लाइव अपडेट
नारायणसामी ने आज विधानसभा में केंद्र शासित प्रदेश का बजट 2020-21 पेश किया
पुडुचेरी: मुख्यमंत्री और वित्त प्रभारी वी. नारायणसामी ने आज विधानसभा में केंद्र शासित प्रदेश का बजट 2020-21 पेश किया.
उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश से कहा
विकास दुबे मुठभेड़ मामले में उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश से कहा कि एक राज्य के तौर पर आपको विधि का शासन बनाए रखना होगा, ऐसा करना आपका कर्तव्य है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG)ने मेरे निजी सचिव के माध्यम से एक नोटिस भेजा है. नोटिस में, उन्होंने मुझे अपना बयान और आवाज का सैंपल रिकॉर्ड करने के लिए कहा है.
बिहार के मुख्यमंत्री जी की रिपोर्ट पर भी शंका : तेजस्वी यादव
राजद नेता तेजस्वी यादव ने क कि जिसका टेस्ट तक नहीं हुआ उसकी भी रिपोर्ट आ रही है और जो टेस्ट करवा रहे हैं उनकी कई दिनों तक रिपोर्ट नहीं आ रही है. हमारी पार्टी के कई एमएलए 18-19 दिनों से अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं पर अब तक रिपोर्ट नहीं आई. अब तो हमें बिहार के मुख्यमंत्री जी की रिपोर्ट पर भी शंका है.
बंगाल के राज्यपाल दोपहर 12 बजे दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज दोपहर 12 बजे दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.
असम में बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में छह और लोगों की जान गई
असम में बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में छह और लोगों की जान गई, इसी के साथ मरने वालों की कुल संख्या 84 हुई.
सुनवाई राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर बेंच के सामने चल रही है
सचिन पायलट और 18 अन्य कांग्रेस विधायकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उन्हें अयोग्य घोषित किए गए नोटिस के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर बेंच के सामने चल रही है. मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांति और न्यायमूर्ति प्रकाश गुप्ता मामले की सुनवाई कर रहे हैं.
पायलट व अन्य विधायकों की याचिका पर सुनवाई
कांग्रेस के बागी सचिन पायलट व 18 अन्य विधायकों की विधानभा अध्यक्ष के नोटिसों को चुनौती देने वाली याचिका पर राजस्थान उच्च न्यायालय में सुनवाई शुरू हो चुकी है. पायलट और कांग्रेस के 18 अन्य विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जारी अयोग्यता नोटिसों को चुनौती दी है.
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 389 अंकों की उछाल के साथ खुला
शेयर बाजार में आज तेजी नजर आ रही है. सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स 389 अंकों की उछाल के साथ खुला.
विकास दुबे का सहयोगी जयकांत वाजपेयी गिरफ्तार
विकास दुबे के सहयोगी जयकांत वाजपेयी और प्रशांत शुक्ला को कानपुर मुठभेड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ आइपीसी की कई धाराएं, आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज़ की गई है.
मंगल के लिए यूएई का अंतरिक्षयान जापान से रवाना
मंगल के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के पहले अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण जापान से सोमवार को किया गया. यह अरब जगत का पहला अंतरग्रहीय अभियान है. यूएई के इस यान का नाम ‘अमल' या ‘होप' (उम्मीद) है, जिसे जापान के एच-2ए रॉकेट के जरिए सोमवार सुबह छह बजकर 58 मिनट पर दक्षिणी जापान के तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से रवाना किया गया.
असम में बाढ़ का कोहराम जारी
असम में बाढ़ का कोहराम जारी है. जानकारी के अनुसार कामरूप और मोरीगांव में हजारों लोग फंसे हैं.
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने से तबाही
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने से कई घर जमींदोज होने की खबर है. पहाड़ से अचानक आए मलवे में कई घर दब गए जबकि पानी के बहाव में कई लोगों के बहने की भी खबरें हैं. जानकारी के मुताबिक यहां तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 9 लोग लापता हैं.
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 'भस्म आरती'
मध्य प्रदेश: 'सावन' माह के तीसरे सोमवार को आज सुबह उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 'भस्म आरती' की गई.
Tweet
राहुल गांधी जारी करेंगे वीडियो
कांग्रेस नेता और पार्टी सांसद राहुल गांधी चीन के साथ जारी संकट पर आज एक और वीडियो जारी करेंगे.
हार जाने की स्थिति में चुनाव परिणाम स्वीकार करने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हैं ट्रम्प
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आगामी राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को स्वीकार करने की प्रतिबद्धता जताने से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह की गारंटी देना जल्दबाजी होगा. इसके साथ ही उन्होंने उन सर्वेक्षणों का उपहास उड़ाया जिनमें वह डेमोक्रेट नेता जो बिडेन से पिछड़ते दिख रहे हैं.
इस्लामाबाद में लाल मस्जिद की पुलिस ने की घेराबंदी
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की लाल मस्जिद को पुलिस ने घेर लिया है. मस्जिद के पूर्व इमाम और विवादित मौलाना अब्दुल अज़ीज़ ने सरकार के नियंत्रण वाली इस मस्जिद पर कब्जा करने की धमकी दी थी.
Posted By : Amitabh Kumar