर सेंटर

केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र के बाद कोरोना के नए वेरिएंट ने दिल्ली में दस्तक दे दिया है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. यहां पर बनाए गए कोविड केयर सेंटर को दोबारा शुरू किया जा रहा है.

बंगाल की खाड़ी में कमजोर पड़ता जा रहा है चक्रवाती तूफान जवाद, दोपहर बाद पहुंचेगा पुरी

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती के कारण पश्चिम बंगाल के दीघा में समुद्री तट पर तबाही मचाने के बाद जवाद कमजोर पड़ता नजर आ रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान जवाद के डीप डिप्रेशन के बाद कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल जाएगा. उसका कहना है कि रविवार दोपहर के आसपास पुरी के पास ओडिशा तट पर पहुंच जाएगा.

झारखंड में लॉकडाउन के फर्जी ट्वीट पर सीएम सोरेन सख्त, केस दर्ज करने का दिया आदेश

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का एक फर्जी स्क्रीनशॉट साझा किये जाने के बाद राज्य सरकार ने पुलिस से मामला दर्ज करने के लिए कहा है. इस फर्जी स्क्रीनशॉट में राज्य में लॉकडाउन लगने की बात कही गई थी. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्विटर अकाउंट का यह स्क्रीनशॉट एक फर्जी पोस्ट है. यह दोहराया जाता है कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना लॉकडाउन पर ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

पिथौरागढ़ जिले में भारी बर्फबारी, उत्तराखंड में ठंड बढ़ने के आसार

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारी बर्फबारी से राज्य में ठंड बढ़ने के आसार बढ़ गए हैं.

Next Article

Exit mobile version