Breaking News: राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

Breaking News Updates: देश-विदेश, राजनीति एवं किसी भी क्षेत्र की बड़ी और ब्रेकिंग खबर से अपडेट रहने के लिए के लिए पढ़ते रहें Prabhat Khabar.com के नेशन Live सेक्शन का यह लाइव ब्लॉग. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले...

By Amitabh Kumar | October 31, 2023 10:24 PM

मुख्य बातें

Breaking News Updates: देश-विदेश, राजनीति एवं किसी भी क्षेत्र की बड़ी और ब्रेकिंग खबर से अपडेट रहने के लिए के लिए पढ़ते रहें Prabhat Khabar.com के नेशन Live सेक्शन का यह लाइव ब्लॉग. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले…

लाइव अपडेट

बीजेपी की राजस्थान कोर ग्रुप की बैठक

बीजेपी की राजस्थान कोर ग्रुप की बैठक हो रही है. मीटिंग में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और अन्य बीजेपी नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पहुंचे हैं.

मुंबई में जियो वर्ल्ड प्लाजा की लॉन्चिंग

मुंबई में जियो वर्ल्ड प्लाजा के लॉन्च के रेड कार्पेट इवेंट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी, रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी पहुंचे.

कांग्रेस ने जारी की चोथी लिस्ट

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है.

7 से 30 नवंबर तक एग्जिट पोल पर रोक

भारतीय चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला करते हुए 7 से 30 नवंबर तक के लिए एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है. चुनाव आयोग ने यह फैसला पांच राज्यों में होनेवाले चुनाव को देखते हुए किया है.

'मेरा भारत युवा' निभाएगा विकास में बड़ी भूमिका- पीएम मोदी

मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक ओर जहां हम एक कार्यक्रम का समापन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यह नए संकल्प की शुरुआत है. 21वीं सदी में 'मेरा भारत युवा' संगठन देश के विकास में बड़ी भूमिका निभाएगा. मेरी माटी मेरा देश इस बात का उदाहरण है कि कैसे युवा मिलकर हर लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.

सचिन पायलट ने नामांकन पत्र दाखिल किया

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

अश्विनी वैष्णव ने कहा-इस तरह की राजनीति देश के लिए ठीक नहीं

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा कि इस तरह की राजनीति देश के लिए ठीक नहीं है. कुछ लोग सिर्फ आलोचना करते हैं वे देश को आगे बढ़ते नहीं देख पाते हैं. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि एपल ने 150 देशों के लिए एडवाइजरी जारी की.

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव आज प्रेस काॅन्फ्रेंस करेंगे

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव आज एक प्रेस काॅन्फ्रेंस करने वाले हैं. सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार वे कुछ अहम बातें प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहने वाले हैं.

विपक्षी सांसद के दावों पर एप्पल का आया रिएक्शन

एप्पल की ओर से कहा गया है कि इस बारे में जानकारी नहीं दे सकते कि किस वजह से खतरे की चेतावनी दी जाती है क्योंकि इससे राज्य प्रायोजित हमलावरों को बचने में मदद मिल सकती है. ‘हैकिंग’ चेतावनियां मिलने के विपक्षी सांसद के दावों पर एप्पल ने कहा कि खतरे की चेतावनी के लिए किसी विशिष्ट राज्य-प्रायोजित हमलावर को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते.

स्वास्थ्य आधार पर चंद्रबाबू नायडू को मिली अंतरिम जमानत

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने मंगलवार को तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश कौशल विकास निगम में कथित घोटाला मामले में चार हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे दी. नायडू की ओर से पेश हुए वकीलों ने अदालत को सूचित किया कि उनके लिए मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराना जरूरी है.

मप्र विधानसभा चुनाव के लिए 3,832 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के 17 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए कुल 3,832 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर को शुरू हुई और इसकी समयसीमा सोमवार को समाप्त हो गई. उन्होंने बताया कि सोमवार तक 3,832 उम्मीदवारों द्वारा दाखिल 4,359 नामांकन प्राप्त हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन 2,489 उम्मीदवारों ने 2,811 नामांकन दाखिल किए. उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को होगी और उम्मीदवार दो नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीट के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.

कुछ पूर्वोत्तर राज्यों में भूमि अधिग्रहण की समस्या , बोले नितिन गडकरी

गुवाहाटी में नितिन गडकरी ने कहा कि 10 वर्ष में तीन लाख करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं आईं. पूर्वोत्तर में राष्ट्रीय राजमार्ग का 45 प्रतिशत विस्तार हुआ. कुछ पूर्वोत्तर राज्यों में भूमि अधिग्रहण की समस्या है, मुद्दे जल्द नहीं सुलझे तो कई परियोजनाएं बंद हो सकती हैं.

केजरीवाल की स्पष्ट सहमति के बिना इतना बड़ा घोटाला नहीं हो सकता : बीजेपी

इस बीच बीजेपी ने कथित आबकारी नीति घोटाले पर कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) का आरोप है कि केंद्र सरकार उसे खत्म करने की कोशिश कर रही है जबकि असल में ‘आप’ ही खुद को खत्म कर रही है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने आबकारी नीति मामले पर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की स्पष्ट सहमति के बिना इतना बड़ा घोटाला नहीं हो सकता है.

देश की सत्ता पीएम मोदी के हाथों में नहीं बल्कि किसी और के हाथ में, बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अब हमें देश की राजनीति समझ में आ गई है. युवाओं को भटकाया जा रहा है. देश की सत्ता पीएम मोदी के हाथों में नहीं बल्कि किसी और के हाथ में है. देश में नंबर दो मोदी जी जबकि नंबर तीन अमित शाह हैं.

चुनावी बॉन्ड योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर न्यायालय में सुनवाई शुरू

राजनीतिक दलों को धन देने के लिए शुरू की गई चुनावी बॉन्ड योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय में मंगलवार को सुनवाई प्रारंभ हुई. सरकार ने यह योजना दो जनवरी 2018 को अधिसूचित की थी. इस योजना को राजनीतिक वित्त पोषण में पारदर्शिता लाने की कोशिशों के हिस्से के रूप में पार्टियों के लिए नकद चंदे के एक विकल्प के रूप में लाया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण नियंत्रित को लेकर सरकार को दिया ये निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान को, वायु प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए हलफनामे दाखिल करने का निर्देश दिया.

केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ केज दर्ज

विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ाने वाले बयान देने के आरोप में केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. बीजेपी ने केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए केरल सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह राजनीतिक और कानूनी रूप से इस मुद्दे पर लड़ेगी. बीजेपी की केरल इकाई के प्रमुख ने पूछा कि इजराइल के खिलाफ हमास के हमले की प्रशंसा करने वाले माकपा और मुस्लिम लीग के नेताओं के खिलाफ मामले क्यों नहीं दर्ज किए गए.

शराब घोटाले के सिलसिले में AAP विधायक कुलवंत सिंह के यहां ED की छापेमारी

दिल्ली और पंजाब में शराब घोटाले के सिलसिले में AAP विधायक कुलवंत सिंह के यहां ED ने छापेमारी की. मोहाली में छापेमारी चल रही है.

2 नवंबर को अरविंद केजरीवाल को ईडी जेल में डाल देगी

अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा समन किए जाने पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि जानकारी मिल रही है कि 2 नवंबर को जब अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश होंगे तो ईडी उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल देगी. भाजपा और प्रधानमंत्री AAP को खत्म करना चाहते हैं. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी इसलिए नहीं होगी कि उनके खिलाफ कोई मामला है, बल्कि इसलिए गिरफ्तार किया जाएगा क्योंकि प्रधानमंत्री उनसे डरते हैं.

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को फिर मिली धमकी

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को फिर धमकी मिली है. उनसे अब 400 करोड़ की फिरौती मांगी गई है. इससे पहले दो बार पहले भी उन्हें धमकी मिल चुकी है.

आने वाले 25 साल भारत के लिए इस शताब्दी के सबसे महत्वपूर्ण साल, गुजरात में बोले पीएम मोदी

गुजरात के एकता नगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले 25 साल भारत के लिए इस शताब्दी के सबसे महत्वपूर्ण 25 साल हैं. इन 25 वर्षों में हमें समृद्ध बनना है, विकसित बनना है. उन्होंने कहा कि आप सभी युवाओं का जांबाजों का ये उत्साह राष्ट्रीय एकता दिवस की बहुत बड़ी ताकत है. एक तरह से मेरे सामने लघु भारत का स्वरूप दिख रहा है. राज्य अलग है, भाषा अलग है, परंपरा अलग है, लेकिन यहां मौजूद हर व्यक्ति एकता की मजबूत डोर से जुड़ा हुआ है.

सोनिया गांधी, खरगे और राहुल ने इंदिरा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और देश के निर्माण में उनके योगदान को याद किया. कांग्रेस सांसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने 'शक्ति स्थल' पहुंचकर इंदिरा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए.

झारखंड में भूकंप के हल्के झटके

झारखंड में मंगलवार तड़के 3.7 तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रांची मौसम विज्ञान केन्द्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भूकंप के झटके सुबह तीन बजकर 22 मिनट पर महसूस किए गए और इसका केन्द्र दुमका जिले से 24 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था. उन्होंने कहा कि ये हल्के झटके थे. मुझे नहीं लगता कि इस भूकंप से जानमाल को नुकसान हुआ होगा.

पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

प्रसिद्ध जलवायु वैज्ञानिक सलीमुल हक का दिल का दौरा पड़ने से निधन

दुनिया को गरीब देशों पर वैश्विक ताप वृद्धि के बढ़ते असर को समझने और उससे निपटने के लिए प्रेरित करने वाले बांग्लादेश के अग्रणी जलवायु वैज्ञानिक सलीमुल हक का शनिवार को ढाका में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 71 वर्ष के थे. हक के परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि राष्ट्रीय एकता के लिए उनकी प्रतिबद्धता आज भी सभी का मार्गदर्शन करती है. मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर, हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी नेतृत्व और असाधारण समर्पण को याद करते हैं जिससे उन्होंने हमारे राष्ट्र के भाग्य को आकार दिया. राष्ट्रीय एकता के लिए उनकी प्रतिबद्धता आज भी हमारा मार्गदर्शन करती है. हम हमेशा उनकी ऋणी रहेंगे.

अमित शाह ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी' को झंडी दिखा कर रवाना किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी' को झंडी दिखा कर रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरा देश 2014 से इस दिन को एकता दिवस के रूप में मनाता है. आजादी के बाद अंग्रेज इस देश को खंड-खंड होने के लिए छोड़ कर गए थे, उस वक्त 550 से ज्यादा रियासतों को कुछ ही दिनों में एकता के धागे में पिरो कर भारत माता का मानचित्र बनाने का काम हमारे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया.

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और 'अमृत वाटिका' तथा 'अमृत महोत्सव स्मारक' का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. बयान में कहा गया है कि यहां कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आजादी का अमृत महोत्सव का समापन और देश के युवाओं के लिए 'मेरा युवा भारत' (मेरा भारत) संगठन की शुरुआत भी होगी। मोदी देश के विभिन्न हिस्सों में अमृत कलश यात्रा का नेतृत्व करने वाले हजारों लोगों को भी संबोधित करेंगे.

केंद्र का एकमात्र लक्ष्य आम आदमी पार्टी को खत्म करना है : सौरभ भारद्वाज

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए दो नवंबर को तलब करने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केजरीवाल को जेल भेजकर पार्टी को खत्म करना चाहती है. बीजेपी ने केजरीवाल को समन भेजे जाने का स्वागत करते हुए कहा कि यह सच्चाई की जीत है. आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को ईडी के नोटिस से यह स्पष्ट है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का एकमात्र उद्देश्य आम आदमी पार्टी (आप) को खत्म करना है.

Next Article

Exit mobile version