लाइव अपडेट
नोएडा में बहुमंजिली इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत, 3 घायल
नोएडा सेक्टर-11 में इमारत गिरने की घटना में कुल 5 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया था. जिनमें से 2 व्यक्तियों को मृत घोषित किया गया है. 3 व्यक्ति खतरे से बाहर हैं, उनका उपचार चल रहा है. नोएडा पुलिस ने यह जानकारी दी.
Noida: सेक्टर 11 में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका
नोएडा के सेक्टर 11 में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के गिरने की खबर है. इसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गयी है. बचाव राहत कार्य जारी है. एनडीआरएफ ने 4 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया है.
31 अगस्त तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें स्थगित, डीजीसीए ने की घोषणा
देश में कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते मामलों के कारण 31 अगस्त तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशक ने इसकी जानकारी दी है.
नयी शिक्षा नीति बड़े संस्थानों के लिए अच्छा नहीं - मनीष सिसोदिया
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि नयी शिक्षा नीति सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को बहु-विषयक बनाता है. यह आईआईटी, एम्स और आईआईएम जैसे संस्थाओं के लिए अच्छा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि एम्स को मेडिकल, आईआईटी को इंजीनियरिंग, आईआईएम को प्रबंधन और एफटीआई को एक्टिंग की पढ़ाई के लिए छोड़ देना चाहिए. बड़े संस्थाओं में बदलाव से देश की प्रतिभा को नुकसान होगा.
सुप्रीम कोर्ट ने 30 मिनट में झारखंड सरकार से जवाब मांगा
देवघर दर्शन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 30 मिनट में झारखंड सरकार से जवाब मांगा है.
राज्यसभा में मर्जर हो वो सही है और यहां मर्जर हो वो गलत है ?
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा ने टीडीपी के 4 सांसदों को राज्यसभा के अंदर रातों रात मर्जर करवा दिया, वो मर्जर तो सही है और राजस्थान में 6 विधायक मर्जर कर गए कांग्रेस में वो मर्जर गलत है, तो फिर भाजपा का चाल-चरित्र-चेहरा कहां गया? राज्यसभा में मर्जर हो वो सही है और यहां मर्जर हो वो गलत है ?
पश्चिम बंगाल में पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में 52 वर्षीय एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला. पुलिस ने बताया कि गौतम पात्रा का शव घोरमारा-हथखोला गांव में उसके घर के बाहर बृहस्पतिवार को पेड़ से लटका मिला.
उच्चतम न्यायालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के 6 जुलाई के सर्कुल को चुनौती देने वाली और कोविड 19 महामारी को देखते हुए अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाली याचिकों पर सुनवाई को 10 अगस्त के लिए स्थगित किया.
गहलोत कैंप के कांग्रेस विधायक फेयर माउंट होटल से एयरपोर्ट के लिए रवाना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन करने वाले राजस्थान कांग्रेस के विधायक फेयरमोंट होटल से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. उन्हें अब जैसलमेर शिफ्ट किया जा रहा है.
डीएमसी के पूर्व प्रमुख जफरुल इस्लाम खान को अग्रिम जमानत
दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजद्रोह मामले में डीएमसी के पूर्व प्रमुख जफरुल इस्लाम खान को अग्रिम जमानत दी.
सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को दिया निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है. कोर्ट ने निर्देश दिया है कि डॉक्टर्स-मेडिकल स्टाफ का वेतन सही समय पर मिले.
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बढ़ी हुई जुर्माने की राशि को लेकर आदेश जारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बढ़ी हुई जुर्माने की राशि को लेकर आदेश जारी किया है. वाहन चलाते वक्त फोन पर बात करने पर पहली बार 1,000 और दूसरी बार 10,000 रुपये का जुर्माना लगेगा. बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगेगा.
अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में नौ की मौत, 40 घायल
अफगानिस्तान के पूर्वी लोगार प्रांत में बृहस्पतिवार को आत्मघाती बम हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई तथा 40 लोग घायल हो गए. यह हमला प्रांत की राजधानी पुल-ए-आलम में एक पुलिस जांच चौकी को निशाना बनाकर किया गया था.
बाइडेन के समर्थकों ने भारतीय-अमेरिकियों तक पहुंच बढ़ाने लिए 14 भाषाओं में शुरू किया अभियान
अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के समर्थकों ने प्रभावशाली भारतीय-अमेरिकियों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए 14 भाषाओं में एक अभियान शुरू करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की.
शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला
शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. सेंसेक्स 37,800 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
केरल में आज ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है
केरल में आज ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है. तिरुवनंतपुरम के एक मस्जिद में लोग सामाजिक दूरी बनाकर नमाज़ अदा करते हुए दिखे.
Tweet
गौतम बुद्ध नगर जिले में रक्षाबंधन के मद्देनजर रविवार को राखी और मिठाई की दुकानें खोलने की अनुमति
गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए ने रविवार के दिन जिले में निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर मिठाई एवं राखी की दुकानें खुली रखने की अनुमति दी है.
जयकान्त बाजपेई को गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया
कानपुर पुलिस ने जानकारी दी कि विकास दुबे के सहयोगी अभियुक्त जयकान्त बाजपेई के विरूद्ध गैंग बनाकर अवैध सम्पति अर्जित करने के संबंध में थाना नजीराबाद पर धारा-3(1) गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया है. गैंग के अन्य सदस्यों में इसके भाई शोभित बाजपेई, रजयकान्त बाजपेई तथा अजयकान्त बाजपेई शामिल हैं.
बीते 24 घंटे में 6 लाख से ज्यादा सैंपल्स की जांच
बीते 24 घंटे में 6 लाख से ज्यादा कोरोना सैंपल्स की जांच की गई है. आपको बता दें कि सरकार ने प्रतिदिन 10 लाख टेस्ट का लक्ष्य रखा है.
रक्षाबन्धन पर बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी महिलाएं
राजस्थान सरकार ने रक्षाबन्धन के पर्व पर महिलाओं तथा बालिकाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम एवं जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दिए जाने घोषणा की है.
सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती
कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को गुरुवार शाम सात बजे सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती किया गया. गंगा राम अस्पताल के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के अध्यक्ष डॉ. डीएस राणा ने बताया कि उन्हें यहां नियमित परीक्षण और जांच के लिए लाया गया है और उनकी हालत अभी स्थिर है.
चुनाव कराना चाहता हूं : ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मैं देरी नहीं करना चाहता, चुनाव कराना चाहता हूं.
सोमेन मित्रा को समर्थकों नम आंखों से अंतिम विदाई दी
पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा का बृहस्पतिवार शाम को अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान सैकड़ों समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी.
Posted By : Amitabh Kumar