लाइव अपडेट
जूते के पांच गोदाम में लगी आग
तेलंगाना के हैदराबाद के पुराने शहर स्थित मीरचौक पुलिस स्टेशन में जूते के पांच गोदामों में आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पाया. कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
Tweet
सांसद संजय सिंह के परिवार से मिले सीएम केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिवाली के मौके पर पार्टी सांसद संजय सिंह के परिवार से मुलाकात की.
Tweet
महिला ने की खुदकुशी
राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर एक महिला ने खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. पुलिस महिला की पहचान करने का प्रयास कर रही है. मामले की जांच जारी है.
Tweet
उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग ढही
उत्तरकाशी जिले में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार सुबह अचानक ढह गया जिससे 36 श्रमिक उसके अंदर फंस गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा प्रतिवादन बल, अग्निशमन, आपातकालीन 108 व सुरंग का निर्माण करा रही संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के कर्मचारी मलबा हटाने और सुरंग खोलने के काम में जुटे हुए हैं.
सीएम अशोक गहलोत ने दी दीवाली की शुभकामनाएं
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्यार भाईचारा बना रहे ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं. ये दीपावली चुनाव के मौके पर आई है तो ये हमारे लिए संकल्प वाली दिवाली है. राजस्थान नंबर 1 की श्रेणी में आए हम ये संकल्प लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं.
Tweet
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस कह सरकार बनने पर महिलाओं को हर साल मिलेंगे 15000 रुपये दिये जाएंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दिवाली के अवसर पर मैं घोषणा करना चाहता हूं कि अगर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में दोबारा सरकार बनाती है तो हम 'छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना' शुरू करेंगे और सभी माताओं-बहनों को प्रति वर्ष 15,000 रुपए देंगे.
Tweet
राजस्थान के बूंदी में सड़क हादसा, एक परिवार के चार सदस्यों की मौत
राजस्थान के बूंदी जिले में रविवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर कार के एक ट्रक से टकरा जाने पर कार सवार मध्य प्रदेश के एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह हादसा हिंडोली थाना क्षेत्र में उस समय हुआ, जब पीड़ित पुष्कर जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले के गांगूखेड़ी गांव के रहने वाले देवी सिंह (50), उनकी पत्नी मानखोर कंवर (45), भाई राजाराम (40) और भतीजे जितेंद्र (20) के रूप में हुई है.
उत्तराखंड में निर्माणाधीन टनल टूटी, दर्जनों मजदूरों के फंसे होने की आशंका
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां निर्माणाधीन टनल टूट गई है. इस हादसे में दर्जनों मजदूरों के फंसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. बृजेश तिवारी, उपजिलाधिकारी डुंडा ने बताया कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा मार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग टूट गई है. इसमें दर्जनों मजदूरों फंसे हो सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचे पीएम मोदी, जवानों संग मनाएंगे दिवाली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंच चुके हैं. यहां वे जवानों संग दिवाली मनाएंगे.
Tweet
तमिलनाडु में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई दीपावली
तमिलनाडु में रविवार को प्रकाश का पर्व दीपावली पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर लोग विशेष पूजा-अर्चना के लिए राज्य के प्रमुख मंदिरों में पहुंचे. तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) प्रमुख एवं नेता प्रतिपक्ष ईके पलानीस्वामी और कई अन्य नेताओं ने दीपावली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं.
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा-देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं...Wishing everyone a Happy Diwali! May this special festival bring joy, prosperity and wonderful health to everyone’s lives.
Tweet
हरियाणा के रेवाड़ी में नैपकिन बनाने वाली कंपनी में लगी आग
हरियाणा के रेवाड़ी में NH8 पर रालियावास के पास नैपकिन बनाने वाली कंपनी में आग लगी. मामले को लेकर कसौला थाना ASI धर्मवीर यादव ने बताया, हमें रात 12 बजे सूचना मिली, हम तुरंत मौके पर पहुंचे. हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. हमने दमकल विभाग को सूचित किया और टीमें पहुंचीं...कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है..
Tweet
हमास और ISIS के खिलाफ पूरी ताकत से युद्ध आगे बढ़ रहा है
इज़राइल के प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि हमास-आईएसआईएस के खिलाफ युद्ध पूरी ताकत से आगे बढ़ रहा है और एक ही टारगेट है हमारा...वो है जीत...जीत के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है. हम हमास को खत्म कर देंगे और अपने बंधकों को छुड़ाने में कामयाब होंगे.
Tweet