Breaking News : विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर फोन पर बात की
Breaking News: कोरोना वायरस का संक्रमण (coronavirus in india) लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में मंगलवार को कोविड-19 (covid 19) से मरने वालों की संख्या 10000 पार कर गयी और केंद्र ने रोजाना परीक्षण क्षमता बढ़ाकर तीन लाख कर दी. इधर, पूर्वी लद्दाख (east ladakh) में सोमवार रात गलवान घाटी (galwan valley) में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प (india china standoff) में भारतीय सेना (indian army) के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए. पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है. देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Breaking News: कोरोना वायरस का संक्रमण (coronavirus in india) लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में मंगलवार को कोविड-19 (covid 19) से मरने वालों की संख्या 10000 पार कर गयी और केंद्र ने रोजाना परीक्षण क्षमता बढ़ाकर तीन लाख कर दी. इधर, पूर्वी लद्दाख (east ladakh) में सोमवार रात गलवान घाटी (galwan valley) में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प (india china standoff) में भारतीय सेना (indian army) के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए. पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है. देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर फोन पर बात की
लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प की घटना के बाद उपजे हालात के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ फोन पर बात की.
सत्येंद्र जैन का आज फिर से कोरोना वायरस टेस्ट किया गया
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का आज फिर से कोरोना वायरस टेस्ट किया गया. कल उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. कल उन्हें तेज़ बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत पर राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Tweet
दिल्ली में प्रदर्शन
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आज शहीद वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले विरोध करने के लिए 6-7 पूर्व सैनिक चीनी दूतावास के पास इकट्ठा हुए थे. उनसे स्थल से जाने और तुरंत हटने के लिए अनुरोध किया गया. स्वदेशी जागरण मंच के 10 प्रदर्शनकारियों को, जो चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए तीन मूर्ति के पास इकट्ठा हुए थे उन्हें हिरासत में लिया गया है.
सर्वदलीय बैठक
भारत-चीन सीमा क्षेत्रों की स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष इस वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे. पीएम कार्यालय ने यह जानकारी दी है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
महाराष्ट्र में भूकंप
महाराष्ट्र से उत्तर दिशा में लगभग 11:51 पर 2.5 तीव्रता का भूकंप आया. यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी है.
मरीजों की देखभाल, शवों के प्रबंधन और कोविड-19 जांच बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध : दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि वह मरीजों की देखभाल, शवों के प्रबंधन और कोविड-19 जांच बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.
चीनी सेना के इस दुस्साहस पर पीएम और मोदी सरकार ने मौन क्यों ?
कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि 20 जवानों के शहादत से पूरे देश में भारी रोष है. पूरे देश को हमारे वीर सपूतों के शौर्य पर गर्व है उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दें भारत मां की अस्मिता की रक्षा की है. चीनी सेना के इस दुस्साहस पर पीएम और मोदी सरकार ने मौन साध लिया है.
करण जौहर, सलमान खान समेत 8 पर केस
सुशांत सिंह खुदकुशी केस में बिहार के एक वकील ने करण जौहर, सलमान खान समेत 8 लोगों पर केस किया है.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा
एलएसी पर हिंसा को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि बॉर्डर पर जो कुछ भी हुआ उसके लिए हम जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी या राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं. हम सभी 20 जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार हैं. पूरा देश सरकार के साथ है, लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि क्या गलत हुआ है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- चिकित्सकों को वेतन का भुगतान करने का राज्यों को केंद्र दे निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को आदेश दिया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का उपचार कर रहे चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को वेतन का भुगतान करने के लिये राज्यों को निर्देश दे. कोर्ट ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों का उपचार कर रहे चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यसेवा कर्मियों को पृथक-वास की सुविधाओं से वंचित नहीं किया जाना चाहिए.
बीजेपी विधायक मदन मोहन दत्ता का निधन
ओडिशा के बालासोर(सदर) के बीजेपी विधायक मदन मोहन दत्ता का निधन हो गया. जानकारी के अनुसार उनकी उम्र 61 साल थी और भुवनेश्वर के एक अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था.
बड़ी संख्या में चीनी हताहत
15-16 जून की रात को हुई हिंसक झड़प में बड़ी संख्या में चीनी हताहत हुए है. एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. हताहतों की संख्या का आंकलन झड़प वाली जगह से स्ट्रेचर्स और बाद में एंबुलेंस से निकाले गए चीनी सैनिकों पर आधारित है. चीनी हेलिकॉप्टरों की आवाजाही भी बढ़ गई है. मारे गए और घायलों दोनों की सही संख्या बताना मुश्किल है लेकिन ये संख्या 40 से अधिक होने का अनुमान है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में भाग लेंगे.
शेयर बाजार का हाल
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को कारोबार की शुरुआत में 137.02 अंक गिरकर 33,468.20 अंक और निफ्टी 56.05 अंक घटकर 9,857.95 अंक रहा.
चार भारतीय सैनिकों की हालत गंभीर
चीनी सैनिकों के साथ सोमवार शाम हुई हिंसक झड़प के बाद चार भारतीय सैनिकों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है.
Tweet
नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन
पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. सेना की ओर से यह जानकारी दी गयी है.
भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि पीएम चुप क्यों हैं? वह क्यों छिप रहे हैं? बस बहुत हुआ...हम जानना चाहते हैं कि क्या हुआ है...चीन की हिम्मत कैसे हुई हमारे सैनिकों को मारने की? उनकी हिम्मत कैसे हुई हमारी जमीन लेने की?
Tweet
भारत और चीन के बीच हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं: अमेरिका
अमेरिका पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और उम्मीद करता है कि विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से हल कर लिया जाएगा. विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच हालात पर हम करीब से नजर रख रहे हैं.
बीजिंग एयरपोर्ट ने 1,255 फ्लाइट रद्द की
बीजिंग एयरपोर्ट ने कोरोना वायरस के डर से 1,255 फ्लाइट रद्द का दी है. AFP ने यह खबर दी है.
Tweet
वंदे भारत मिशन
वंदे भारत मिशन के तहत ऑकलैंड से 217 भारतीयों को लेकर विशेष एयर इंडिया विमान कुछ देर में उड़ान भरने वाला है.
Tweet
देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए हम साथ खड़े हैं : सोनिया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत पर दुख जताते हुए कहा कि देश की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए हम सब साथ खड़े हैं. उन्होंने एक बयान में कहा कि लद्दाख की गलवान घाटी में हमारी सेना के अधिकारी और जवानों की शहादत पर बहुत दुख और गहरी पीड़ा हुई है. उनके अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को नमन है. उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. सोनिया ने कहा कि देश की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा में हम सब साथ खड़े हैं.
हिंसक झड़प पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जताई चिंता
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हिंसा और मौत की खबरों पर चिंता जताई और दोनों पक्षों से “अधिकतम संयम” बरतने का आग्रह किया.
फिर तेल के दाम बढ़ गये
बुधवार को लगातार 11 वें दिन फिर तेल के दाम बढ़ गये हैं. पेट्रोल के दाम में 55 पैसे और डीजल के दाम में 69 पैसे की वृद्धि हूई है.
सत्येंद्र जैन का आज कोरोना टेस्ट फिर होगा
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का आज कोरोना टेस्ट फिर होगा. तेज बुखार के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती हैं.
शहीद सैनिकों की संख्या बढ़कर 20
सेना ने शुरू में मंगलवार को कहा कि एक अधिकारी और दो सैनिक शहीद हुए. लेकिन, देर शाम बयान में कहा गया कि 17 अन्य सैनिक “जो अत्यधिक ऊंचाई पर शून्य से नीचे तापमान में गतिरोध के स्थान पर ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्होंने दम तोड़ दिया है. इससे शहीद हुए सैनिकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. सरकारी सूत्रों ने कहा है कि चीनी पक्ष के सैनिक भी “उसी अनुपात में” हताहत हुए हैं.
Galwan Valley clash : लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद, चीन के 43 ढेर
देश में कोविड-19 से 10000 से अधिक मौत
भारत में मंगलवार को कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 10000 पार कर गयी और केंद्र ने रोजाना परीक्षण क्षमता बढ़ाकर तीन लाख कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन महीने में छठवीं बार मुख्यमंत्रियों के साथ विचार-विमर्श शुरू करते हुए जीवन और आजीविका दोनों के महत्व पर बल दिया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में लगातार पांचवे दिन 10,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,43,091 हो गए जबकि 380 और लोगों के जान गंवाने के बाद मरने वालों की संख्या 9,900 हो गई. दुनियाभर में इस बीमारी से अबतक 437,283 लेागों की मौत हुई है और इस लिहाज से भारत आठवें नंबर पर है.
मुंबई में कोविड-19 के मामलों की संख्या 60,000 के पार
मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस मामलों की संख्या 60,000 के पार पहुंच गई और लेकिन संक्रमण के रोजाना सामने आने वाले मामलों की संख्या लगभग एक महीने बाद हजार से कम देखने को मिली. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी. बीएमसी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से आज 55 लोगों की मोत हो गयी. बीमएसी ने कहा कि मौत के आंकड़ों के मिलान के बाद 862 और मृत्यु के मामले जुड़ने से महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 3,165 पर पहुंच गई.
दिल्ली में कोविड-19 के 1,859 ताजा मामले सामने आए
दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 1,859 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 44,000 के पार पहुंच गई. राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,837 हो गई. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से 93 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 1859 नये मामले सामने आये. बुलेटिन के अनुसार महामारी से दिल्ली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1837 हो गई और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 44,688 हो गई है.
बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 39 की मौत, संक्रमित मामले बढकर 6810 हुए
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अबतक 39 लोगों की मौत हो चुकी है और प्रदेश में मंगलवार तक वायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 6810 हो गये. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान कटिहार जिले में एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 39 हो गयी. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन 39 लोगों की मौत हो चुकी है.