लाइव अपडेट
पंजाब में बिजली संकट पर आम आदमी पार्टी का हिंसक प्रदर्शन, सीएम आवास की सुरक्षा कड़ी
बिजली संकट को लेकर प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मोहाली में काफी हिंसक हो गये हैं. प्रदर्शनकारी पुलिस के साथ झड़प कर रहे हैं. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में लॉकडाउन में छूट, स्मारकों को पर्यटकों के लिए खोला गया
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में COVID19 प्रतिबंधों में ढील दी गई है. प्राचीन स्मारकों को आगंतुकों के लिए शाम 4 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गयी है.
Tweet
एक दिन में कोरोना संक्रमण के आए 44,111 नये मामले, 738 लोगों की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 44,111 नये मामले सामने आये हैं, वहीं एक दिन में 738 और लोगों की मौत हो चुकी है. इसी अवधि में 57,477 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. संक्रमण के नये मामलों के साथ अब तक देश में 3,05,02,362 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार देश में अभी एक्टिव केस 4,95,533 हो गये हैं. देश में अब तक 4,01,050 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है.
ज्वालापुर से भाजपा विधायक पर बलात्कार के आरोप, मामला दर्ज
हरिद्वार के एसएसपी अबुदई कृष्णराज ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत, हमने भाजपा के ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं (376, 504, 506) के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं विधायक ने कहा कि मेरी जान को खतरा है. यह मैं पहले भी कह चुका हूं. रंगदारी के आरोप में जेल गये लोग मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं और मेरे खिलाफ सीआरपीसी की धारा 156(3) के तहत फर्जी मामला दर्ज कर लिया है. मैं पुलिस से मामले की जांच और सच्चाई सामने लाने की अपील करता हूं.
कोलकाता के लेक टाउन में सिनेमा हॉल में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
कोलकाता के लेक टाउन एरिया के एक सिनेमा हॉल में शुक्रवार देर रात आग लग गयी है. आग पर काबू पाने के लिए 15 फायर टेंडर लगाये गये हैं. अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.