Breaking News : असम में बाढ़ की वजह से 79 लोगों की गयी जान

Breaking News : कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ रहा है. इधर राजस्थान में पॉलिटिकल ड्रामा जारी है. कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. देश और दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ….

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 3:35 PM

मुख्य बातें

Breaking News : कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ रहा है. इधर राजस्थान में पॉलिटिकल ड्रामा जारी है. कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. देश और दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ….

लाइव अपडेट

ओम प्रकाश धनकर हरियाणा बीजेपी के नये अध्यक्ष

हरियाणा के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनकर को हरियाणा बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया गया.

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा

यदि चुनी गई किसी सरकार को पैसे की ताकत से अपदस्थ किया जाता है, तो यह जनादेश के साथ धोखा और लोकतंत्र की हत्या है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने जयपुर में कही ये बात.

असम में बाढ़ की वजह से 79 लोग मारे गए हैं

असम में बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में दो और लोगों की जान चली गई. अबतक बाढ़ की वजह से 79 लोग मारे गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से राज्य में बाढ़ की स्थिति, बागजान गैस कुएं में लगी आग पर बात की, हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

राम मंदिर भूमिपूजन समारोह के लिए 5 अगस्त को अयोध्या जा सकते हैं पीएम मोदी

टीवी रिपोर्ट के अनुसार राममंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तारीख पक्की हो गई है. भूमि पूजन का कार्यक्रम 5 अगस्त को होगा. इस भूमि पूजन में खुद पीएम मोदी भी शामिल होंगे.

केरल गोल्ड स्मगलिंग मामला : आरोपी स्वप्ना सुरेश पर धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज

केरल गोल्ड स्मगलिंग मामले में क्राइम ब्रांच ने आरोपी स्वप्ना सुरेश पर धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज किया है.

कोलकाता में दुर्गा पूजा आयोजकों ने उत्सव के दौरान सुरक्षात्मक कदम उठाए जाने की सिफारिश की

कोलकाता में दुर्गा पूजा आयोजकों के एक मंच ने उत्सव के दौरान कुछ सुरक्षात्मक कदम उठाए जाने की सिफारिश की है. शहर में 350 दुर्गा पूजा समितियों के संघ ‘दुर्गोत्सव मंच' के एक पदाधिकारी ने कहा कि संघ अपनी सिफारिशों की सूची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यालय में भेजेगा.

यूपी में सड़क दुर्घटना 5 लोगों की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज सुबह कन्नौज में एक सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई. घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, बस बिहार के दरभंगा से दिल्ली जा रही थी.

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, उमस से मिली राहत

राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों की रविवार सुबह की शुरुआत भारी बारिश और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हुई, जिससे उन्हें उमस भरी गर्मी से राहत मिली. बारिश के कारण पारा कई डिग्री नीचे गिर गया.

चुनाव में अहम भूमिका निभा सकते हैं भारतीय-अमेरिकी

अमेरिका में डेमोक्रेट पार्टी के एक शीर्ष नेता ने कहा है कि तीन नवंबर को देश में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनावों में कई राज्यों में भारतीय-अमेरिकी ‘‘बड़ा अंतर पैदा करने वाले'' मतदाता साबित हो सकते हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए करीब 100 दिन शेष हैं.

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक चलाएगा चंदा अभियान

पेजावर मठ के स्वामी विश्वप्रसन्न तीर्थ ने कहा है कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक बड़े पैमाने पर राष्ट्रव्यापी धन संग्रह अभियान चलाने का फैसला किया है.

पालयट ने ट्वीट कर असम, बिहार के बाढ़ पीड़ितों की मदद की अपील की

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सभी भारतीयों से असम तथा बिहार के बाढ़ पीड़ितों की मदद के प्रयासों में योगदान देने की अपील की.

झारखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर पार्टी के सांगठनिक मामलों एवं राज्य के वर्तमान हालात पर चर्चा की.

जम्मू पहुंचने लगे हैं श्री अमरनाथ गुफा के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालु

दक्षिण कश्मीर के हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन की इच्छा लिए झारखंड की राजधानी रांची से छह लोगों का जत्था जम्मू पहुंचा है. अमरनाथ गुफा के लिए पहलगाम और गांदेरबल दोनों ही रास्तों से पहले 42 दिन की प्रस्तावित यात्रा 23 जून को शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण उसमें देरी हो गई है.

सोना तस्करी मामला: एनआईए ने कई जगह छापेमारी की

केरल में सोने की तस्करी मामले को लेकर विपक्ष के बढ़ते हमले के बीच मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य सरकार की छवि को धूमिल करने के लिए एक "सुनियोजित अभियान" चलाया जा रहा है. इस बीच, जांच को आगे बढ़ाते हुये एनआईए ने यहां कई स्थानों पर छापेमारी की.

अफगानिस्तान में भूकंप

अफगानिस्तान के हिंदु कुश में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं जिसकी तीव्रता 3.8 रिकार्ड की गयी.

दिल्ली में जोरदार बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में जोरदार बारिश देखने के मिली जिसने लोगों को गर्मी से राहत दी.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version