Breaking News: भारत ने कनाडा के लोगों के लिए कुछ श्रेणियों में फिर से शुरू की वीजा सेवा
Breaking News LIVE Updates: देश-विदेश , राजनीति एवं किसी भी क्षेत्र की बड़ी और ब्रेकिंग खबर से अपडेट रहने के लिए के लिए पढ़ते रहें Prabhat Khabar.com के नेशनल Live सेक्शन का यह लाइव ब्लॉग. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले...
मुख्य बातें
Breaking News LIVE Updates: देश-विदेश , राजनीति एवं किसी भी क्षेत्र की बड़ी और ब्रेकिंग खबर से अपडेट रहने के लिए के लिए पढ़ते रहें Prabhat Khabar.com के नेशनल Live सेक्शन का यह लाइव ब्लॉग. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले…
लाइव अपडेट
भारत ने कनाडा में कुछ श्रेणियों के लिए वीजा सेवाएं फिर से की शुरू
भारत ने कनाडा में कुछ श्रेणियों के लिए वीजा सेवाएं फिर से की शुरू, जिन श्रेणियों के लिए भारत ने वीजा शुरू किया है उनमें प्रवेश वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा शामिल हैं.
Tweet
एक राष्ट्र, एक चुनाव समिति की बैठक संपन्न
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता में एक राष्ट्र, एक चुनाव समिति की बैठक संपन्न हो गई है.
Tweet
पंजाब के तरनतारन में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हेरोइन बरामद
सुरक्षा बलों ने बुधवार को पंजाब के तरनतारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक खेत से 1.5 किलोग्राम हेरोइन से भरी दो बोतलें बरामद कीं. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. बीएसएफ के जवानों ने गश्त के दौरान गांव डल के पास खेत में कुछ संदिग्ध वस्तुएं पड़ी देखीं. अधिकारी के मुताबिक, जांच करने पर हेरोइन से भरी दो छोटी बोतलें बरामद की गईं. बोतलों को काले रंग की टेप से लपेटा गया था. (भाषा)
कांग्रेस ने किये 4 सीटों के उम्मीदवारों में संशोधन
मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस ने सुमावली, पिपरिया, बड़नगर और जोरा विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों में संशोधन किया है.
Tweet
प्रधानमंत्री मोदी 27 अक्टूबर को ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सबसे बड़े दूरसंचार उद्योग कार्यक्रम ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023’ के सातवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे. दूरसंचार विभाग ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दूरसंचार विभाग (डीओटी) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएएल) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. डीओटी ने कहा, ‘‘ माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ 2023 का उद्घाटन करेंगे.’’
इजराइल ने सीरिया के मिलिट्री ठिकाने पर किया हमला, 8 सैनिकों की मौत
इजराइल ने सीरिया के मिलिट्री ठिकाने पर हमला करते हुए बम बरसाए है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बमबारी में कुल 8 सैनिकों की मौत की खबर सामने आ रही है.
केंद्र सरकार से दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर रोक की मांग
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार से दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर रोक की मांग की है.
गुजरात की फैक्ट्री में भीषण आग, 60 से ज्यादा केमिकल से भरे टैंकर खाक
गुजरात के अरावली जिले की फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें 60 से ज्यादा केमिकल से भरे टैंकर जलकर खाक हो गए है.
#WATCH | Gujarat: A massive fire broke out at a chemical factory in the Aravalli district in the early morning hours today. More than 60 tankers filled with chemicals gutted in the fire. The reason for the fire is yet to be ascertained. 10 Fire tenders present at the spot to… pic.twitter.com/47VHa6IkZS
— ANI (@ANI) October 25, 2023
महाराष्ट्र में देसी पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
महाराष्ट्र के बांद्रा उपनगर में दो देसी पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस के साथ 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. शहर में शिवसेना के दोनों गुटों की दशहरा रैली, दुर्गा मूर्ति विसर्जन और क्रिकेट विश्व कप मुकाबले को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच मंगलवार को रंगशारदा भवन के करीब यह गिरफ्तारी की गई. अधिकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान अमित किनाके के रूप में हुई है, जो नागपुर का रहने वाला है. उन्होंने कहा, ''खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ने किनाके को दबोच लिया और उसके पास से स्टील एवं लोहे से बनी देसी पिस्तौल तथा 11 जिंदा कारतूस बरामद किए.''
Breaking News: सीरिया ने दागे रॉकेट, इजराइल ने हमले का किया पलटवार
इजराइल और हमास के जारी जंग के बीच सीरिया ने बीते मंगलवार इजराइल की ओर हमला किया. जिसके बाद आईडीएफ ने जवाबी कार्रवाई की है. आईडीएफ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "कल सीरिया से इज़राइल की ओर रॉकेट लॉन्च के जवाब में, आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने सीरियाई सेना से संबंधित सैन्य बुनियादी ढांचे और मोर्टार लॉन्चरों पर हमला किया."
IDF (Israel Defense Forces) tweets, "In response to rocket launches from Syria toward Israel yesterday, IDF fighter jets struck military infrastructure and mortar launchers belonging to the Syrian Army." pic.twitter.com/1rRgboZH7W
— ANI (@ANI) October 25, 2023