लाइव अपडेट
एनडीआरएफ की 19 टीमों को पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में तैनात
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया है कि एनडीआरएफ की 19 टीमों को पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में तैनात किया गया है. NDRF की टीमों ने स्थानीय लोगों की सहायता की अब तक सुरक्षित स्थानों पर 5 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित पहुंचाया
लॉकडाउन 4 की गाइडलाइन में से घरेलू हवाई यात्रा को हटाया गया
गृह मंत्रालय (एमएचए) ने लॉकडाउन दिशानिर्देशों में निषिद्ध गतिविधियों की सूची से 'यात्रियों की घरेलू हवाई यात्रा' को हटा दिया
Ministry of Home Affairs (MHA) deletes 'domestic air travel of passengers' from the list of prohibited activities in lockdown guidelines. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/jSv5zYQetD
— ANI (@ANI) May 20, 2020
दिल्ली उच्च न्यायालय का दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) को निर्देश
दिल्ली उच्च न्यायालय दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) को निर्देश देता है कि मेट्रो रेल को कार्य करने की अनुमति देने के बाद, सामाजिक गड़बड़ी को बनाए रखने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएं, खासकर, चूंकि डिब्बों को पूरी तरह से पैक किया गया है, जो वर्तमान COVID19 महामारी की स्थिति में खतरनाक हो सकता है
कैबिनेट की बैठक के दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए -प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज की कैबिनेट की बैठक के बाद बताया कि बैठक के दौरान, महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जो कि प्रवासियों, वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण, ऋण की आसान उपलब्धता, मत्स्य पालन क्षेत्र में अवसरों के दोहन पर केंद्रित हैं. वे कई नागरिकों को लाभान्वित करेंगे
अम्फान तूफान से उत्तर परगना में 2 लोगों की मौत
विभागीय अधिकारी (एसडीओ) बिबेक वासमी ने बताया कि अम्फान तूफान से उत्तर 24 परगना में 5500 मकान क्षतिग्रस्त, 2 लोग मारे गए और 2 गंभीर रूप से घायल
शुरूआत में कुछ प्रतिशत उड़ानों का परिचालन होगा -हरदीप सिंह पुरी
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया है कि शुरूआत में कुछ ही उड़ानों का संचालन किया जाएगा.फिर हमारे द्वारा प्राप्त अनुभव के आधार पर, हम उड़ानों की संख्या में वृद्धि करेंगे
हरियाणा में अभी दूसरे राज्यों के लिए नहीं चलेंगी बसें - अनिल विज गृह मंत्री हरियाणा
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा है कि हरियाणा की बसें अभी दूसरे राज्यों के लिए नहीं चलेंगी.क्योकिं उनके लिए अभी गाइडलाइन जारी नहीं कि गयी है,
आतंकवादियों ने श्रीनगर में एक सीमा सुरक्षा बल पार्टी पर हमला किया
श्रीनगर से खबर आ रही है कि आतंकवादियों ने बीएसएफ की एक टुकड़ी पर हमला कर दिया है.हमले मे बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए है.
25 मई से घरेलू उड़ाने शुरू होंगी,उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी का ऐलान
उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने ऐलान किया है कि 25 मई से घरेलू नागरिक उड्डयन परिचालनों में एक अंशकालिक तरीके से सिफारिश की जाएगी. सभी हवाई अड्डों और हवाई वाहक को 25 मई से परिचालन के लिए तैयार होने की सूचना दी जा रही है
सुपर साइक्लोन अम्फान ने पश्चिम बंगाल के तट को किया पार -मौसम विभाग
भारत मौसम विज्ञान विभाग शाम 4:30 बजे जारी बुलेटिन में बताया गया है कि सुपर साइक्लोन अम्फान सुंदरबन के पास दीघा और हटिया के बीच पश्चिम बंगाल तट को पार कर रहा है. दीवार के बादलों के आगे के क्षेत्र ने भूमि में प्रवेश किया है. लैंडफॉल प्रक्रिया जारी रहेगी और पूरा होने में 2-3 घंटे लगेंगे
यह संतोषजनक है कि देश में 42 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो गए है. - लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अगवाल ने बताया है कि यह संतोषजनक है कि देश में इस महामारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा 42 हजार के पार हो गया है और एक्टिव मामलों की संख्या 61 हजार है.उन्होंने बताया यदि विश्व की कुल जनसंख्या को ध्यान में रखा जाए तो कोरोना वायरस के कारण प्रति लाख जनसंख्या पर 62 लोग प्रभावित हुए हैं.भारत में, इस देश की प्रति लाख जनसंख्या पर 7.9 लोग COVID के कारण प्रभावित हुए
चक्रवात फैनी के आधार पर एनडीआरएफ की टीम तैनात - एसएन प्रधान, एनडीआरएफ प्रमुख
एनडीआरएफ प्रमुख एसएन प्रधान ने कहा है कि चक्रवात फैनी के आधार पर एनडीआरएफ की टीमें पोस्ट लैंडफॉल बहाली के लिए पेड़ काटने वालों / पोल कटरों से लैस हैं
गृह मंत्रालय ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए लॉकडाउन में दी छूट
गृह मंत्रालय ने कहा है कि बड़ी संख्या में छात्रों की शैक्षणिक रुचि को ध्यान में रखते हुए, उनकी सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेसिंग, फेस्क मास्क आदि जैसी कुछ शर्तों के साथ, 10 वीं और 12 वीं कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए लॉकडाउन के उपायों से छूट देने का निर्णय लिया गया है
Taking into consideration the academic interest of large number of students,it has been decided to grant exemption from the lockdown measures to conduct Board examination for classes 10th&12th,with few conditions like social distancing,face mask etc for their safety: HM Amit Shah pic.twitter.com/X4eUAcOGTo
— ANI (@ANI) May 20, 2020
अम्फान तूफान अपने मूल रूप से पूर्वानुमानित मार्ग से नीचे -प्रदीप कुमार जेना
उड़ीसा के आईएएस विशेष राहत आयुक्त प्रदीप कुमार जेना ने कहा है कि अम्फान तूफान मूल रूप से पूर्वानुमानित मार्ग से नीचे चला गया है. यह पारादीप, केंद्रपाड़ा, धामरा को पार कर चुका है और अभी यह बालासोर से सटे समुद्र में है। हो सकता है कि अगले 3 घंटों में यह जमींदोज हो जाए
अम्फान का लैंडफॉल शाम चार बजे से शुरू होने के आसार-
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात तूफान अम्फान का लैंडफॉल शाम 4 बजे से शुरू होने की उम्मीद है. इस दौरान हवा की गति 155-165 से लेकर 185 तक हो सकती है. ओडिशा तट पर हवा की रफ्तार 100-125 किलोमीटर प्रति घंटा है, बालासोर में शाम तक तेज हवा का असर रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक एचआर बिस्वास ने इसकी जानकारी दी है.
आंध्र प्रदेश में कल से अंतरराज्यीय बस सेवा की शुरुआत
आंध्र प्रदेश में गुरुवार से अंतरराज्यीय बस सेवा की शुरुआत, 434 रूट पर 1683 बसें चलेंगी
Tweet
एक जून से रोज चलेंगी 200 नॉन-एसी ट्रेनें
प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल, राजधानी के रूट पर 15 जोड़ी एसी स्पेशल ट्रेनों के बाद अब रेल मंत्रालय ने 200 नॉन एसी स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इनका संचालन पहली जून से रोजाना किया जाएगा. रेलवे के कार्यकारी निदेशक आरडी वाजपेयी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि, इन ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन होगी. साथ ही ये 200 ट्रेनें किस रूट पर और कब चलेंगी इसका ऐलान भी जल्द ही होगा.
25 लाख 12 हजार 388 टेस्ट
ICMR ने जानकारी दी है कि देश में अबतक कोरोना वायरस के कुल 25 लाख 12 हजार 388 टेस्ट किए गए. बीते 24 घंटे में 108121 जांच हुए हैं.
बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार
बुधवार को सेंसेक्स 238. 53 अंकों की तेजी के साथ 30,434.59 पर और निफ्टी 10.05 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,889.15 पर खुला. खुलने के 5 मिनट के अंदर ही सेंसेक्स ने 100 से ज्यादा अंकों का उछाल दर्ज किया. इस वक्त सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा तेजी एलएंडटी और एचडीएफसी के शेयरों में है. वैश्विक बाजारों की बात करें तो अमेरिकी और यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
Sensex up by 238.53 points; currently at 30,434.70आयुष्मान भारत के लाभार्थियों का आंकड़ा 1 करोड़ के पार
आयुष्मान भारत ने एक करोड़ लाभार्थियों का आंकड़ा पार कर लिया है. अभियान की कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टर, नर्स, हेल्थकेअर स्टाफ की तारीफ की.
Tweet
बिहार में कोरोना वायरस के 54 नए केस मिले
बिहार में कोरोना वायरस के 54 नए केस मिले, संक्रमितों की कुल संख्या 1573 पहुंची. इससे पहले मंगलवार शाम तक राज्य में 96 नये मामले सामने थे.
Tweet
देश में कोरोना का कहर
देश में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा. बीते 24 घंटे में 140 मौतों के साथ 5611 नये मामले सामने आए हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार सुबह तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 106750 मामले हैं. इनमें से 3303 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है 42297 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं.
कटहल बेचने जा रहे 6 किसानों की मौत
उत्तर प्रदेश से एक और सड़क हादसे की खबर सामने आय़ी है. इटावा में मंगलवार की देर रात पिकअप को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में छह लोगों की मौत की खबर है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. अधिकारियों के मुतबिक, पिकअप में सवार सभी लोग किसान थे जो कटहल बेचने जा रहे थे.
Tweet
अमेरिका में 24 घंटे में 1500 लोगों की मौत
कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में बीते 24 घंटे में 1500 लोगों की मौत हो गई है. ब्राजील में एक दिन में 1179 लोगों की मौत हो गई है. यह देश में एक दिन में अब तक हुई मौतों की सबसे बड़ी संख्या है. ब्राजील में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 17,971 हो गई है.
119075 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
चक्रवाती तूफान अम्फान खतरे के मद्देनजर ओडिशा में 1704 शेल्टर कैंप्स बनाए गये हैं. वहीं, 119075 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. राज्य के तटीय इलाकों में काफी तेज हवा चल रही है.
जल्द भारत आएगी अमेरिकी वेंटिलेटर
अमेरिका के द्वारा भारत को दी जाने वाली 200 वेंटिलेटर की पहली खेप जल्द ही भारत पहुंच जाएगी. एक अमेरिकी अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डवलपमेंट (यूएसएआईडी) की कार्यवाहक निदेशक रमोना अल हमजवी से मीडिया के साथ टेली ब्रीफिंग के दौरान जब पूछा गया कि क्या भारत को इन वेंटिलेटरों की कीमत चुकानी होगी तो उन्होंने कहा कि यह दान है.
सुपर साइक्लोन 'अम्फान'
सुपर साइक्लोन 'अम्फान' के आज पश्चिम बंगाल के तट पर टकराने की संभावना है. इस दौरान 155 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवाएं चलने और भारी बारिश का अनुमान है. आईएमडी के मुताबिक, इस दौरान बंगाल के तटीय जिलों में भारी बारिश होगी और समुद्र में चार-पांच मीटर ऊंची लहरें उठेंगी. मौसम विभाग के अनुसार यह चक्रवात उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा में 17 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से बढ़ रहा है. अनुमान है कि इसकी गति अभी और बढ़ेगी. साइक्लोन अम्फान 20 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हादिया में टकरा सकता है.
Tweet