Breaking News: दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’, कोई बड़ी राहत मिलने की उम्मीद नहीं

Breaking News Updates: देश-विदेश, राजनीति एवं किसी भी क्षेत्र की बड़ी और ब्रेकिंग खबर से अपडेट रहने के लिए के लिए पढ़ते रहें Prabhat Khabar.com के नेशन Live सेक्शन का यह लाइव ब्लॉग. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले...

By Amitabh Kumar | November 19, 2023 10:26 PM
an image

मुख्य बातें

Breaking News Updates: देश-विदेश, राजनीति एवं किसी भी क्षेत्र की बड़ी और ब्रेकिंग खबर से अपडेट रहने के लिए के लिए पढ़ते रहें Prabhat Khabar.com के नेशन Live सेक्शन का यह लाइव ब्लॉग. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले…

लाइव अपडेट

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’, कोई बड़ी राहत मिलने की उम्मीद नहीं

दिल्ली और इससे सटे शहरों में वायु गुणवत्ता में रविवार को मामूली सुधार हुआ, लेकिन आगामी दिनों में कोई बड़ी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. निगरानी एजेंसियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में सुबह सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 290 था, जो शाम चार बजे 301 दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे का औसत एक्यूआई प्रतिदिन शाम चार बजे दर्ज किया जाता है, जो शनिवार को 319, शुक्रवार को 405 और बृहस्पतिवार को 419 रहा था.

तेलंगाना को लगा केसीआर-बीआरएस का ग्रहण, बोले जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविवार को तेलंगाना में थे. मलकाजगिरि में उन्होंने एक रोड शो किया और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर और बीआरएस को तेलंगाना के लिए ग्रहण करार दिया. उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता के पास इसका बदला लेने का मौका है. 30 नवंबर को अपने वोट के माध्यम से आप इन पर चोट कर सकते हैं.

मध्यप्रदेश में एक बूथ पर 21 नवंबर को होगा पुनर्मतदान

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद एक बूथ पर पुनर्मतदान होगा. निर्वाचन आयोग ने इसके आदेश दे दिए हैं. कहा है कि भिंड जिले में स्थित किशुपुरा के तीन नंबर बूथ पर सुबह सात बजे से शाम को छह बजे तक होगा.

ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ शतक जड़ा

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ शतक जड़ दिया है. 241 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 33.5 ओवर में तीन विकेट पर 185 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए 16 ओवर में सिर्फ 56 रन की जरूरत है.

वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने पहुंचे पीएम मोदी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच गए हैं. अब तक के सारे मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया का फाइनल में प्रदर्शन काफी लचर रहा है.

वर्ल्ड कप फाइनल में मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. 32 ओवर के बाद उसने 172 रन बना लिए हैं. उसके सिर्फ तीन बल्लेबाज आउट हुए हैं. लाबुशेन और हेड क्रिज पर अभी भी डटे हुए हैं. हेड शतक की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि लाबुशेन 40 रन पर खेल रहे हैं.

निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस बनीं ‘मिस यूनिवर्स 2023’

मध्य अमेरिकी देश निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस ने वर्ष 2023 का ‘मिस यूनिवर्स’ का ताज अपने नाम किया है. इस अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में उनके देश की यह पहली जीत है.

अंडमान में भूकंप के झटके

अंडमान सागर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 4.5 बताई गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी है.

क्रीज पर डटे हेड और लाबुशेन, 20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया के 104/3

तीन विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज क्रीज पर डट गए हैं. हेड और लाबुशेन की साझेदारी धीरे-धीरे बढ़ रही है. टीम का स्कोर 20 ओवर के बाद 104 रन हो गया है.

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने मंटू मल्लिक और उसके निकट सहयोगी प्रतीक भौमिक को मुर्शिदाबाद जिले से गिरफ्तार किया है.

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया के 62 रन पर तीन विकेट

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में 10 ओ‍र का खेल समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के 62 रन बन चुके हैं. भारत ने उसके तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन भेज दिया है.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 241 रन का लक्ष्य

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का लक्ष्य दिया है. इस वक्त नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जा रहा है. गीत-संगीत का दर्शक आनंद ले रहे हैं.

‘धूम’ के निर्देशक संजय गढ़वी का 56 साल की उम्र में निधन

फिल्म ‘धूम’ के निर्देशक संजय गढ़वी (56) का रविवार सुबह यहां उनके आवास पर निधन हो गया. उनकी बड़ी बेटी संजीना ने यह जानकारी दी. गढ़वी का तीन दिन बाद 57वां जन्मदिवस था. उन्हें यशराज फिल्म्स की ‘धूम’ सीरीज की फिल्मों ‘धूम’ (2004) और ‘धूम 2’ (2006) के निर्देशन के लिए जाना जाता है. गढ़वी की बेटी के अनुसार निर्देशक ‘पूरी तरह स्वस्थ’ थे. आज सुबह साढ़े नौ बजे अपने आवास पर उनका निधन हो गया. हमें नहीं पता कि क्या हुआ, लेकिन संभवतः उन्हें दिल का दौरा पड़ा. गढ़वी ने 2000 में फिल्म ‘तेरे लिए’ से निर्देशन की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने 2002 में ‘मेरे यार की शादी है’ बनाई, जो यशराज फिल्म्स के साथ उनकी पहली फिल्म थी.

रायपुर के इंडोर स्टेडियम में वर्ल्ड कप का मजा ले रहे भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल रायपुर के इंडोर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच का आनंद ले रहे हैं. वर्ल्ड कप का यह फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

दिल्ली में डीटीसी की बस पलटी, तीन लोग घायल

उत्तर पश्चिम दिल्ली के रोहिणी इलाके में रविवार सुबह दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस पलट गई, जिससे तीन लोग घायल हो गए. सोशल मीडिया में जारी एक वीडियो में बस सड़क किनारे पड़ी दिख रही है और उसकी खिड़की के शीशे टूटकर बिखर गये हैं. बस के आस-पास एकत्र लोग नजर आ रहे हैं. पुलिस ने बताया कि रोहिणी सेक्टर 15 के पास डीटीसी बस पलट गई थी. घटना के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची.

पंजाब के तरनतारन में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट ड्रोन बरामद

पंजाब के तरनतारन में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खेत में एक ड्रोन मिला है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने शनिवार को तरनतारन के गांव वान के पास खेत में कुछ संदिग्ध वस्तु देखने के बाद खोजबीन अभियान चलाया. अधिकारी ने बताया कि इलाके में छानबीन के दौरान उन्होंने खेत से चीन निर्मित ड्रोन बरामद किया.

पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान की सीमा पर चार आतंकवादियों को मार गिराया

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने देश के उत्तर-पश्चिम में अफगानिस्तान की सीमा के पास रातभर चली छापेमारी के दौरान गोलीबारी में चार आतंकवादियों को मार गिराया. पाकिस्तानी सेना ने रविवार को यह जानकारी दी. सेना ने कहा कि सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर उत्तरी वजीरिस्तान जिले के खिसूर इलाके में एक अभियान चलाया. अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ गोलीबारी हुई. सैनिकों ने आतंकवादियों के ठिकाने से हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया है. सेना ने कहा कि मारे गए आतंकियों में वांछित आतंकी कमांडरों में से एक इब्राहिम भी शामिल है, जो सुरक्षा बलों और आम नागरिकों पर हमलों में शामिल था.

16वें ओवर में भारत के 100 रन पूरे

16वें ओवर में भारत ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि, भारत के तीन सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर आउट हो चुके हैं. 16 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. अभी ड्रिंक्स ब्रेक है.

शुभमन गिल, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर आउट

विश्व कप के फाइनल मैच में 80 रन के स्कोर पर भारत के तीन विकेट गिर गए. सबसे पहले शुभमन गिल, फिर रोहित शर्मा और तीसरे विकेट के तौर श्रेयस अय्यर आउट हो गए. विराट कोहली और केएल राहुल क्रिज पर खेल रहे हैं.

शुभमन गिल आउट, रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रिज पर

विश्वकप के फाइनल मैच में भारत को पहला झटका लग चुका है. शुभमन गिल चार रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रिज पर हैं. 6 ओवर में टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी सौंपी

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप के फाइनल में रविवार को यहां टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में खेलने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 77.15 फीसदी हुआ मतदान

हाल ही में संपन्न हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 77.15 फीसदी मतदान हुआ, जो 2018 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में 1.52 फीसदी अधिक है. निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई. राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था.

टीम इंडिया को शुभकामनाएं: प्रियंका गांधी वाड्रा

तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आज क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल है...हमारी टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बड़े-बड़े रिकॉर्ड हासिल कर रही है. यह हमारी एकता का प्रतीक है...हम टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हैं.

राजस्थान में कांग्रेस सरकार के पांच साल ‘रन आउट’ करने में बीत गए

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले रैलियों का दौर जारी है. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तारानगर में चुनावी रैली को संबोधित किया. रैली में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान की संस्कृति की रक्षा के लिए यहां की कांग्रेस सरकार को हटाना बहुत जरूरी है. कांग्रेस सरकार के पांच साल एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में बीत गए.

अब देश को बदलने का समय आ गया, राजस्थान में बोले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बूंदी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब देश को बदलने का समय आ गया है. मोदी भारत माता की जय कहते हैं, उनको अदाणी जी की जय कहनी चाहिए.

वलसाड में एक कंपनी में भीषण आग लगी

गुजरातद के वलसाड जिले के उमरगाम जीआईडीसी इलाके में एक कंपनी में भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि कंपनी में भारी मात्रा में केमिकल होने के कारण आग फैल गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

रोहिणी में डीटीसी इलेक्ट्रिक बस पलटी

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 15 के केएन काटजू मार्ग थाना क्षेत्र में एक डीटीसी इलेक्ट्रिक बस पलट गई. हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, पांच पुलिसवालों की मौत

राजस्थान से सड़क हादसे की खबर आ रही है जिसमें पांच पुलिसवालों की मौत हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नागौर जिले में यह भीषण सड़क हादसा हुआ.

उत्तरकाशी सुरंग दुर्घटना के बाद बचाव अभियान अभी भी जारी

उत्तरकाशी सुरंग दुर्घटना के बाद बचाव अभियान अभी भी जारी है. सुरंग का एक हिस्सा टूटने और मलबा गिरने से 40 मजदूर अंदर फंसे हुए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सिल्कयारा सुरंग का ड्रोन कैमरा से लिया गया वीडियो शेयर किया है.

पीएम मोदी ने देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं

लोक आस्था का महापर्व छठ का आज (रविवार) 19 नवंबर को तीसरा दिन है. आज के दिन छठ व्रती 36 घंटे का व्रत रखते हुए शाम के समय में डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य देते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन रवाना

ICC क्रिकेट विश्व कप के भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई.

पीएम मोदी वर्ल्ड कप फाइनल देखने अहमदाबाद पहुंचेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड कप फाइनल देखने अहमदाबाद पहुंचेंगे. ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम भी साथ होंगे.

यमुनानगर में हाईवे पर दो ट्रकों के बीच टक्कर

हरियाणा के यमुनानगर में हाईवे पर दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गई. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

इजराइल में बंधकों के परिवारों ने तेल अवीव में विरोध प्रदर्शन किया

इज़राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है. इस बीच बंधकों के परिवारों ने तेल अवीव में विरोध प्रदर्शन किया है.

Exit mobile version