15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: विशेष ट्रेनों के रिजर्वेशन पीरियड को 7 दिन से बढ़ाकर 30 दिन किया जाएगा – रेल मंत्रालय

Breaking news, IRCTC/indian railways news, lockdown 4.0, Coronavirus, Covid-19, Live Hindi News Today, latest India news updates, Live News Hindi, Latest News India, Coronavirus in india, Read Live Hindi News, Lockdown, PM Narendra modi,ब्रेकिंग न्यूज, हिन्दी न्यूज़ लाइव, लाइव हिन्दी न्यूज़: बिहार और झारखंड सहित देश-दुनिया की हर ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें हमारे साथ.

लाइव अपडेट

भाजपा के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता नेपाल सिंह का निधन

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर बताया कि पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता नेपाल सिंह के निधन की खबर मिली. उनका पूरा जीवन लोगों और संगठन की सेवा के लिए समर्पित था. उनका निधन भाजपा परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं

श्रीनगर में 2G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल

श्रीनगर में 2G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. पुराने श्रीनगर शहर के नावा कदल इलाके में 19 मई को गोलाबारी के कारण सेवाएं रोक दी गई थीं

डीयू के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईंबाबा की पैरोल अर्जी को खारिज किया

बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने डीयू के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईंबाबा की पैरोल अर्जी को खारिज कर दिया कि वह अपनी अस्वस्थता को देखते हुए पैरोल पर रिहा होने की मांग कर रहे थे और हैदराबाद में कैंसर से पीड़ित अपनी मां से मिलने भी गए. जीएन साईंबाबा कथित नक्सल लिंक के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहा है

क्रिकेट के बहाली को लेकर ICC ने जारी किए दिशा-निर्देश

ICC ने अपने देशों में क्रिकेट गतिविधि को फिर से शुरू करने में अपने सदस्यों की सहायता करने के लिए क्रिकेट की सुरक्षित बहाली के लिए दिशा-निर्देशों को प्रकाशित किया

विशेष ट्रेनों के रिजर्वेशन पीरियड (ARP) को 7 दिन से बढ़ाकर 30 दिन किया जाएगा - रेल मंत्रालय

रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक राजेश दत्त बाजपेयी ने बताया है कि विशेष रेलगाड़ियों के 12 जोड़े (12 मई 2020 से चलने वाली) की 15 जोड़ी के एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) को 7 दिन से बढ़ाकर 30 दिन किया जाएगा.इन ट्रेनों में कोई तत्काल बुकिंग नहीं होगी. इन ट्रेनों में लागू निर्देशों के अनुसार आरएसी / वेटिंग सूची टिकट जारी किए जाएंगे. हालांकि प्रतीक्षासूची वाले यात्रियों को इन ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी

महाराष्ट्र में आज एक ही दिन में 2940 नए मामले आए सामने

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि महाराष्ट्र ने आज एक ही दिन में 2940 COVID -19 मामलों में सबसे अधिक स्पाइक दर्ज किये है, राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 44,582 तक ले गई

तेलंगाना में टीआरएस विधायक ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन

लॉकडाउन के मानदंडों का उल्लंघन करते हुए, इस महीने की शुरुआत में, एम भूपाल रेड्डी, नारायणखेड़ के टीआरएस विधायक के जन्मदिन समारोह में एक बड़ी भीड़ देखी गई. तेलंगाना उच्च न्यायालय ने अब उसे लॉकडाउन आदेशों के उल्लंघन में समारोह आयोजित करने के लिए नोटिस जारी किया है

हिमाचल के सीएम ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र

हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है कि राज्य के दिग्गजों और सेवारत सैनिकों की सुविधा के लिए कांगड़ा जिले में सीएसडी डिपो स्थापित करने की मांग की है.

आंध्र प्रदेश सरकार ने एमएसएमई के लिए 1110 करोड़ रुपये का 'रीस्टार्ट पैकेज' लॉन्च किया

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने एमएसएमई के लिए 1110 करोड़ रुपये का 'रीस्टार्ट पैकेज' लॉन्च किया है.लगभग 98,000 इकाइयों को लाभान्वित करने के लिए पहली किस्त में 450 करोड़ रुपये जारी किए गए जो 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देते हैं

पाकिस्तान विमान हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों को लेकर अपनी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा पाकिस्तान में विमान दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से बुरी तरह दुखी. मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना, और उन घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना

पीएम मोदी ने उड़ीसा के लिए 500 करोड़ रूपये की मदद का ऐलान किया

अम्फान तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद पीएम मोदी ने उड़ीसा के लिए 500 करोड़ रूपये की मदद का ऐलान किया है.उन्होंने कहा पूर्ण सर्वेक्षण और पुनर्वास योजना के गठन के बाद, सरकार ओडिशा सरकार को इस संकट से बाहर निकालने में मदद करेगी और बाकी की व्यवस्था करेगी.

भारत ने कोरोनावायरस का मुकाबला दृढ़ संकल्प के साथ किया - डॉ हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि भारत ने कोरोनावायरस का सामना बड़े पैमाने पर और दृढ़ संकल्प के साथ एक सक्रिय और पूर्व-खाली तरीके से किया. आज हमारे पास केवल 3% की मृत्यु दर है. 1.35 बिलियन के देश में, COVID19 के केवल 0.1 मिलियन मामले हैं रिकवरी दर 40% से ऊपर है और दोहरीकरण दर 13 दिन है.

पाकिस्तान एयरलाइंस  का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की लाहौर से कराची जाने वाली फ्लाइट कराची एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई.रिपोर्ट है कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ PIA विमान 100 लोगों के करीब A320 था. कराची हवाई अड्डे के पास एक आवासीय कॉलोनी के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

ओडिशा पहुंचे पीएम मोदी, प्रभावित क्षेत्र का करेंगे दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अम्फान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. सर्वे करने के बाद पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के लिए 1000 करोड़ रुपये की शुरुआती मदद का ऐलान किया है, इसके अलावा जल्द ही केंद्र की एक टीम राज्य में आकर विस्तार से सर्वे करेगी. बंगाल के बाद पीएम मोदी ओडिशा पहुंचे हैं.

CBDT ने किया 26,242 करोड़ रुपये का रिफंड

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को जानकारी दी कि आयकर विभाग ने एक अप्रैल 2020 से लेकर 21 मई 2020 तक 16 लाख 84 हजार 298 करदाताओं को कुल मिलाकर 26,242 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है.

एयर इंडिया समेत कई एयरलाइंस ने शुरू की बुकिंग

25 मई से देश में कुछ हद तक हवाई सेवा शुरू हो रही है, ऐसे में अब टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है. एयर इंडिया की ओर से शुक्रवार को ट्वीट किया गया कि हमारी सेवा के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. एयर इंडिया की ओर से इसके लिए वेबसाइट की जानकारी दी गई, साथ ही कहा गया कि कस्टमर केयर पर बात भी की जा सकती है. शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे से टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी.

कोरोना ने तोड़े रिकॉर्ड, एक दिन में 6 हजार से ज्यादा केस

देश में कोरोना का कहर तेज हो गया है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, अब कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 18 हजार 447 है. इसमें से 3583 लोग जान गंवा चुके हैं.पिछले 24 घंटे के अंदर 6088 नए मामले सामने आए हैं और 148 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों से मरीजों का आंकड़ा हर रोज 5 हजार को पार कर रहा है.

मणिपुर में भूकंप के झटके लगे, रिक्टर स्केल पर 3.6 की तीव्रता

कोरोना महामारी के दौरान प्राकृतिक आपदा भी हमारा साथ छोड़ने को तैयार नहीं दिख रही है. आज मणिपुर में भूकंप के झटके लगे है. भूकम्प की रिक्टर स्केल पर 3.6 की तीव्रता थी. कम तीव्रता के साथ आए भूकंप ने मणिपुर के उखरुल में लोंगों नीद उड़ा दी. यह झटके मणिपुर से 43 किमी पूर्व में आज सुबह 03:26 बजे लगे. यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने दी है.

‘जान है तो जहान है' का क्या हुआ,हरदीप पुरी पर कांग्रेस का कटाक्ष

कांग्रेस ने नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी पर विमान सेवा बहाली को लेकर स्पष्ट बयान नहीं देने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि पुरी को सामाजिक दूरी की अनुपालना के संदर्भ में साफ-साफ बातें करनी चाहिए. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह सवाल भी किया कि ‘जान है तो जहान है' का क्या हुआ? उन्होंने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, क्या आपके कहने का मतलब है कि सामाजिक दूरी का खयाल रखो या नहीं रखो? सभी सीटों पर लोगों को बैठाना सुरक्षित है या खतरनाक है? किंकर्तव्यविमूढ़ विमानन मंत्री, स्पष्ट बयान दीजिए.

RBI गवर्नर आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान वह बड़े एलान कर सकते हैं.

दूरसंचार विभाग ने आईएसपी को रिपोर्ट देने के लिए 30 जून तक का समय दिया

सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इंटरनेट सेवाप्रदाताओं (आईएसपी) को मासिक और तिमाही रिपोर्ट जमा कराने के लिए 30 जून तक समय दिया है. इसके अलावा दूरसंचार विभाग ने जून अंत तक आईएसपी के निरीक्षण को भी स्थगित कर दिया है. दूरसंचार विभाग ने कहा कि आईएसपी इकाइयों ने रिपोर्ट देने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था. इसके अलावा दूरसंचार विभाग ने आईएसपी के किसी भी तरह के निरीक्षण को 30 जून तक स्थगित कर दिया है.

पीएम मोदी का बंगाल-ओडिशा दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अम्फान तूफान से प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे. अम्फान के कारण राज्य के दक्षिणी हिस्से में नुकसान का आकलन करने के लिए पीएम मोदी शुक्रवार को बंगाल जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में 283 साल बाद ऐसा भयानक तूफान आया था. एक अनुमान के मुताबिक इस तूफान से राज्य में एक लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें