13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News : तबलीगी जमात के 92 विदेशी नागरिकों को मिली जमानत

Breaking News : कोरोना वायरस का संक्रमण (coronavirus) लगातार बढता जा रहा है. भारत में संक्रिमत मरीजों की संख्या साढे नौ लाख के करीब हो गयी है. इधर अमेरिका में एक दिन में रिकॉर्ड 67,632 नए मामले सामने आने के बाद हडकंप मच गया है. भारत (india china tension) के साथ तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो की चीन को नसीहत देते हुए कहा है कि कानून के शासन का सम्मान करो. दुनिया के दिग्गज नेताओं और सेलेब्रिटी के अकाउंट हैक होने की ट्विटर (twitter hack) जांच कर रहा है. देश और दुनिया की हर खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

तबलीगी जमात के 92 विदेशी नागरिकों को मिली जमानत

दिल्ली की एक अदालत ने इंडोनेशिया के 92 विदेशी नागरिकों को जमानत दी, जिन्होंने निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात मण्डली में भाग लिया था.

कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने दिया सशर्त ‘कॉन्सुलर ऐक्सेस’

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने अंतत: राजनयिक पहुंच की इजाजत दे दी है. यानी कि अब भारतीय राजनयिक उनसे मिलकर सलाह कर पायेंगे और उनकी सजा पर आगे क्या किया जाये इसपर भी बात हो पायेगी.

राजस्थान में बागी विधायकों को नोटिस मामला

राजस्थान में बागी विधायकों को नोटिस मामला: सचिन पायलट गुट ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की जिसपर आज तीन बजे सुनवाई है.

पुलिस ने यूपी कांग्रेस चीफ अजय कुमार लल्लू को हिरासत में लिया

पुलिस ने यूपी कांग्रेस चीफ अजय कुमार लल्लू को हिरासत में लिया. वह 3 लोगों के साथ सोनभद्र जा रहे थे. वहां वह उन लोगों से मिलने जा रहे थे जिन घरवाले 2019 में जमीन विवाद में हुई फायरिंग में मारे गए थे.

अगले साढ़े तीन सालों में रेलवे 100 प्रतिशत बिजली पर चलेगी

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने CII के कार्यक्रम में कहा है कि अगले साढ़े तीन सालों में रेलवे 100 प्रतिशत बिजली पर चलेगी.

जगदीप धनकर ने ममता बनर्जी सरकार पर तंज कसा

पश्चिम बंगाल गवर्नर जगदीप धनकर ने ममता बनर्जी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि यह दुर्भाग्य है कि राज्य का एजुकेशन सिस्टम राजनीतिक प्रेशर में काम करता है और उनके द्वारा ही चलाया जाता है. यह छात्र और समाज पर गहरा असर डालता है.

एम्स में भर्ती एक मरीज़ ने खुद को फांसी लगा ली

एम्स दिल्ली में भर्ती एक मरीज़ ने खुद को फांसी लगा ली. उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. जांच चल रही है. यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है.

बिहार में गंडक नदी पर बने सत्तरघाट पुल का हिस्सा गिर गया

बिहार में गंडक नदी पर बने सत्तरघाट पुल का हिस्सा गिर गया है.. ऐसा भारी बारिश की वजह से पानी का बहाव तेज होने पर हुआ.

ओपेक और सहयोगी कटौती में कमी करेंगे, देंगे अधिक तेल उत्पादन की अनुमति

तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक के मंत्रियों ने तेल उत्पादन बढ़ाने पर सहमति जताई, और कहा कि अर्थव्यवस्थाओं को फिर से खोलने के लिए कदम उठाए जाने से तेल की मांग बढ़ रही है. साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि आगे गंभीर लॉकडाउन के फैसले लिए जाते हैं तो वे आपातकालीन बैठक में उत्पादन बढ़ाने के अपने निर्णय की समीक्षा कर सकते हैं, क्योंकि ऐसी स्थिति में तेल की मांग कम होगी.

टिकटॉक पर फैसला कुछ ही हफ्तों में लिया जाएगा

व्हाइट हाउस ने संकेत दिए कि टिकटॉक समेत चीनी मोबाइल ऐप्स पर कोई फैसला महीनों में नहीं बल्कि कुछ हफ्तों के भीतर लिया जा सकता है. व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने अटलांटा से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एयर फोर्स वन विमान से उड़ान भरते समय पत्रकारों से कहा, मुझे नहीं लगता कि कार्रवाई के लिए खुद से कोई समयसीमा तय की गई है लेकिन मुझे लगता है कि इस पर फैसला कुछ हफ्तों में होगा न कि महीनों में.

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 32,695 नए मामले, 606 मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 32,695 नए मामले सामने आए हैं जबकि 606 मौते हुई है. देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,68,876 है जिसमें 3,31,146 सक्रिय मामले हैं. अबतक इस वायरस से 24,915 मौत हो चुकी है.

3,26,826 सैंपल का टेस्ट कल किया गया

15 जुलाई तक कोविड 19 के लिए 1,27,39,490 सैंपलों का टेस्ट किया गया, जिसमें से 3,26,826 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने यह जानकारी दी.

राजकोट और सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 4.8 तीव्रता का भूकंप

गुजरात के राजकोट और सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 4.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है. भूकंप के बाद लोग सहमे हुए हैं.

खराब मौसम के कारण यूएई का पहला मंगल अभियान फिर स्थगित

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के पहले मंगल अभियान को खराब मौसम के कारण फिर स्थगित कर दिया है. इसका प्रक्षेपण जापान से किया जाना था.

ट्रंप ने चुनाव प्रचार अभियान के नए प्रबंधक के नाम की घोषणा की

नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अब 16 हफ्ते से भी कम वक्त बचा है और इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के नए प्रमुख के नाम की बुधवार को घोषणा की. राष्ट्रपति ने बुधवार रात को एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि बिल स्टेपियन को ट्रंप प्रचार अभियान के प्रबंधक की भूमिका दी गई है.

गुजरात में भूकंप

गुजरात के राजकोट में आज सुबह 7:40 बजे रिक्टर स्केल पर 4.5 की तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी है.

16 से 31 जुलाई तक बिहार में पूर्ण लॉकडाउन

बिहार में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए गुरुवार 16 से 31 जुलाई तक राज्य में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. यह राज्य मुख्यालय, जिला मुख्यालय, उप प्रभागीय मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय और राज्य के सभी नगर क्षेत्रों में 16 दिनों के लिए लागू रहेगा. इसमें आवश्यक सेवाओं में आने वाली कई सेवाओं को पूरी और कुछ को आंशिक रूप से छूट भी दी गयी है.

झारखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 316 नये मामले

झारखंड में दूसरे दिन में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. बुधवार (15 जुलाई, 2020) को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 316 नये मामले आये हैं. वहीं, 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी है. यहां एक दिन में रिकॉर्ड 67,632 नए मामले आए.

हैकिंग पर ट्विटर के सीईओ ने कहा

हैकिंग पर ट्विटर के सीईओ ने कहा कि हमारे लिए यह कठिन समय है. हम सभी डरे हुए हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीन को नसीहत दी

भारत और चीन में सीमा विवाद को लेकर तनाव अभी पूरी तरह से टला नहीं है. पैंगोंग,डेपसैंग और कई अन्य इलाकों में अभी दोनों सेनाओं का पीछे हटना बाकी है. इसी बीच अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीन को नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि कानून का सम्मान करो.

ट्विटर ने कहा

ट्विटर ने कहा है कि हम दुनिया के दिग्गज नेताओं और सेलेब्रिटी के अकाउंट हैक होने की जांच कर रहे हैं.

ट्विटर अकाउंट हैक

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेजन के सीईओ जेफ बोजोस, अरबपति कारोबारी एलन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स जैसे आईटी दिग्गज, राजनेता, कारोबारी और प्रमुख कंपनियों के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिये गये हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें