लाइव अपडेट
बड़ा ट्रेन हादसा
विशाखापत्तनम से रायगड़ा जा रही एक यात्री ट्रेन विजयनगरम जिले में पटरी से उतर गई. अभी तक हादसे में कितनी क्षति हुई है इसकी जानकारी नहीं मिली है.
Tweet
राहुल गांधी ने केंद्र पर बोला हमला
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि GST से आपको कोई फायदा नहीं हुआ हैं. राहुल गांधी ने कहा कि वो हजारों छोटे व्यापारियों से मिले हैं. उन्होंने कहा कि सबसे यही पूछता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी की, GST लागू की, क्या आपको इससे कोई फायदा मिला? सब कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने ये काम अडानी जैसे लोगों के लिए किया है.
कांग्रेस छत्तीसगढ़ में ‘‘परिवार की तरह’’ एकजुट, बोले उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव
उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में ‘‘परिवार की तरह’’ एकजुट है, अगर हम जीते तो मुख्यमंत्री पद के लिए ‘‘सबसे आगे’’ भूपेश बघेल होंगे. मुख्यमंत्री कार्यकाल के बंटवारे को लेकर मीडिया में चर्चा के बीच भूपेश बघेल और मैंने ‘बड़े दबाव’ का दौर देखा लेकिन कभी इसका असर शासन पर नहीं पड़ने दिया.
अमित शाह ने की मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कन्वेंशन सेंटर में विस्फोट के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की और स्थिति का जायजा लिया. अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी), राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) जैसी आतंकवाद रोधी एजेंसियों को कन्वेंशन सेंटर में विस्फोट के बाद राज्य सरकार की मदद के लिए केरल भेजने का निर्देश दिया.
केरल के कन्वेंशन सेंटर में धमाके में एक व्यक्ति की मौत
केरल के कलामासेरी में एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए. कलामासेरी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल धमाके की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. यह भी पुष्टि नहीं हो सकी है कि मौके पर एक से ज्यादा धमाका तो नहीं हुआ. अधिकारी के मुताबिक, धमाका कथित तौर पर एक ईसाई समूह के कन्वेंशन सेंटर पर हुआ. उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे धमाके की सूचना वाला फोन आया और पुलिस की मदद मांगी गई.
इजराइल ने कहा- यह युद्ध हमास को खत्म और बंधकों को रिहा करा सकता है
इजराइल की सेना ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह हमास के खिलाफ युद्ध के दो उद्देश्यों को एक साथ प्राप्त कर सकता है, जिसमें गाजा पट्टी से आतंकवादियों की हुकूमत को उखाड़ फेंकना और इजराइल से अगवा किए गए करीब 230 बंधकों को रिहा कराना शामिल है.
मशहूर टेलीविजन धारावाहिक ‘फ्रेंड्स’ के अभिनेता मैथ्यू पेरी का निधन
मशहूर टेलीविजन धारावाहिक ‘‘फ्रेंड्स’’ में चैंडलर बिंग की भूमिका निभाकर अंतरराष्ट्रीय ख्याति हासिल करने वाले अभिनेता मैथ्यू पेरी का निधन हो गया है. वह 54 वर्ष के थे.
मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज से राजघाट तक विरोध मार्च
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले डॉक्टरों ने अस्पतालों के लिए हाउस टैक्स समायोजन और डॉक्टरों के लिए बेहतर कामकाजी परिस्थितियों सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज से राजघाट तक विरोध मार्च निकाला.
Tweet
फिरोजाबाद में काठ बाजार इलाके में लगी आग
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में काठ बाजार इलाके में आग लगने की खबर है. यहां दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. सर्वेश कुमार मिश्रा (एसपी सिटी, फिरोजाबाद) ने कहा कि हमें लगभग एक घंटे पहले सूचना मिली है. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और मौके पर आग बुझाने का काम चल रहा है. आसपास के क्षेत्रों को खाली करा दिया गया है. आग पर अभी पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है. शीघ्र ही आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. जनहानि की सूचना अभी तक नहीं है और लगभग 2 दर्जन दुकानें जली हैं.
Tweet
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. सभी एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं. हादसा नोरंगदेसर गांव के पास हुआ. दुर्घटना की सूचना पर हनुमानगढ़ एसपी और एसडीएम दुर्घटना स्थल पर पहुंचे.