लाइव अपडेट
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को एक आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवान शहीद हो गये.
कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
कोरोना का भय नहीं ? आंध्र प्रदेश के चित्तूर में शराब की दुकान में उमड़ी भीड़
शराब की दुकानों को खोलने की इज्जात मिलने के बाद देश के कई हिस्सों से भयावह तसवीरें आ रही हैं, जिसे देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि देश में कोरोना का संकट बढ़ सकता है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना छोड़ शराब लेने के लिए एक दूसरे पर टूट पड़े. ऐसी ही एक तसवीर आंध्र प्रदेश के चित्तूर से आ रही है, जहां शराब लेने के लिए दुकानों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोग एक-दूसरे को धक्का देते भी देखे गये.
Tweet
पुणे में कोरोना से एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की मौत
पुणे में 58 साल के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की कोरोना वायरस के कारण भारती हॉस्पिटल में जान चली गई. वे पिछले 12 दिनों से वेंटिलेटर पर थे और उच्च रक्तचाप और मोटापे से पीड़ित थेऋ. यह जानकारी पुणे में भारती अस्पताल के उप चिकित्सा निदेशक डॉ जितेंद्र ओसवाल ने दी.
सूरत में प्रवासी मजदूरों और पुलिस के बीच झड़प
केंद्र सरकार के निर्देश के बाद प्रवासी मजदूरों की घर वापसी जारी है, इस बीच सूरत से खबर है कि वहां प्रवासी मजदूर घर वापस जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. मजदूरों के प्रदर्शन को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन इस बीच दोनों ओर से झड़प की स्थिति बन गयी.
त्रिपुरा से 33 हजार प्रवासी मजदूर जाएंगे अपने घर
त्रिपुरा राज्य से 33 हजार प्रवासी मजदूरों की घर वापसी होगी. इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार तैयारी में जुट गई है. इन मजदूरों में ज्यादातर लोग बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के निववासी है.
Tweet
विधायक के खिलाफ मुकदमा
यूपी के विधायक अमन मणि त्रिपाठी और अन्य 11 के खिलाफ लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप में टिहरी गढ़वाल में केस दर्ज किया गया है.
देश में रोजाना हो रहे 75,000 टेस्ट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के अनुसार देश में कोरोना वायरस का डबलिंग रेट 3 दिन था, जो 12 दिनों से ऊपर हो गया है. 11,000 से ज्यादा लोग ठीक हो गए हैं बाकि सारे लोग रिकवरी पर हैं. मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है केवल 3%. उन्होंने कहा- रोजाना भारत में 75,000 टेस्ट किए जा रहे हैं.
गिलगिट बाल्टिस्तान को खाली करे पाकिस्तान
भारत ने गिलगिट बाल्टिस्तान इलाके में चुनाव कराने के पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बेहद सख्त आपत्ति जताते हुए पाकिस्तान सरकार को डेमार्श जारी .
भारत में बीते 24 घंटे में 2553 नए मामले सामने आए, 72 मौतें
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के मामले बढ़कर 42533 हो गए हैं. अब तक 1373 लोगों की जान जा चुकी है. राहत की बात यह है कि 11707 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं. बीते 24 घंटे में 2553 नये मामले सामने आए जबकि इसी दौरान 72 मौतें हुई हैं.
Tweet
घर लौटने वाले मजदूरों की रेल यात्रा का खर्च उठाएगी कांग्रेस
सोनिया गांधी ने सोमवार को ऐलान किया कि देशभर में फंसे मजदूरों के घर वापस जाने के लिए रेलयात्रा का खर्च कांग्रेस पार्टी उठाएगी. कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हर इकाई हर जरूरतमंद श्रमिक व कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च वहन करेगी व इस बारे जरूरी कदम उठाएगी.' पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का बयान ट्वीट किया गया है.
Tweet
कोरोना की वैक्सीन पर ट्रंप बोले
अमेरिकी राष्ट्र्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि अमेरिका के पास इस साल के अंत तक कोरोनावायरस की वैक्सीन होगी. एक निजी चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'हमें पूरा विश्वास है कि हमारे पास इस साल के आखिर तक कोरोनावायरस की वैक्सीन होगी.' ट्रंप ने यह भी कहा कि वो सितंबर में स्कूल और यूनिवर्सिटी खोलने का आग्रह करेंगे. वह चाहते हैं कि बच्चे स्कूल-यूनिवर्सिटी जाएं.
रूस में एक दिन में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा केस दर्ज
रूस में भी हालात खराब है. रूस में रविवार को रिकॉर्ड 10 हजार से ज्यादा कोविड मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए और इस तरह से यह संख्या 1 लाख 34 हजार 687 हो गई है. हालांकि रूस के लिए राहत की बात यह है कि वहां पर मौतों की संख्या में कमी दर्ज की गयी है. यहां यह भी जानना जरूरी है कि रूस के पीएम मिखाइल मिशुस्टिन भी कोरोना से संक्रमित हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
गुट निरपेक्ष बैठक को आज संबोधित करेंगे पीएम मोदी
कोरोना महामारी से निपटने के लिए गुट निरपेक्ष देशों (नाम) के सदस्यों की सोमवार को होने वाली बैठक को भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इसमें पाकिस्तान की ओर से राष्ट्रपति आरिफ अल्वी शिरकत करेंगे. अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीवेव की पहल पर सदस्य देशों के प्रमुखों की यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. बैठक में कोविड-19 के खिलाफ एकजुट होने की मुहिम पर राजनीतिक घोषणापत्र जारी किया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र के बाद नाम सबसे बड़ा समूह है जिसमें एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के 120 देश शामिल हैं.