लाइव अपडेट
साल का आखिरी सुपरमून ‘स्ट्रॉबेरी मून’ दिखा
साल का आखिरी सुपरमून ‘स्ट्रॉबेरी मून’ दिखा
Tweet
भारत में 30 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना का वैक्सीन
भारत में 30 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का वैक्सीन लग चुका है, यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गयी है.
इजरायल दूतावास के सामने विस्फोट मामले में दिल्ली पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया
इजरायल दूतावास के सामने विस्फोट मामले में दिल्ली पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया
कर्नाटक हाईकोर्ट से मिली ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी को राहत, गाजियाबाद पुलिस को कठोर कदम उठाने से रोका
कर्नाटक हाईकोर्ट से मिली ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी को राहत, गाजियाबाद पुलिस को कठोर कदम उठाने से रोका
दिल्ली में बदला मौसम, अचानक चलने लगी तेज हवाएं
दिल्ली में बदला मौसम, अचानक चलने लगी तेज हवाएं
JIOPHONE NEXT 10 सितंबर को होगा लॉन्च, जियो और गूगल ने बनाया है यह स्मार्ट फोन
JIOPHONE NEXT 10 सितंबर को होगा लॉन्च, जियो और गूगल ने बनाया है यह स्मार्ट फोन. इस बात की घोषणा मुकेश अंबानी ने आज की.
पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की बैठक खत्म
पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की बैठक खत्म हो गई है. दोनों नेताओं के बीच कई मुद्आदों पर बातचीत हुई. बता दें, आज जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ पीएम मोदी बैठक करेंगे.
हसूस किए गए भूकंप के झटके
महाराष्ट्र के पालघर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.7 रही तीव्रता
Tweet
राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को 30 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डो
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को 30 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दिए गए.
Tweet
सुप्रीम कोर्ट का इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पूरे भारत में सभी राज्य बोर्डों के मूल्यांकन के लिए एक समान योजना नहीं हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए ऐसा आदेश पारित करने से इनकार किया.(एएनआई)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सूरत कोर्ट पहुंचे
मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सूरत कोर्ट पहुंचे.
Tweet
भारत में एक दिन में कोरोना के 54 हजार नए मामले
भारत में एक दिन में कोरोना के 54 हजार नए मामले, 1321 लोगों की हुई मौत
Tweet
भारत में कोरोना वायरस के सैंपल टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कहा है कि, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के लिए 18,59,469 सैंपल टेस्ट किए गए. अबतक कुल 39,78,32,667 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं
नंदीग्राम के नतीजे को चुनौती मामले में आज कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई
नंदीग्राम के नतीजे को चुनौती देने वाले मामले में आज जस्टिस कौशिक चंदा की सिंगल बेंच सुनवाई करेगी. बता दें, नंदीग्राम के नतीजे को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.
Tweet
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के मसले पर वहां के क्षेत्रीय दलों के साथ बैठक करेंगे. संभावना जतायी जा रही उसके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह और राजनाथ सिंह भी बैठक में शामिल होंगे. बैठक में शामिल होने के लिए गुपकार के सदस्य आ गये हैं. खबर है कि बैठक में जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिये जाने को लेकर चर्चा होगी.
काफी संक्रामक है डेल्टा प्लस वैरिएंट
कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट काफी संक्रमक है. यूके में डेल्टा प्लस वैरिएंट K417N के 41 नये मामले सामने आये हैं. कहा जा रहा है कि डेल्टा वैरिएंट का यह म्यूटेशन काफी संक्रामक है. बताया जा रहा है कि K417N, जिसे डेल्टा प्लस भी कहा जा रहा है, एक अतिरिक्त स्पाइक म्यूटेशन है. ब्रिटेन के कोविड निदेशक ने बताया कि इंग्लैंड में कुल 41 मामलों की पहचान की गई है. यह म्यूटेशन कितना खतरनाक हो सकता है अभी इसपर अध्ययन जारी है.
भारत को हराकर न्यूजीलैंड बना वर्ल्ड चैंपियन
भारत को 8 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बन गया है. भारत के 139 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 89 गेंदों में 8 चौके की मदद से नाबाद 52 रन बनाये. जबकि टेलर ने 100 गेंदों का सामना कर 6 चौकों की मदद से 47 रन बनाकर नाबाद रहे.
सितंबर-अक्तूबर तक बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन
दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने उम्मीद जतायी है कि सितंबर-अक्तूबर तक बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी जा सकेगी. उन्होंने कहा कि बच्चों को आमतौर पर हल्की बीमारी होती है. लेकिन, हमें बच्चों के लिए वैक्सीन विकसित करने की जरूरत है. क्योंकि, अगर हमें इस महामारी को नियंत्रित करना है, तो सभी को वैक्सीन लगाया जाना चाहिए.
चिराग ने पीएम मोदी से मांगी मदद
लोजपा में टूट के बाद चिराग पासवान ने पहली बार पीएम मोदी से गुहार लगाई है. चिराग पासवान ने कहा कि अगर हनुमान का वध हो तो, राम को चुप रहना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि लोजपा के भीतर टूट पर नरेन्द्र मोदी से मुझे मध्यस्थता की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने हमेशा से बीजेपी का साथ दिया है. लेकिन आज जब हम मुश्किल में है, तो बीजेपी के नेताओं ने चुप्पी साध ली है.
Posted by: Pritish Sahay