Breaking News : तेलंगाना में 12 मई से लाॅकडाउन, बाजारों में उमड़ी भीड़

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित कोकरनाग के वैलू इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को संसद के विशेष सत्र के लिए चिट्ठी लिखी है. गाजा पट्टी में इजराइल के साथ संघर्ष में नौ बच्चों समेत 20 लोगों की मौत हो गई. फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कोविड-19 मरीज के उपचार में उपयोग होने वाला रेमडेसिविर टीका दिलाने की आड़ में लोगों से ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को मध्य प्रदेश के रीवा जिले से गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 1:29 PM

मुख्य बातें

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित कोकरनाग के वैलू इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को संसद के विशेष सत्र के लिए चिट्ठी लिखी है. गाजा पट्टी में इजराइल के साथ संघर्ष में नौ बच्चों समेत 20 लोगों की मौत हो गई. फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कोविड-19 मरीज के उपचार में उपयोग होने वाला रेमडेसिविर टीका दिलाने की आड़ में लोगों से ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को मध्य प्रदेश के रीवा जिले से गिरफ्तार किया गया है.

लाइव अपडेट

तेलंगाना में 12 मई से लाॅकडाउन, बाजारों में उमड़ी भीड़

तेलंगाना में 12 मई से लाॅकडाउन, बाजारों में उमड़ी भीड़

ब्लैक फंगस से मध्यप्रदेश में दो की मौत

ब्लैक फंगस से मध्यप्रदेश में दो की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 40,956 नये मामले, 793 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 40,956 नये मामले, 793 लोगों की मौत

मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे बर्खास्त

मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे बर्खास्त

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामने आये 20 हजार 463 मामले, 306 की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामने आये 20 हजार 463 मामले, 306 की मौत

उत्तर प्रदेश सरकार ने UPTET की परीक्षा रद्द की

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है.

मराठा आरक्षण के मुद्दे पर राज्यपाल से मिले उद्धव ठाकरे

मराठा आरक्षण के मुद्दे पर राज्यपाल से मिले उद्धव ठाकरे

देश में कोरोना संक्रमण की दर 21 प्रतिशत, ICMR ने कहा

देश में कोरोना संक्रमण की दर 21 प्रतिशत, ICMR ने कहा

तेलंगाना में दस दिन का लाॅकडाउन

तेलंगाना में दस दिन का लाॅकडाउन लगाये जाने की घोषणा कर दी गयी है. यह लाॅकडाउन कल यानी 12 मई से प्रभावी है.

अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़ शुरू, तीन टेररिस्ट घिरे

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित कोकरनाग के वैलू इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. कश्मीर के आईजीपी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि अनंतनाग के कोकरनाग स्थित वैलू इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया है, जिसमें लश्कर ए तयब्बा के तीन आतंकवादी घिर चुके हैं.

संसद के विशेष सत्र के लिए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी

कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को संसद के विशेष सत्र के लिए चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने कोरोना संकट को लेकर विशेष चर्चा कराने की मांग की है.

इजराइल के साथ संघर्ष में नौ बच्चों समेत 20 की मौत

गाजा पट्टी में इजराइल के साथ संघर्ष में नौ बच्चों समेत 20 लोगों की मौत हो गई. फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मृतक संख्या के हिसाब से यह दिन पिछले कई सालों में सबसे अधिक रक्तपात वाले दिनों में एक रहा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृतकों की मौत की वजह से संबंधित कोई जानकारी तो नहीं दी, लेकिन उत्तरी गाजा में एक विस्फोट में तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के कम से कम सात लोगों की जान चली गई. इजराइली सेना ने कहा कि गाजा से रॉकेट दागे जाने के जवाब में उसने हमास के कई ठिकानों को निशाना बनाया.

रेमडेसिविर टीका दिलाने की आड़ में ठगी करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

कोविड-19 मरीज के उपचार में उपयोग होने वाला रेमडेसिविर टीका दिलाने की आड़ में लोगों से ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को मध्य प्रदेश के रीवा जिले से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान रीवा निवासी अमन सिंह के रूप में हुई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित नीरज कुमार तिवारी ने पुलिस से शिकायत करके आरोप लगाया था कि सोशल मीडिया के जरिये मिले एक फोन नंबर पर संपर्क करने पर एक व्यक्ति ने उन्हें रेमडेसिविर टीका उपलब्ध कराने के नाम पर 8,000 रुपये की ठगी कर ली. तिवारी को अपने बीमार रिश्तेदार के लिए छह रेमडेसिविर टीके की जरूरत थी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने तिवारी से पैसे लेने के बाद उनका फोन उठाना बंद कर दिया. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Next Article

Exit mobile version