Breaking News : विधायकों के साथ बस से राजभवन के लिए निकले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

Breaking News : कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है. भारत में इस वायरस से 12 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका में 27 जुलाई से 24 अगस्त तक सभी पब्लिक स्कूल बंद रहेंगे. इधर बाबरी विध्वंस केस में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का आज बयान दर्ज होगा. जम्मू-कश्मीर में आज सुबह 5.11 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. देश और दुनिया की बडी खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ….

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 3:35 PM

मुख्य बातें

Breaking News : कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है. भारत में इस वायरस से 12 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका में 27 जुलाई से 24 अगस्त तक सभी पब्लिक स्कूल बंद रहेंगे. इधर बाबरी विध्वंस केस में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का आज बयान दर्ज होगा. जम्मू-कश्मीर में आज सुबह 5.11 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. देश और दुनिया की बडी खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ….

लाइव अपडेट

राजस्थानः विधायकों के साथ बस से राजभवन के लिए निकले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के विधायकों के साथ बस से राजभवन के लिए निकले.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्यपाल अपनी अंतरात्मा के आधार पर, शपथ की भावना के आधार पर फैसला करें। वरना अगर प्रदेश की जनता राजभवन को घेरने आ गयी तो हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी.

हमारे पास बहुमत है और इस पर विरोधियों को भी संदेह नहीं: अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि उनके पास बहुमत है और इस बात पर उनके विरोधियों को भी संदेह नहीं है. उनका दावा है कि हरियाणा में कथित तौर पर बंधक कांग्रेस विधायकों के एक छोटे गुट में से कुछ वापस आना चाहते हैं और समय आने पर यह साफ हो जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट ने वकील प्रशांत भूषण, तरुण तेजपाल के खिलाफ 2009 के अवमानना मामले की सुनवाई चार अगस्त तक स्थगित

सुप्रीम कोर्ट ने वकील प्रशांत भूषण, तरुण तेजपाल के खिलाफ 2009 के अवमानना मामले की सुनवाई चार अगस्त तक स्थगित की. उनका प्रतिनिधित्व कर रहे वकीलों ने अदालत से समय मांगा था.

लालकृष्ण आडवाणी ने लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत में बयान दर्ज कराए

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत में बयान दर्ज कराए. आडवाणी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत के समक्ष बयान दर्ज कराए.

हाई कोर्ट से स्पीकर को फिर झटका लगा

हाई कोर्ट से स्पीकर को फिर झटका लगा है. पायलट गुट पर एक्शन लेने पर स्टे बरकरार. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.

अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी

अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. प्रशांत भूषण की ओर से शांति भूषण-राजीव धवन पेश हुए हैं.

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए एडवाइजरी

गृह मंत्रालय (MHA) ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में सभी सरकारी कार्यालयों, राज्यों, राज्यपालों आदि से कहा गया कि वे सार्वजनिक समारोह करने से बचें और समारोहों के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें.

राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू, थोड़ी देर में पायलट गुट की याचिका पर फैसला

राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है. थोड़ी देर में पायलट गुट की याचिका पर फैसला होगा.

परिस्थितियां बनीं तो राजस्थान के मुख्यमंत्री भी बन सकते हैं सचिन पायलट

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि परिस्थितियां बनीं तो राजस्थान के मुख्यमंत्री भी बन सकते हैं सचिन पायलट.

आईपीएल 19 सितंबर से शुरू हो सकता है, फाइनल आठ नवंबर को

बहु प्रतीक्षित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 19 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हो सकता है और इसकाफाइनल आठ नवंबर को खेला जाएगा.

केरल में सोने की तस्करी का मामला

केरल में सोने की तस्करी का मामला: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केरल के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रिंसिपल सेक्रेटरी एम.शिवशंकर को नोटिस जारी कर 27 जुलाई को कोच्चि कार्यालय में NIA के सामने पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा है। कल उनसे 5 घंटे से ज़्यादा पूछताछ की गई थी.

बड़ी गिरावट के साथ शेयर बाजार की शुरुआत

आज बड़ी गिरावट के साथ शेयर बाजार की शुरुआत हुई. सेंसेक्स 38 हजार अंक के नीचे कारोबार कर रहा है.

राजस्थान में पायलट गुट की याचिका पर हाई कोर्ट फैसला सुनाएगा

राजस्थान में पायलट गुट की याचिका पर हाई कोर्ट फैसला सुनाएगा. 10.30 बजे सुनवाई शुरू होगी.

लैब असिस्टेंट की हत्या पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया

लैब असिस्टेंट की हत्या पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि सूबे में दम तोड़ चुकी है कानून व्यवस्था...

इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक संगठन ने ली पांच सहायताकर्मियों की हत्या की जिम्मेदारी

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से संबद्ध एक अन्य संगठन ने पिछले महीने पूर्वोत्तर नाइजीरिया से अगवा किए गए पांच सहायता कर्मियों की हत्या की जिम्मेदारी ली है.

बिहार में बाढ कहर

बिहार के 10 जिलों के 55 प्रखंडों की 282 पंचायतों की छह लाख 36 हजार की आबादी बाढ़ से जूझ रही है. बाढ़ से बचाव के लिए एनडीआरएफ की 21 टीमें 12 जिलों में तैनात है.

यूपी में लैब असिस्टेंट की हत्या

यूपी में लैब असिस्टेंट की हत्या पर कानपुर पुलिस ने कहा कि नदी में शव की तलाश हो रही है.

आर्थिक सहायता की दूसरी किस्त

सीएम योगी आदित्यनाथ आज मजदूरों को आर्थिक सहायता की दूसरी किस्त जारी करेंगे.

हैदराबाद एनकाउंटर मामले में सुनवाई

हैदराबाद एनकाउंटर मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी.

राम मंदिर भूमि पूजन पर रोक की मांग, हाई कोर्ट में याचिका दाखिल

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को प्रस्तावित भूमि पूजन पर रोक लगाने की मांग की गयी है. इसे लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में अर्जी दी गई.

जम्मू-कश्मीर में भूकंप

जम्मू-कश्मीर में आज सुबह 5.11 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये जिसकी तीव्रता 3.1 मापी गयी है.

आडवाणी का आज बयान दर्ज

बाबरी विध्वंस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का आज बयान दर्ज किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version