लाइव अपडेट
सीबीआई आवाज का नमूना देने के लिए हरीश रावत को दे सकती है नयी तारीख
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देते हुए 2016 के ‘स्टिंग ऑपरेशन’ मामले में अपनी आवाज का नमूने देने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से नयी तारीख देने का अनुरोध किया है, जिस पर एजेंसी विचार कर सकती है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सड़क दुर्घटना के बाद देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती रावत को उस समय झटका लगा जब सीबीआई उन्हें समन देने के लिए अस्पताल पहुंच गई.
महाराष्ट्र के रायगढ़ की 210 ग्राम पंचायत में पांच नवंबर को होंगे चुनाव
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में कम से कम 210 ग्राम पंचायतों में पांच नवंबर को चुनाव होंगे और अगले दिन परिणामों की घोषणा की जाएगी. एक अधिकारी के मुताबिक, सरपंच के पद के लिए 485 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि पंचायत सदस्यों के लिए 3395 प्रत्याशी हैं.
एमपी चुनाव के लिए BJP ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, पीएम मोदी समेत 40 नाम शामिल
BJP releases a list of 40 star campaigners for #MadhyaPradeshElections2023
— ANI (@ANI) October 27, 2023
PM Modi, party chief JP Nadda, Defence Min Rajnath Singh, HM Amit Shah, MP CM SS Chouhan, UP CM Yogi Adityanath, Assam CM HB Sarma and other leaders have been named as star campaigners. pic.twitter.com/JMIwbCWVDK
उत्तर प्रदेश में 6 आईएएस अधिकारियों का तबादला,
उत्तर प्रदेश में 6 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. पुलिकित खरे को वाराणसी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है. अभिषेक गोयल विशेष सचिव खाद्य बनाया रसद बनाए गए हैं. निधि बंसल को सीतापुर की सीडीओ बनाया गया है. सत्य प्रकाश नगर आयुक्त झांसी बनाए गए हैं. सीपू गिरी उच्च शिक्षा के विशेष सचिव बनाए गए हैं.
यूपी के मिर्ज़ापुर जिले में बस पलटने से 12 लोग घायल हुए
यूपी के मिर्ज़ापुर जिले में बस पलट गई है. डीएम प्रियंका निरंजन का कहना है, ''इसमें 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें हलिया सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जो गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें लालगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है. चार लोगों के हताहत होने की सूचना है.
Breaking News: गैंगस्टर केस में मुख्तार अंसारी को मिली 10 साल की सजा, लगाया 5 लाख का जुर्माना
सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों को पहले वर्ष में एक टैबलेट या लैपटॉप दिया जाएगा: सीएम अशोक गहलोत
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे ‘गारंटी मॉडल’ का अनुसरण कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गोधन योजना के तहत दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदने की गारंटी की घोषणा की. गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों को पहले वर्ष में एक टैबलेट या लैपटॉप दिया जाएगा.
एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने के लिए महुआ मोइत्रा ने मांगा समय
एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने के लिए महुआ मोइत्रा ने समय मांगा है. वह 4 नवंबर को पेश होंगी. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है.
Tweet
नरेंद्र सिंह तोमर ने दिमनी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर ने दिमनी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया.
दुनिया ‘मेड इन इंडिया’ फोन का कर रही है इस्तेमाल
नयी दिल्ली में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भविष्य यहीं है और अभी है. भारत में सबसे तेजी से 5जी मोबाइल सेवाएं शुरू की गईं, एक साल के भीतर चार लाख 5जी बेस स्टेशन स्थापित किए गए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड में 118वें स्थान से अब 43वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत 6जी में अग्रणी भूमिका निभाएगा. पूंजी, संसाधनों और प्रौद्योगिकी तक पहुंच सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि 2014 कोई तारीख नहीं, यह ‘‘बदलाव’’ है. दुनिया ‘मेड इन इंडिया’ फोन का इस्तेमाल कर रही है.
कांग्रेस ने माननीय चुनाव आयोग से जानकारी छिपाई
बीजेपी नेता और असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस ने माननीय चुनाव आयोग से यह जानकारी छिपाई है कि मोहम्मद अकबर कवर्धा निर्वाचन क्षेत्र से उनके उम्मीदवार हैं. इसलिए किसी उम्मीदवार की वैध आलोचना सांप्रदायिक राजनीति नहीं है.
Tweet
वडाला इलाके से एक अज्ञात महिला का अधजला शव बरामद
पुलिस की ओर से बताया गया कि वडाला इलाके से एक अज्ञात महिला का अधजला शव बरामद किया गया है. मुंबई पोर्ट ट्रस्ट पर हमारी गश्ती टीम को एक संदिग्ध बैग मिला था जिसमें एक जला हुआ शव था. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज़ कर जांच शुरू की गई है.
Tweet
चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग का दिल का दौरा पड़ने से निधन
चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे. ली करीब एक दशक 2013-23 तक चीन के दूसरे नंबर के नेता रहे और निजी व्यवसाय के पैरोकार रहे लेकिन राष्ट्रपति शी चिनफिंग को खुद को देश का सबसे शक्तिशाली नेता स्थापित करने और अर्थव्यवस्था तथा समाज पर अपनी पकड़ मजबूत करने के बाद उनके पास बहुत कम अधिकार बचे थे. चीन के सरकारी प्रसारणकर्ता ‘सीसीटीवी’ ने बताया कि ली हाल में शंघाई में रह रहे थे तथा उन्हें गुरुवार को दिल का दौरा पड़ा. उनका देर रात 12 बजकर 10 मिनट पर निधन हो गया.
अमेरिका ने सीरिया में ईरान से जुड़े ठिकानों पर हवाई हमले किए
अमेरिकी सेना ने पूर्वी सीरिया में ईरान की रेवोल्यूशनरी गार्ड कोर से जुड़े दो ठिकानों पर शुक्रवार तड़के हवाई हमले किए। पेंटागन ने यह जानकारी दी. ये हवाई हमले क्षेत्र में गत सप्ताह अमेरिकी सैन्य अड्डों और कर्मियों पर किए ड्रोन तथा मिसाइल हमलों के जवाब में किए गए.
कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पांच आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों ने गुरुवार को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए पांच आतंकवादियों को मार गिराया. वहीं, पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की गई गोलीबारी का जवानों ने करारा जवाब दिया.
पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को राशन वितरण में भ्रष्टाचार के कथित मामले में गिरफ्तार किया. मलिक के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी 17 घंटे चली. ईडी ने गुरुवार तड़के छापेमारी शुरू की थी.
Tweet