लाइव अपडेट
रोहित शर्मा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020 के लिए नामांकित किया है. वहीं इशांत शर्मा, शिखर धवन और दीप्ति शर्मा को BCCI द्वारा अर्जुन पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है.
कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन बढ़ाया गया
केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 5 के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए जिसमें कहा गया है कि पूरे भारत के कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाया गया है.
फसल खरीद केंद्र 8 जून तक काम करेंगे
तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने घोषणा की है फसल खरीद केंद्र 8 जून तक काम करेंगे.शुरुआत में, सरकार ने उन्हें 31 मई तक खोलने का फैसला किया था. सीएम ने किसानों से मानसून की शुरुआत से पहले उन्हें बेचने के लिए केंद्र से अपनी उपज प्राप्त करने का आग्रह किया है.
कर्नाटक सरकार ने तंबाकू के सेवन पर प्रतिबंध लगाया
राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू के सेवन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है, उल्लंघनकर्ताओं को आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 188,268, 269 और 270 के तहत दंडित किया जाएगा
एयर इंडिया का पायलट कोरोना पॉजिटिव
एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट से मॉस्को के लिए उड़ान भर चुकी थी.लेकिन बीच रास्ते में विमान के पायलट की तबीयत बिगड़ जाती है और जांच में पता चलता है कि पायलट कोरोना पॉजिटिव है. इसके बाद फ्लाइट को बीच रास्ते में से ही दिल्ली वापस बुला लिया जाता है
संजय कुंडू हिमाचल प्रदेश के नए डीजीपी नियुक्त
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव संजय कुंडू को शनिवार को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया. प्रदेश के मुख्य सचिव ने यह जानकारी दी. 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी कुंडू, सीता राम मरड़ी का स्थान लेने जा रहे हैं जो 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. मुख्य सचिव ने अपने आदेश में कहा कि कुंडू शनिवार से ही कार्यभार संभालेंगे क्योंकि रविवार होने के कारण 31 मई को अवकाश होगा.
हमारी इच्छा है कि ज्यादातर लोगों को रहने की सुविधा मिल जाए-नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी इच्छा है कि ज्यादातर लोगों को रहने की सुविधा मिल जाए, अकारण किसी को जाना न पड़े. इससे उनको भी लाभ है और राज्य में भी थोड़ी बेहतर स्थिति होगी. यहां के उद्योग और व्यापार का और विस्तार होगा और लोगों को काम मिलेगा.
मोदी सरकार पर कांग्रेस हमलावर
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल होने पर कांग्रेस ने हमला किया है. कांग्रेस ने कहा कि 2019-20 मोदी सरकार के शासन में निराशा, अनर्थकारी प्रबंधन और घोर पीड़ा का एक साल है. मोदी सरकार के छह साल के कार्यकाल में सांप्रदायिक, जातीय हिंसा में बढ़ोतरी के साथ संवेदना और भाईचारे के बंधन तार-तार होते देखे गए.
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा...
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि कोविड-19 से मरीजों की मौत ना हो. उन्होंने कहा कि हमने संक्रमित मरीजों के लिए बड़ी संख्या में बेड का प्रबंध किया हैं, कोविड-19 के 17,000 से अधिक मामलों में से केवल 2,100 मरीज अस्पतालों में हैं. पिछले 15 दिनों में संक्रमण के मामलों में 8,500 की वृद्धि हुई लेकिन केवल 500 लोग अस्पतालों में भर्ती हुए, अधिकतर लोगों का उपचार घर पर किया जा रहा है. दिल्ली के सीएम ने आगे कहा कि हम अस्पतालों में बेड की उप्लब्धता के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए एक एप्प का विकास कर रहे हैं.
एलएनजेपी अस्पताल के दो अन्य कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव
लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के दो अन्य कर्मचारी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना से लड़ाई के लिए भारत में सख्त फैसले लिये गए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर उनको अपनी ओर से और करोड़ों कार्यर्ताओं की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. पार्टी के अध्यक्ष की दृष्टि से शुभकामनाएं देता हूं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पूरी ताकत के साथ जैसा उन्होंने पिछले छह वर्षों में देश की सेवा प्रधानमंत्री के रूप में की है उसी ताकत के साथ पूरी शक्ति से देश की सेवा में जुटे रहें.
पिछले 24 घंटों में 114 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 114 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं और 1 पुलिसकर्मी की कोरोना वायरस से मौत हुई है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 2,325 है, अब तक कोरोना वायरस से 26 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. यह जानकारी महाराष्ट्र पुलिस की ओर से दी गयी है.
ओडिशा में कोरोना के 96 नए पॉजिटिव मामले
ओडिशा में कोरोना के 96 नए पॉजिटिव मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1819 हो गई है.
24 घंटों में कोविड 19 के सर्वाधिक 7,964 मामले सामने आए
देश में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के सर्वाधिक 7,964 मामले सामने आए हैं और 265 मौतें हुई हैं. देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,73,763 है,इसमें 86,422 सक्रिय मामले, 82,370 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके मामले, 4,971 मौतें शामिल हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
दो आतंकवादी मारे गए
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि कुलगाम के वानपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच आज हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. इन आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गये हैं. अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा…
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया कि मैं करोड़ों- करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ़ से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी का उनकी सरकार के कार्यकाल का एतिहासिक और अभूतपूर्व एक साल के पूर्ण होने पर अभिनंदन करता हूं… हम सभी भाजपा कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ देश निर्माण में मोदी जी का साथ देंगे. दूरदर्शी नीतियों, कर्तव्यनिष्ठा से और टीम इंडिया की भावना को मज़बूत करते हुए आदरणीय मोदी जी ने देश के लोकतंत्र को नई दिशा प्रदान की. जनहित की भावना, देश हित की लालसा और अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के जीवन में सुधार लाने की इच्छाशक्ति सरकार के हर निर्णय में दिखती है.
गृहमंत्री अमित शाह ने बधाई दी
पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने के अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि ऐतिहासिक उपलब्धियों से परिपूर्ण मोदी 2.0 के एक वर्ष के सफल कार्यकाल पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को हृदयपूर्वक बधाई देता हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके दूरदर्शी व निर्णायक नेतृत्व में भारत ऐसे ही निरंतर प्रगतिशील रहेगा.
कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के इस जिले के वानपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया. अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई. मुठभेड़ अभी चल रही है.
पीएम मोदी का पत्र
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हो गया. इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों के नाम एक संदेश जारी किया है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने अपने छह वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र किया साथ ही पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए सबक सिखाने जैसी बात भी कही. कश्मीर में धारा 370, अयोध्या में राम मंदिर, ट्रिपल तलाक जैसे कठोर निर्णयों का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने पत्र के माध्यम से देश से अपील भी की कि कोरोना संकट की इस घड़ी में अबतक जैसे देशवासियों ने धैर्य और साहस दिखाया है वो आगे भी जारी रखना है ताकि हम विजय पथ पर चलकर दुनिया के सामने भारत को गौरवान्वित सिद्ध कर सकें.
WHO से अमेरिका ने तोड़े सारे संबंध
कोरोना संकट के बीच अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से अपने सारे संबंध तोड़ने का निर्णय लिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी घोषणा की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि WHO पर पूरी तरह से चीन का नियंत्रण है जिसकी वजह से अमेरिका उससे अपने सारे रिश्ते खत्म कर रहा है.
'130 करोड़ भारतीयों का भविष्य कोई आपदा तय नहीं कर सकती' पढ़िए पीएम मोदी का पूरा पत्र
भारतीय कंपनियों का ‘औने-पौने' दाम पर अधिग्रहण नहीं होने देंगे : सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि भारतीय कंपनियों का अधिग्रहण ‘औने-पौने' दाम पर नहीं किया जा सके. भारतीय कंपनियों के आक्रामक तरीके से अधिग्रहण को लेकर चिंता के बीच वित्त मंत्री का यह बयान आया है. कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते मांग घटने से दुनियाभर में उद्योग प्रभावित हुए हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि ऐसे में अधिक नकदी रखने वाले खिलाड़ियों के पास सस्ते मूल्यांकन पर कंपनियों को खरीदने का अवसर है.