Breaking News : दिल्‍ली में कोरोना का कहर, गृह मंत्री शाह एक बार फिर केजरीवाल और LG के साथ करेंगे बैठक

Breaking News : भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 (covid 19) के सर्वाधिक 15413 नए मामले सामने आए हैं जबकि 306 मौत हुई है. भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,10,461 हो गई है, जिसमें 169451 सक्रिय मामले, 227756 ठीक/छुट्टी /माइग्रेट और 13254 मौतें शामिल हैं. इधर, कोरोना के विश्वव्यापी संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया में आज मनाया जा रहा है. ऐसा पहली बार होगा जब लोग सार्वजनिक स्थलों की जगह अपने-अपने घरों में रहकर अंतराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं. देश और दुनिया से जुड़ी हर ब्रेकिंग न्यूज के लिए बनें रहें हमारे साथ...

By Amitabh Kumar | May 15, 2024 3:39 PM
an image

मुख्य बातें

Breaking News : भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 (covid 19) के सर्वाधिक 15413 नए मामले सामने आए हैं जबकि 306 मौत हुई है. भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,10,461 हो गई है, जिसमें 169451 सक्रिय मामले, 227756 ठीक/छुट्टी /माइग्रेट और 13254 मौतें शामिल हैं. इधर, कोरोना के विश्वव्यापी संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया में आज मनाया जा रहा है. ऐसा पहली बार होगा जब लोग सार्वजनिक स्थलों की जगह अपने-अपने घरों में रहकर अंतराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं. देश और दुनिया से जुड़ी हर ब्रेकिंग न्यूज के लिए बनें रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

दिल्‍ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ COVID19 पर एक बैठक करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी बैठक में शामिल होंगे.

राजनाथ सिंह ने सेना को दी खुली छूट कहा-चीन के किसी भी दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब दें

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ लद्दाख में हालात पर उच्च स्तरीय बैठक की. सूत्रों ने रक्षा मंत्री की समीक्षा बैठक के बाद कहा कि सशस्त्र बलों को वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की सेना के किसी भी प्रकार के आक्रामक रवैए से निपटने के लिए पूरी स्वतंत्रता दी गई है. भारतीय बलों को पूर्वी लद्दाख और अन्य सेक्टरों में चीन के किसी भी दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने को कहा गया है. चीन के साथ लगती सीमा की रक्षा के लिए भारत अब से अगल सामरिक तरीके अपनाएगा. शीर्ष सैन्य अधिकारियों को जमीनी सीमा, हवाई क्षेत्र और रणनीतिक समुद्री मार्गों में चीन की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए.

हिमाचल प्रदेश में दो और लोग कोविड 19 से संक्रमित

हिमाचल प्रदेश में दो और लोग कोविड 19 से संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 233 है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.

स्वास्थ्य मंत्री जैन के लिए विभिन्न अस्पतालों के डॉक्टरों की टीम को तैयार रखा गया

निजी कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू में भर्ती दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के लिए उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कुछ सरकारी एवं निजी अस्पतालों के वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम को तैयार रखा गया है.

श्रीनगर में एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्‍मीर के ज़ादिबल एनकाउंटर में तीसरा आतंकवादी मारा गया. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. कश्मीर ज़ोन पुलिस ने यह जानकारी दी है.

रक्षा मंत्री ने की बैठक

सीडीएस जनरल बिपिन रावत और 3 सर्विस चीफ ने रूस दौरे से पहले आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. बैठक में लद्दाख की स्थिति की समीक्षा की गई. रक्षा मंत्री 24 जून को आयोजित विजय दिवस सैन्य परेड को देखने के लिए कल मास्को (रूस )के लिए प्रस्थान करेंगे.

श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया

श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के जूनिमार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने आज सुबह इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

ओडिशा में कोविड 19 के 304 नए मामले

ओडिशा में कोविड 19 के 304 नए मामले सामने आए हैं, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 5,160 हो गई है जिसमें 1,607 सक्रिय मामले शामिल हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.

भारत-चीन सीमा विवाद: आज रक्षा मंत्री से मिलेंगे तीनों सेना प्रमुख और सीडीएस

भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर आज तीनों सेना प्रमुख और सीडीएस रक्षा मंत्री से मिलेंगे. उन्हें हालात के बारे में जानकारी देंगे.

राजस्थान में आज 154 नए कोविड 19 मामले

राजस्थान में आज 154 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं और 4 मौतें हुई हैं, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 14691 हो गई है और कुल 341मौतें हुई हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.

डीजल कीमतें 60 पैसे की वृद्धि के साथ 78.27 रु. प्रति लीटर के रिकॉर्ड पर, पेट्रोल भी 35 पैसे महंगा

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को लगातार 15वें दिन बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा. पेट्रोल के दाम जहां 35 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए हैं, वहीं डीजल कीमतों में 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इससे दिल्ली में डीजल के दाम 78.27 रुपये प्रति लीटर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं.

राणा को जमानत पर रिहा करने से भारत के साथ संबंधों में तनाव पैदा हो सकता है: अमेरिकी अटॉर्नी

पाकिस्तानी मूल के कनाडाई कारोबारी और मुंबई आतंकवादी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को जमानत पर रिहा किए जाने का विरोध करते हुए अमेरिका ने कहा है कि इससे भारत के साथ देश के संबंधों में तनाव पैदा हो सकता है. अमेरिका ने यह भी कहा कि राणा भारत में उसे सुनाई जा सकने वाली मौत की सजा से बचने के लिए कनाडा समेत किसी अन्य देश भाग सकता है.

अस्पतालों को खुद ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने की जरूरत नहीं, दिल्ली सरकार खरीद रही है: सरकारी आदेश

दिल्ली सरकार ने अपने अधीन आने वाले अस्पतालों को निर्देश दिया कि वे कोविड-19 के मरीजों के लिए अपने स्तर पर ऑक्सीजन सिलेंडर तथा सकेंद्रक (कन्संट्रेटर) नहीं खरीदें क्योंकि ये उपकरण सरकार उनके लिए खरीद रही है. एक आधिकारिक आदेश में यह कहा गया.

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 410461 हुई

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 410461 हो चुकी है जबकि इस जानलेवा वायरस से अब तक 13254 की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 15413 नये मामले सामने आये हैं जबकि 306 लोगों की मौत हुई है.

JKLI ने किया योग

जम्मू और कश्मीर: भारतीय सेना की जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेंट्री (JKLI) बटालियन ने आज अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर के रंगरेथ में योग करते हुए.

श्रीनगर के जदीबाल में आतंकियों की तलाशी के लिए अभियान शुरू

श्रीनगर के जदीबाल में आतंकियों की तलाशी के लिए अभियान शुरू हो चुका है. यहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना है. श्रीनगर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है.

18000 फीट की ऊंचाई पर योग

लद्दाख: ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवान आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सब-ज़ीरो तापमान में 18000 फीट की ऊंचाई पर योग करते हुए.

दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए

दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,630 मामले सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमितों की संख्या 56,746 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में दूसरी बार एक दिन में संक्रमण के 3,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. इससे पहले 19 जून को 3,137 मामले सामने आए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 77 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 2,112 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3,874 नये मामले, 160 मौतें

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 3,874 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 1,28,205 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण 160 मौतें होने से मरने वालों की संख्या 5,984 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में 1,380 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही राज्य में ठीक हुए रोगियों की संख्या 64,153 पहुंच गई. 160 मौतों में से 136 अकेले मुंबई में हुईं.

कोरोना काल में सेहत के लिए योग करें

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि योग दिवस एकजुटता का दिन है. कोरोना काल में सेहत के लिए योग करें. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का ये दिन एकजुटता का दिन है. ये विश्व बंधुत्व के संदेश का दिन है.

गृह मंत्री अमित शाह ने दी योग दिवस की शुभकामनाएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण मानवता को भारतीय संस्कृति के इस अनमोल उपहार को पीएम मोदी ने अपने प्रयासों से वैश्विक स्वीकृति प्रदान करवायी जिससे आज पूरे विश्व ने योग को अपनाया है.

चीन ने गलत चाल चली है: गुरुमूर्ति

आरएसएस विचारक स्वामीनाथन गुरुमूर्ति ने भारत- चीन के बीच सीमा पर तनाव के बीच कहा कि चीन ने अपनी वित्तीय स्थिति अत्यधिक ऋणग्रस्त होने के बावजूद उसने गलत चाल चली है. गुरुमूर्ति ने कहा कि जीडीपी की तुलना में चीन का अनुपातिक ऋण 250 प्रतिशत है. इस तरह के अस्थिर ऋण स्तर और वैश्विक बाजार पर निर्भरता के बीच उसे राजनीति में इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए.

पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन

जम्मू-कश्‍मीर में पाकिस्तान ने पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह लगातार इस कृत्य को अंजाम दे रहा है.

Exit mobile version