Breaking News: मैक्सवेल का दोहरा शतक, अफगानिस्तान से छीनी जीत, सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

Breaking News Updates: देश-विदेश, राजनीति एवं किसी भी क्षेत्र की बड़ी और ब्रेकिंग खबर से अपडेट रहने के लिए के लिए पढ़ते रहें Prabhat Khabar.com के नेशन Live सेक्शन का यह लाइव ब्लॉग. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले...

By Amitabh Kumar | November 7, 2023 10:29 PM
an image

मुख्य बातें

Breaking News Updates: देश-विदेश, राजनीति एवं किसी भी क्षेत्र की बड़ी और ब्रेकिंग खबर से अपडेट रहने के लिए के लिए पढ़ते रहें Prabhat Khabar.com के नेशन Live सेक्शन का यह लाइव ब्लॉग. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले…

लाइव अपडेट

महाराष्ट्र के सीएम से मिले भूटान के राजा

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की.

ऑस्ट्रेलिया की जीत

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगान‍िस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेहद दिलचस्प मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया की जीत का एकमात्र श्रेय मैक्सवेल को दिया जा रहा है. मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर नाबाद 201 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी.

काबुल में मिनी बस में विस्फोट में सात लोगों की मौत, 20 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शिया बहुल इलाके में एक मिनी बस में हुए विस्फोट में कम से कम सात लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया कि विस्फोट शहर के पश्चिमी हिस्से दश्ती बारची इलाके में हुआ. जादरान ने कहा कि विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर हमला

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मणिपुर में झगड़ा हुआ, लोग लड़ रहे हैं, मर रहे हैं, हजारों लोग मर चुके, घर बर्बाद हो गए लेकिन उधर कभी भी पीएम मोदी नहीं गए लेकिन चुनाव अभियान के लिए भोपाल में 4 से 5 बार आ रहे हैं. तेलंगाना और राजस्थान जा रहे हैं. अगर आप सिर्फ चुनाव के लिए हुकूमत करते हैं तो आपकी प्रजातंत्र में जरूरत नहीं.

यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को सांप के जहर मामले में

पुलिस ने यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को सांप के जहर मामले में पुलिस के सामने पेश होने के लिए नोटिस दिया है.

एमसीडी के कर्मचारियों को 7,000 रुपये का दिवाली बोनस दिया जाएगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के ग्रुप B, C और D के अराजपत्रित कर्मचारियों को 7,000 रुपये का दिवाली बोनस दिया जाएगा. पिछले 3 साल से काम कर रहे संविदा कर्मियों को 1200 रुपए बोनस दिए जाएंगे.

छत्तीसगढ़ चुनाव : पहले चरण में दोपहर एक बजे तक 44-55 प्रतिशत मतदान दर्ज

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को 20 सीटों पर दोपहर बाद एक बजे तक 44.55 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

भारत ने ‘प्रलय’ मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया

भारत ने ओडिशा तट के पास अब्दुल कलाम द्वीप से सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (एसआरबीएम) ‘प्रलय’ का मंगलवार को सफल परीक्षण किया. एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी.इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है.

कांग्रेस के लोग मुझे अपशब्द कहने से कभी नहीं चूकते, बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में आयोजित एक रैली में कहा कि घोटालों को रोककर बचाए गए धन से गरीब लोगों के लिए योजनाएं बनाई गईं. पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए विश्वकर्मा योजना पर 13,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना’ के तहत किसानों के खातों में दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जमा किए गए. कांग्रेस के लोग मुझे अपशब्द कहने से कभी नहीं चूकते हैं. उन्होंने एक आदिवासी को देश का राष्ट्रपति बनाए जाने का विरोध किया था

तेलंगाना चुनाव के लिए बीजेपी ने 12 उम्मीदवारों की चौथी सूची की घोषणा की

बीजेपी ने तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 12 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची की घोषणा कर दी. चौथी सूची में पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार इस प्रकार हैं : दुर्गम अशोक (चेन्नूर-एससी), वी सुभाष रेड्डी (येलारेड्डी निर्वाचन क्षेत्र), तुला उमा (वेमुलावाड़ा), बोम्मा श्रीराम चक्रवर्ती (हुस्नाबाद), डूडी श्रीकांत रेड्डी (सिद्दीपेट), पेद्दिन्ती नवीन कुमार (विकाराबाद-एससी), बंटू रमेश कुमार (कोडंगल), बोया शिवा (गडवाल), सादिनेनी श्रीनिवास (मिरयालगुडा), चलमाला कृष्णा रेड्डी (मुनुगोडे), नाकराकांति मोगुलैया (नाकरेकल-एससी) और अजमीरा प्रह्लाद नाइक (मुलुग-एसटी).

लाल रंग देखकर मुख्‍यमंत्री गहलोत जी भड़क जाते हैं, राजस्थान में बोले अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान के कुचामन में एक जनसभा में तंज कसते हुए कहा कि लाल रंग देखकर मुख्‍यमंत्री गहलोत जी भड़क जाते हैं. उन्हें लाल रंग में लाल डायरी ही नजर आती है और कुछ नहीं...

बीजेपी ने बनाया है, बीजेपी ही संवारेगी, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में बोले पीएम मोदी

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था...और इसीलिए आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है, बीजेपी ने बनाया है, बीजेपी ही संवारेगी..उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी का संकल्प पत्र है, दूसरी तरफ कांग्रेस का झूठ का कारोबार. आप सभी को कांग्रेस ने विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं दिया है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के सपने भी पूरे नहीं..…

पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने का निर्देश

प्रदूषण मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान को तत्काल पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने का निर्देश दिया. कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण पर कहा कि दिल्ली को साल-दर-साल इस दौर से नहीं गुजरने दिया जा सकता.

मिजोरम विधानसभा चुनाव : सुबह नौ बजे तक 17 प्रतिशत से अधिक मतदान

मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान शुरू होने के पहले दो घंटे में 17 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक जारी रहेगा. एक अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक 17.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने की तल्ख टिप्पणी. कोर्ट ने कहा कि मामले में केवल दोषारोपण का खेल जारी है. हर हाल में पराली जलना बंद हो.

नरेंद्र मोदी हैदराबाद में भाजपा की पिछड़े वर्ग की बैठक में हिस्सा लेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में मंगलवार को बीसी आत्म गौरव सभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने बताया कि पिछड़े वर्गों को समान न्याय केवल बीजेपी के साथ ही संभव है.

'अगला नंबर होगा यूरोप का', हमास से जंग के बीच इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा

हमास और इजरायल में युद्ध जारी है. इसी बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि यह लड़ाई सभ्यता और बर्बरता के बीच है. यदि मध्य पूर्व आतंक की धुरी पर गिर गया, तो अगला नंबर यूरोप का होगा.

बेंजामिन नेतन्याहू ने अल्प युद्ध विराम की बात कही

बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच, इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि वह गाजा में सहायता के प्रवेश या बंधकों की निकासी की सुविधा के लिए लड़ाई में थोड़ा विराम देने पर विचार कर सकते हैं, लेकिन नेतन्याहू ने फिर से सामान्य युद्धविराम की बात को खारिज कर दिया है.

एमएनएफ मिजोरम में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी, बोले सीएम ज़ोरमथांगा

सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के अध्यक्ष और मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने मंगलवार को मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता विरोधी लहर को मात देने और पूर्वोत्तर राज्य में सत्ता बरकरार रखने में सक्षम होगी. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने में सक्षम होंगे. आपको बता दें कि सीएम आइजोल ईस्ट-1 सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़, मिजोरम के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ और मिजोरम में जारी मतदान के बीच दोनों राज्यों के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया. प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के मतदाताओं को दिए संदेश में कहा कि राज्य में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा- विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई. उन्होंने मिजोरम के लोगों से भी बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की.

मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने डाला वोट

मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आइजोल उत्तर-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 19-आइजोल वेंगलाई-I वाईएमए हॉल मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मतदान शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. इसके साथ ही मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भी सुबह सात बजे से मतदान जारी है. बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार नजर आ रही है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान  शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण के चुनाव में 90 विधानसभा सीटों में से 20 सीटों पर मतदान हो रहा है. पहले चरण में 40 लाख से अधिक मतदाता 5,304 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे.

मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू होगा. वीडियो आइजोल उत्तर-2 विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 19-आइजोल वेंगलाई-1 वाईएमए हॉल मतदान केंद्र से है.

छत्तीसगढ़ में मतदान आज सुबह 7 बजे से होगा शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू होंगे. अभी पोलिंग बूथ पर चल रही है तैयारियां.

बंगाल की खाड़ी में 4.2 तीव्रता का भूकंप

आज सुबह 05:32 बजे बंगाल की खाड़ी में रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से यह जानकारी दी गई है.

Exit mobile version