लाइव अपडेट
राजनाथ सिंह ने फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया, वहां तैनात सैनिकों से बात की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों से बात की. उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी मौजूद रहे.
फॉरवर्ड पोस्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक फॉरवर्ड पोस्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे. कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
Tweet
ये मेरा सौभाग्य है..
जम्मू-कश्मीर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने अमरनाथ मंदिर में पूजा की. पूजा के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां भगवान के दर्शन करने का मौका मिला.
बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा
बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले दल-बदल कानून का खुला उल्लंघन व बीएसपी के साथ लगातार दूसरी बार दगाबाजी करके पार्टी के विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराया और अब जग-जाहिर तौर पर फोन टेप कराके इन्होंने एक और गैर-कानूनी व असंवैधानिक काम किया है.
कांग्रेस नेता अनुप पटेल समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
लोकभवन के पास 2 महिलाओं के आत्मदाह करने की घटना पर लखनऊ के पुलिस कमीश्नर सुजीत पांडे ने कहा कि ये घटना आपराधिक षड्यंत्र के तहत की गई जिसमें कुछ लोगों ने भूमिका निभाई है. इसमें कांग्रेस नेता अनुप पटेल समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, MIM नेता कदीर खान को गिरफ्तार कर लिया गया है.
असम बाढ़: राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लोगों की मदद की अपील की
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे असम में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आएं.
Tweet
तुर्की ने लीबिया में 3,800 लड़ाकों को भेजा
अमेरिका के रक्षा विभाग के महानिरीक्षक की एक नयी रिपोर्ट में कहा गया है कि तुर्की ने इस साल के पहले तीन महीनों में 3,500 से 3,800 वैतनिक सीरियाई लड़ाकों को लीबिया भेजा. यह रिपोर्ट ऐसे समय में आयी है जब तेल संपन्न लीबिया में संघर्ष एक क्षेत्रीय छद्म युद्ध में बदल गया है जिसमें विदेशी शक्तियां हथियार और किराये के सैनिक भेज रही हैं.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी का जो ड्रामा चल रहा है ये षड्यंत्र, झूठ-फरेब और किस तरह से कानून को ताक पर रख कर काम किया जाता है इन सबका मिश्रण है.
बाबा अमरनाथ के दर्शन
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बाबा अमरनाथ के दर्शन करने पहुंचे.
Tweet
निर्वाचन आयोग ने इलेक्शन कैंपेन और सार्वजनिक बैठकें आयोजित करने को लेकर मांगे सुझाव
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियों को इलेक्शन कैंपेन और सार्वजनिक बैठकें आयोजित करने को लेकर अपने विचार और सुझाव भेजने को कहा है. सुझाव भेजने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है.
विश्वविद्यालयों से परीक्षाएं कराने को लेकर जवाब मिले
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशानिर्देश पर विश्वविद्यालयों से परीक्षाएं कराने को लेकर जवाब मिले. 755 विश्वविद्यालयों से जवाब मिले, 755 विश्विद्यालयों में से 194 विश्वविद्यालयों ने परीक्षाएं करा ली हैं और 366 विश्वविद्यालय अगस्त/सितंबर में परीक्षाएं कराने की योजना बना रहे हैं. यूजीसी ने यह बात कही है.
रूस, चीन चुनाव में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहे हैं : बाइडेन
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि उन्हें ऐसी खुफिया सूचना मिली है कि रूस, चीन तथा अन्य शत्रु देश नवंबर में होने वाले चुनावों में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहे हैं.
ACB में FIR दर्ज
राजस्थान में विधायक खरीद-फरोख्त ऑडियो टेप मामले में ACB में FIR दर्ज करायी गयी है.
मणिपुर में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों ने मारी बाजी
मणिपुर में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है. अधिकारियों ने बताया कि कुल पास प्रतिशत 86 फीसदी रहा, जो पिछले तीन वर्ष में सर्वाधिक है. शिक्षा मंत्री टी एच राधेश्याम ने काउंसिल ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन मणिपुर (सीओएचएसईएम) परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए कहा कि अच्छे नतीजों का श्रेय छात्रों को जाता है, जिन्होंने सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की.
अमरनाथ मंदिर का दौरा
आज अमरनाथ मंदिर का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के मंच पर एक बार फिर से कश्मीर राग अलापा
पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में बहुपक्षवाद पर एक उच्चस्तरीय सत्र के दौरान शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया. साथ ही उसने सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता में विस्तार का भी विरोध किया. हाल ही में कोविड-19 से उबरे पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने संबोधन के दौरान यह मुद्दा उठाया.
3 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने मुठभेड में तीन आतंकियों को मार गिराया है. अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
असम में भूकंप
असम के हैलाकांडी में आज 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये.
Posted By : Amitabh Kumar