लाइव अपडेट
बंगाल सरकार ने 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में जारी लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा बुधवार को की ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. पश्चिम बंगाल में फिलहाल जारी लॉकडाउन 30 जून को समाप्त होने वाला था. राज्य सचिवालय के सामने स्थित सभागार में सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद बनर्जी ने कहा कि नेताओं के बीच विचारों की भिन्नता थी, लेकिन अंतत: तय किया गया कि लॉकडाउन को कुछ ढील के साथ जुलाई के अंत तक बढ़ा दिया जाए.
हरियाणा में फिर भूकंप
हरियाणा में आज दोपहर 12.58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये. रियेक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.8 थी. हरियाणा में पहले भी भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं.
बाबा रामदेव पर केस दर्ज कराएगी राजस्थान सरकार
कोरोना की दवा कोरोनिल बनाने का दावा करने वाले बाबा रामदेव पर राजस्थान सरकार केस दर्ज कराएगी. इस संबंध में सरकार ने कहा है कि बाबा रामदेव ने बिना परमिशन ट्रायल किया है. यह फ्रॉड है, न कि ट्रायल.
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही है.
अहमदाबाद के साणंद इलाके में आग
गुजरात: अहमदाबाद के साणंद इलाके में जीआईडीसी (गुजरात औद्योगिक विकास निगम) की एक फैक्ट्री में आग लग गई. घटनास्थल पर 25 फायर टेंडर मौजूद हैं. आग बुझाने का काम जारी है. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
रूस विक्ट्री डे परेड में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए
रूस विक्ट्री डे परेड में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. अब तक इस इवेंट में सिर्फ भारत की थल सेना जाती थी लेकिन इस बार तीनों सेनाएं परेड में हिस्सा ले रही हैं. यह विक्ट्री डे परेड की 75वीं वर्षगांठ है जिसमें चीन के रक्षा मंत्री भी शामिल हुए हैं लेकिन भारत के रक्षा मंत्री उनसे कोई बातचीत नहीं करेंगे.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अमित शाह पर कसा तंज कहा- आज दिल्ली में दो मॉडल
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज दिल्ली में दो मॉडल हैं एक अमित शाह जी वाला मॉडल जिसमें हर आदमी को पॉजिटिव आने पर क्वारंटीन सेंटर जाना जरूरी है, दूसरा अरविंद केजरीवाल जी वाला मॉडल है जिसमें कोविड-19 पॉजिटिव आने पर मेडिकल की टीम उस व्यक्ति के घर पर आएगी. उन्होंने कहा कि मैंने गृह मंत्री को लिखा है कि इस समय आपके मॉडल और हमारे मॉडल की लड़ाई नहीं है. किसी को कोरोना हो तो उसे कम से कम परेशानी किस व्यवस्था से होगी, हमें वो व्यवस्था लागू करनी चाहिए. हम ऐसी व्यवस्था लागू न करें जिससे सारा सिस्टम भी चरमरा जाए और लोग भी हाहाकार करने लगे. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
पेट्रोल-डीज़ल की कीमत बढ़ने को लेकर विरोध
मध्य प्रदेश: भोपाल में दिग्विजय सिंह और अन्य कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ने को लेकर अपना विरोध जताते हुए रोशनपुरा चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक साइकिल पर मार्च निकाला.
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा का प्रेस कॉन्फ्रेंस
जेपी नड्डा के ट्वीट के बाद भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गांधी परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक के दौरान भी कांग्रेस का चीन के प्रति नरम रूख दिखा. नेहरू-गांधी परिवार का हित भारत के हित से अलग है. मां-बेटे ने मिलकर एक भ्रम का जाल फैलाया हुआ है.
कोरोना वायरस से तृणमूल विधायक की मौत
कोरोना वायरस से संक्रमित तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनाश घोष का कोलकाता के अस्पताल में निधन हो गया है. पार्टी सूत्र के हवाले से पीटीआई ने ये खबर दी है.
23 जून तक कुल 73,52,911 सैंपल का टेस्ट
23 जून तक कुल 73,52,911 सैंपल का टेस्ट किया गया. पिछले 24 घंटों में 2,15,195 सैंपल टेस्ट किए गए. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने यह जानकारी दी है.
कोरोना से पिछले 24 घंटे में 465 की मौत, 15968 नये मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के सर्वाधिक 15,968 नए मामले सामने आए जबकि 465 मौत हुई है. देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,56,183 है, जिनमें 1,83,022 सक्रिय मामले, 2,58,685 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 14,476मौतें शामिल हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी है.
कांग्रेस पर हमलावर हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अप्रत्यक्ष तौर पर कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर निशाना साधा है. नड्डा वंशवाद का जिक्र करते हुए गांधी परिवार पर हमलावर हुए हैं. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि एक अस्वीकृत राजवंश पूरे विपक्ष के बराबर नहीं है. एक राजवंश का हित भारत का हित नहीं हैं. आज, देश एकजुट है और हमारे सशस्त्र बलों का समर्थन कर रहा है। यह एकता और एकजुटता का समय है. आगे उन्होंने कहा कि एक वंश के कुकर्मों के कारण हमने अपनी जमीन का हजारों वर्ग किमी हिस्सा खो दिया. सियाचिन ग्लेशियर लगभग चला गया था,और भी बहुत कुछ...इसलिए कोई आश्चर्य नहीं कि भारत ने उन्हें खारिज कर दिया है...
मिजोरम में आज फिर से भूकंप
मिजोरम में आज फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी के अनुसार भूकंप के झटके सुबह 8.02 बजे महसूस किए गए.
डीजल की कीमत में बढ़ोतरी
दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल की कीमत बिना किसी बढ़ोतरी के साथ 79.76 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 0.48 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 79.88 रुपये प्रति लीटर है.
मैक्सिको में भूकंप
मैक्सिको में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. वी रिपोर्ट के अनुसा भूकंप के कारण चार लोगों की मौत हो गयी है जबकि सैकड़ों घरों को नुकसान पहुंचा है. सड़कें टूट गईं हैं.मैक्सिको और मेक्सिको के कई दक्षिणी और मध्य भागों में भूकंप (earthquake in Mexico) के तेज झटके महसूस किए गए. अधिकारियों का कहना है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.5 थी.
पुडुचेरी में कोविड 19 के 15 नए पॉजिटिव मामले
पुडुचेरी में कोविड 19 के 15 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. यहां मामलों की संख्या 402 हो गई है जिसमें 165 रिकवर और 9 मौत शामिल हैं. पुडुचेरी स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी है.