लाइव अपडेट
पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
जम्मू कश्मीर के पुंछ में किरनी और कस्बा सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार के साथ छोटे हथियारों से गोलीबारी करके पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.
जम्मू-कश्मीर : लॉकडाउन 4.0 में बड़ी राहत, नाई की दुकानें, सैलून और पार्लर खोलने की मिली अनुमति
जम्मू और कश्मीर सरकार ने लॉकडाउन 4 के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किये. ऑरेंज जोन में नगर निगमों की सीमा को छोड़कर सभी क्षेत्रों में नाई की दुकानें, सैलून और पार्लर खोलने की अनुमति होगी. इसके अलावा संपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश में सभी आर्थिक और कूरियर सेवाएं, सभी कृषि, बागवानी, पशुपालन और संबंधित गतिविधियों, बैंक और वित्तीय गतिविधियों की अनुमति है.
Tweet
विशाखापट्टनम गैस कांडः
विशाखापट्टनम गैस कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की NGT की जांच कमेटी के खिलाफ दायर याचिका
Tweet
शाम 5 बजे तक नोएडा-गाजियाबाद पहुंच जाएंगी 1000 बसें
प्रियंका गांधी की ओर से योगी सरकार को पत्र लिखकर बताया गया है कि बसें शाम पांच बजे तक नोएडा और गाजियाबाद पहुंचा दी जाएंगी. इससे यूपी सरकार ने प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर कहा था, ''आपके पत्र के अनुसार आप लखनऊ में बस देने में असमर्थ हैं और नोएडा, गाजियाबाद बॉर्डर पर ही बस देना चाहते हैं. ऐसी स्थिति में गाजियाबाद के जिलाधिकारी को 12 बजे तक 500 बस उपलब्ध करा दें.
Tweet
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की, चक्रवात ‘अम्फान' के कारण उत्पन्न होने वाली स्थितियों से निपटने में मदद का आश्वासन दिया.
Tweet
डोनाल्ड ट्रंप ने डब्लूएचओ को दिया अल्टीमेटम
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडहानोम ग़ेब्रेयेसुस को बड़े बदलाव करने की 30 दिनों की डेडलाइन दी है. ऐसा न करने की सूरत में राष्ट्रपति ट्रंप ने चेतावनी देते हुए है कि संगठन को दिया जाने वाला फंड स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा. अपने ट्वीट में राष्ट्रपति ट्रंप ने डब्लूएचओ प्रमुख को भेजी पूरी चिट्ठी ही शेयर की है. चिट्ठी में ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की इस बात को लेकर आलोचना की है कि उसने जरूरी कदम नहीं उठाये. ट्रंप ने कहा है कि डब्ल्यूएचओ ने वुहान में पिछले साल दिसंबर में फैले इस वायरस से जुड़ी भरोसेमंद रिपोर्टों को लगातार नजरअंदाज किया. उन्होंने चीन की लगातार तारीफ करने के लिए भी डब्ल्यूएचओ की निंदा की. ट्रंप ने ये भी कहा है कि डब्ल्यूएचओ के लिए आगे बढ़ने का केवल यही तरीका है कि वो 'खुद को चीन से स्वतंत्र दिखाए'. राष्ट्रपति का कहना है कि अगर डब्ल्यूएचओ ने बड़े सुधारों के प्रति प्रतिबद्धता नहीं दिखलाई तो फंड तो बंद होगा ही अमेरिका डब्ल्यूएचओ का सदस्य बने रहने पर भी पुनर्विचार कर सकता है.
Tweet
भारत में कोरोना के मरीजों की तादाद 1 लाख के पार
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक भारत में अब तक 101139 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 3163 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बीते 24 घंटे में बढ़े कोरोना के 4970 मरीज बढे, 134 की मौत हुई.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए इस दवा का सेवन कर रहे डोनाल्ड ट्रंप
बीबीसी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन ले रहे हैं. इस दवा का इस्तेमाल मलेरिया के इलाज में किया जाता है. लेकिन ये दवा के कोरोना वायरस के कारगर है नहीं, अब तक इस बात के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं. बीते महीने अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने लोगों के लिए एक चेतावनी जारी कर कहा कि कोरोना के मरीजों में ये दवा हार्ट की समस्या पैदा कर सकती है.
अमेरिका में कोरोना से 90 हजार से अधिक लोगों की मौत
अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अब तक 90 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक़, यहां कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 90,338 है. यह दुनिया के किसी भी और देश से अधिक है. वहीं कुल संक्रमित लोगों की संख्या यहां 15 लाख के पार पहुंच गई है.
मुबंई में अर्धसैनिक बलों की तैनाती
मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है कि शहर के एक, तीन, पांच, छह और नौ नंबर ज़ोन में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की पांच कंपनियों की तैनाती मंगलवार से की जाएगी.
Tweet
सोलापुर से झारखंड जा रही बस का एक्सीडेंट
महाराष्ट्र से एक और सड़क हादसे की खबर सामने आयी है. यहां यवतमाल में सोलापुर से झारखंड आ रही बस हादसे का शिकार हो गयी. एएनआई के मुताबिक, इस हादसे में चालक समेत 4 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 15 घायल हैं.
Tweet
सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इसके साथ ही पूरे श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सोमवार रात पुलिस और सीआरपीएफ ने उस इलाके में एक जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया. घनी आबादी वाले इस इलाके में लगभग आधी रात को शुरू हुए इस तलाशी अभियान में जब जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने कुछ घरों को घेर लिया तो उनपर गोलीबारी शुरू हो गयी.
Tweet
प्रवासी मजदूरों से भरा ट्रक पलटा, तीन महिलाओं की मौत
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में सोमवार रात प्रवासी मजदूरों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हादसे में ट्रक पर सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई. 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि ट्रक पर 20 से ज्यादा लोग सवार थे.
Tweet