Breaking News LIVE: एटीएस गुजरात मिली बड़ी सफलता, 300 करोड़ कीमत के नारकोटिक्स बरामद
Breaking News Updates : पूरे भारत में ठंड का कहर जारी है. अमेरिका में भी ठंडी लहर की चपेट में आने से करीब 26 लोगों की मौत हो गई है. ओडिशा के रायगढ़ के होटल में गिरने से रूसी पर्यटक की मौत हो गई है. हिमाचल प्रदेश के डोभी में पैराग्लाइडर तकनीकी खराबी आने से महाराष्ट्र के एक पर्यटक की मौत हो गई है. बाकी देश-दुनिया की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए आप हमारे साथ बने रहें.
मुख्य बातें
Breaking News Updates : पूरे भारत में ठंड का कहर जारी है. अमेरिका में भी ठंडी लहर की चपेट में आने से करीब 26 लोगों की मौत हो गई है. ओडिशा के रायगढ़ के होटल में गिरने से रूसी पर्यटक की मौत हो गई है. हिमाचल प्रदेश के डोभी में पैराग्लाइडर तकनीकी खराबी आने से महाराष्ट्र के एक पर्यटक की मौत हो गई है. बाकी देश-दुनिया की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए आप हमारे साथ बने रहें.
लाइव अपडेट
एटीएस गुजरात मिली बड़ी सफलता, 300 करोड़ कीमत के नारकोटिक्स बरामद
एटीएस गुजरात द्वारा खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) ने भारतीय जल में 10 चालक दल के साथ हथियार, गोला-बारूद, 300 करोड़ कीमत के 40 किलो नारकोटिक्स, और लगभग ले जाने वाली एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है. भारतीय तट रक्षक ने यह जानकारी दी.
Indian Coast Guard (ICG) on the basis of intelligence input by ATS Gujarat has apprehended a Pakistani Boat with 10 crew in Indian waters carrying arms, ammunition and approx. 40 kgs of Narcotics worth Rs. 300 crores: Indian Coast Guard pic.twitter.com/oRCoCvX7fp
— ANI (@ANI) December 26, 2022
हाईकोर्ट ने BRS विधायक खरीद-फरोख्त मामले में SIT रद्द कर केस CBI को किया ट्रांसफर
तेलंगाना के बीजेपी नेता और एडवोकेट राम चंद्र राव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हाईकोर्ट ने बीआरएस विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया है. साथ ही हाई कोर्ट ने एसआईटी को भी रद्द कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम इस फैसले का स्वागत करते हैं.
Telangana | "High Court transferred BRS MLAs poaching case to CBI. The high court has also quashed the SIT. We welcome the decision," says BJP leader and Advocate Ram Chander Rao
— ANI (@ANI) December 26, 2022
मूवी थिएटर, स्कूल और कॉलेजों में मास्क अनिवार्य, नए साल का जश्न रात 1 बजे से पहले खत्म
कर्नाटक के मूवी थिएटर, स्कूल और कॉलेजों के अंदर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. पब, रेस्टोरेंट और बार में नए साल का जश्न मनाने के लिए मास्क अनिवार्य होगा. साथ ही नए साल का जश्न रात 1 बजे से पहले खत्म हो जाएगा. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं, बस सावधानी बरतनी होगी.
Masks have been made mandatory inside movie theatres, schools&colleges. Masks will be mandatory to celebrate the New Year in pubs, restaurants & bars. New Year celebrations to end before 1 am. No need to panic, just have to take precautions: Karnataka Health Minister
— ANI (@ANI) December 26, 2022
(file pic) pic.twitter.com/cUY63BcaRG
मदर डेयरी ने दूध के दाम में बढ़ोतरी, गाय के दूध और टोकन वाले दूध में कोई संशोधन नहीं
मदर डेयरी ने दूध के दाम में बढ़ोतरी की है. मंगलवार यानि 27 दिसंबर से दूध के दाम में 2 रुपये का इजाफा हुआ है. हालांकि, गाय के दूध और टोकन वाले दूध के एमआरपी में कोई संशोधन नहीं है.
Mother Dairy hikes milk rate by Rs 2/litre effective from tomorrow
— ANI (@ANI) December 26, 2022
There is no revision in the MRP of Cow Milk and Token Milk variants. pic.twitter.com/SXoQ8sbqBS
राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा की नई तारीख का किया गया ऐलान
शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने कहा कि हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ़्तारियां की है. आरपीएससी ने परीक्षा की नई तारीख घोषित की है. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले में जो संलिप्त थे उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
एम्स में भर्ती कराई गईं वित्त मंत्री सीतारमण, प्राइवेट वार्ड में चल रहा इलाज
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सोमवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि सीतारमण (63) को अस्पताल के एक प्राइवेड वार्ड में भर्ती कराया गया है. दोपहर करीब 12 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
कोल इंडिया के निदेशक बने मुकेश चौधरी
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) में मुकेश चौधरी को निदेशक (विपणन) नियुक्त किया गया है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि चौधरी ने 23 दिसंबर को कार्यभार संभाल लिया. इससे पहले चौधरी रक्षा मंत्रालय में रक्षा उत्पादन विभाग में उप महानिदेशक थे। उन्होंने बी वीरा रेड्डी की जगह ली है, जो सीआईएल में निदेशक (तकनीकी) हैं और इस वर्ष मई से निदेशक (विपणन) की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे थे. चौधरी की जिम्मेदारियों में शामिल है कोयला आपूर्ति, परिवहन लॉजिस्टिक्स और विपणन नीतियों पर नजर रखना.
आईसीआईसीआई बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार किया
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आईसीआईसीआई बैंक धोखाधड़ी मामले में वीडियोकॉन के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार किया
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सिख गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि वीर बाल दिवस पर हम साहिबजादों और माता गुजरी जी के साहस को याद करते हैं। हम श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहस को भी याद करते हैं. गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी के असाधारण साहस और बलिदान को याद करते हुए भारत सरकार ने 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की थी. प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर आज दोपहर साढ़े बारह बजे एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
आवाज की जांच के लिए एफएसएल सेंटर लाया गया आफताब
श्रद्धा हत्याकांड के प्रमुख आरोपी आफताब पूनेवाला की आवाज की जांच सोमवार को की जाएगी. इसके लिए उसे दिल्ली की रोहिणी स्थित एफएसएल सेंटर ले जाया गया है.
पंजाब में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया
पाकिस्तान से भारत भेजे गए एक ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मार गिराया. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार बताया कि अमृतसर के राजाताल गांव की क्षेत्रीय सीमा के अधीन आने वाले क्षेत्र में रविवार शाम करीब सात बजकर 40 मिनट पर सैनिकों ने एक ड्रोन पर गोलीबारी कर उसे मार गिराया. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद ड्रोन सीमा पर लगी बाड़ के पास एक खेत से बरामद किया गया। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसके जरिए किसी वस्तु को यहां तो नहीं भेजा गया. सीमा बल ने पंजाब में पिछले एक सप्ताह में कम से कम तीन ऐसे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है.
राजघाट पर राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
ओडिशा में दोस्त की मौत के बाद रूसी पर्यटक की होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत
ओडिशा के रायगड़ा जिले में एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद एक रूसी पर्यटक की मौत हो गई. दो दिन पहले उसका दोस्त मृत पाया गया था.पुलिस ने बताया कि 65 वर्षीय पावेल एंथोम शनिवार को होटल के बाहर खून से लथपथ मिले. पावेल के सह-यात्री व्लादिमीर बिडेनोव 22 दिसंबर को उसी होटल में मृत पाए गए थे. वह होटल की पहली मंजिल पर अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पड़े थे और उनके पास शराब की कुछ खाली बोतलें थीं. जिला अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पावेल की मौत पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. उन्होंने कहा कि पावेल अपने दोस्त की मौत से तनाव में थे.
अमेरिका के फ्लोरिडा में डिप्टी शेरिफ की गोली मारकर हत्या
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर फ्लोरिडा पैनहैंडल में एक व्यक्ति ने वारंट की तामील के दौरान डिप्टी शेरिफ की गोली मारकर हत्या कर दी. टिमोथी प्राइस-विलियम्स पर शनिवार को फोर्ट वाल्टन बीच पर डिप्टी शेरिफ (कानून लागू करने वाले अधिकारी) कारपोरल रे हैमिल्टन की हत्या करने का आरोप लगाया गया है. ओकालोसा काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि हैमिल्टन पर प्राइस-विलियम्स ने घर के अंदर से तब गोलियां चला दी जब वह घरेलू हिंसा से जुड़े मामले में वारंट की तामील के लिए गए थे. हैमिल्टन को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
हिमाचल प्रदेश में पैराग्लाइडिंग दुर्घटना में महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के डोभी इलाके में पैराग्लाइडिंग के दौरान महाराष्ट्र के 30 वर्षीय एक पर्यटक की गिरकर मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पैराग्लाइडिंग के दौरान कुछ तकनीकी गड़बड़ी होने के कारण व्यक्ति सैकड़ों फुट ऊंचाई से गिर गया. पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पैराग्लाइडर का पायलट सुरक्षित है. मृतक की पहचान महाराष्ट्र के सतारा जिले के शिरवल गांव के सूरज संजय शाह (30) के रूप में हुई है. वह अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने आया था.