लाइव अपडेट
प्रवासी मजूदरी की घर वापसी के लिए 115 ट्रेनों की व्यवस्था करेंगी ममता बनर्जी
प्रवासी मजूदरी की घर वापसी के लिए पश्चिम बंगाल सरकार 115 ट्रेनों की व्यवस्था करेगी. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी है. उन्होंने कहा, हम कुछ दिनों में 115 और ट्रेनों की व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे और राज्य सरकार ट्रेन का किराया देगी.
ओडिशा- पश्चिम बंगाल में NDRF की 37 टीमें तैनात
चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया है कि यह एक भीषण चक्रवाती तूफान है और इसकी तीव्रता को देखते हुए एनडीआरएफ की 37 टीमें तैयार कर दी गई है. 20 टीमें भेज जी गयी हैं जबकि 17 टीमें स्टैंडबाय के लिए रखी गयी हैं.
Tweet
कर्नाटक में लॉकडाउन के दौरान चलेंगी बसें और ट्रेनें
लॉकडाउन 4.0 पर केंद्र के गाइडलाइन के बाद कर्नाटक सरकार ने भी कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं. एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने ऐलान किया है कि राज्य में बसें और ट्रेनें चलेंगी. इसके साथ ही सभी दुकानें खुली रहेंगी. रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा. कंटेनमेंट जोन में कोई गतिविधि नहीं होगी. वहां सख्त नियम लागू होंगे.
Tweet
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ी
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर हुई 1273, अब तक 11 की हुई मौत
Tweet
मोबाइल कंपनी के 6 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव
ग्रेटर नोएडा स्थित एक मोबाइल कंपनी (ओप्पो) के 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद कंपनी को बंद कर दिया गया है. यहां आट मई को कामकाज शुरू हुआ था.
Tweet
भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 96 हजार के पार
देश में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा. आज से देश में लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हुआ है और आज ही कोरोना मामले की संख्या में सबसे बड़ा उछाल आया है. देश में बीते 24 घंटे में 5242 नये मामले आए हैं जबकि 157 लोगों की मौत हुई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना मामले की कुल संख्या बढ़कर 96169 हो गयी है जबकि 3029 लोगों की मौत हुई है.
Tweet
अमेरिका को राहत, कोरोना के कारण 24 घंटे में 820 की मौत
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमरीका में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तेजी से कम हो रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कुछ जगहों पर अब भी यह बड़ी समस्या है. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार कोरोना वायरस के कारण अमरीका में रविवार को 24 घंटों में कुल 820 मौतें हुई हैं. इसके साथ ही यहां इस वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 89,550 तक पहुंच गया है. इससे पहले यहां 10 मई को सबसे कम, 776 मौतें दर्ज की गई थीं. जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में कुल संक्रमितों की संख्या 14 लाख 86 हज़ार से अधिक है. यहां न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और मैसेचुसेट्स कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित इलाके हैं.
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज लेंगे MLC की शपथ
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और आठ अन्य उम्मीदवारों को पिछले हफ्ते राज्य विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था. आज दोपहर 1 बजे महाराष्ट्र में निर्विरोध चुने गए सभी लोग विधान परिषद की सदस्यता की शपथ लेंगे. ठाकरे 27 मई को बतौर मुख्यमंत्री अपना 6 महीने का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं लेकिन किसी भी सदन के सदस्य न होने के चलते महाराष्ट्र में संवैधानिक संकट खड़ा हो गया था.
Tweet
WHO की भूमिका की जांच को 62 देशों के साथ भारत
कोरोना वायरस कैसे फैला, इसकी जांच की मांग का भारत ने भी समर्थन किया है. साथ ही महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की ओर से उठाए गए कदमों की निष्पक्ष समीक्षा के लिए भी सहमति दी है. मंगलवार से शुरू होने जा रही डब्लूएचओ की वार्षिक बैठक के लिए प्रस्तावित ड्राफ्ट में यह बात कही गई है. भारत ने आधिकारिक तौर पर इन देशों को अपना समर्थन देते हुए यूरोपीय यूनियन व ऑस्ट्रेलिया की ओर से जांच की मांग वाले दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया है.
Tweet