लाइव अपडेट
मणिपुर के मोइरांग में 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके
आज रात 8.12 मिनट पर मणिपुर के मोइरांग से 15 किमी पश्चिम में भूंकप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई. गुवाहाटी और असम के अन्य हिस्सों में झटके महसूस किए गए.
Tweet
कोरोना का भय : दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है. लॉकडाउन 2.0 की तरह ही एक बार फिर से दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील कर दिया गया है. सिर्फ पास वालों को ही जिले में प्रवेश की अनुमति होगी.
Tweet
इंतजार खत्म, कल 12:30 बजे आ जाएगा Bihar Board Matric 2020 का रिजल्ट
बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया जाएगा. श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि परीक्षाफल की घोषणा माननीय मंत्री जी, शिक्षा विभाग, श्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा अपराह्न 12:30 बजे की जाएगी. इस अवसर पर श्री आरके महाजन, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग भी उपस्थित रहेंगे.
जापान में कोरोना केस में कमी आने के बाद प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने आपातकाल हटाया
जापान में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के बाद प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने देश से आपातकाल हटाने की घोषणा कर दी है. यह जानकारी एएफपी समाचार एजेंसी के हवाले से मिली है.
Tweet
आपको केवल एयर इंडिया की चिंता है, हमें देश की चिंता है,
सुप्रीम कोर्ट ने आज एयर इंडिया की तीनों सीटों पर बुकिंग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को जोरदार फटकार लगाई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शीर्ष अदालत ने कहा कि सरकार को केवल एयर इंडिया की चिंता है जबकि हमें देश की चिंता है. बॉम्बे हाई कोर्ट के मिडिल सीट खाली छोड़ने के आदेश को एयर इंडिया और केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की.
Tweet
दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मरीज
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 13 हजार से ज्यादा हो गए हैं. दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में अभी भी हजारों बेड खाली हैं.
1 से 5 जून के बीच केरल पहुंचेगा मॉनसून
मौसम विभाग की माने तो 28 मई के बाद गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. एएनआई के मुताबिक, मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून के 1 जून से 5 जून के बीच केरल के तट और 15 जून से 20 जून के बीच मुंबई पहुंचने की संभावना है. आईएमडी मौसम वैज्ञानिक राजेंद्र कुमार जेनामणि ने कहा कि दिल्ली में दो दिनों से ग्रीष्म लहर जारी है. दिल्ली के सभी हिस्सों में अभी तापमान 45-46 डिग्री है.
इंडिया फ्लाइट में नहीं होगी मिडिल सीट की बुकिंग
सप्रीम कोर्ट ने आज अहम फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि एयर इंडिया अगले 10 दिनों तक पूर्ण उड़ानें चला सकती है, क्योंकि बुकिंग पहले ही हो चुकी है, लेकिन मिडिल सीटों के लिए बुकिंग 10 दिन की मियाद के बाद नहीं ली जाएगी. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट को इंटरनेशनल फ्लाइट्स के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए अलग आदेश जारी करने को कहा है. गौरतलब है कि केंद्र और एयर इंडिया ने बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. हाई कोर्ट ने मिडिल सीट की बुकिंग न करने का आदेश दिया था.
Tweet
कश्मीर के कुलगाम में सेना ने दो आतंकियों को घेरा, चल रही मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. दोनों तरफ से भीषण फायरिंग चल रही है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया है. कुलगाम के मंजगाम में आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया है.
Tweet
अब डराने लगी कोरोना वायरस की रफ्तार
भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब डराने लगी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस समय देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 138845 पहुंच गई है. इसमें से 4021 लोगों की मौत हुई है. दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों वाले देशों की सूची में भारत दसवें स्थान पर पहुंच गया है. ईरान को पीछे करते हुए अब भारत में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 138,845 हो गई है. वहीं, ईरान में 135,701 कोरोना मरीज हैं.
हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का निधन
तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हॉकी टीम के सदस्य बलबीर सिंह सीनियर अब नहीं रहे. 96 साल के इस महान हॉकी खिलाड़ी ने चंडीगढ़ के एक अस्पताल में अंतिम सांस लीं. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें यहां भर्ती किया गया था.
Tweet
लॉकडाउन के बीच ईद-उल-फितर मना रहा देश
लॉकडाउन के बंदिशों बीच देश आज ईद मना रहा है, रविवार की शाम को देश में ईद का चांद निकला. सोमवार को देश ईद-उल-फितर मना रहा है और अमन की दुआ मांग रहा है. पीएम मोदी ने भी ईद की बधाई दी. ट्विटर पर लिखा, ईद मुबारक, ईद उल फितर की आप सभी को बधाई. ये खास पर्व हम सभी के जीवन में भाईचारा और शांति लाए. हर कोई स्वस्थ रहे और खुश रहे. पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी. राष्ट्रपति ने उर्दू में लिखा कि इस बार ईद मनाते वक्त कोरोना संकट को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ज़रूर करें. इनके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बसपा प्रमुख मायावती समेत अन्य नेताओं ने देशवासियों को ईद की बधाई दी.
देश में 2 महीने बाद उड़ान सेवा शुरू
करीब 60 दिन बाद लॉकडाउन के बीच आज से (25 मई) देश में घरेलू उड़ानों की शुरुआत हो गयी है. रही है. दो राज्यों को छोड़कर पूरे भारत में घरेलू फ्लाइट सेवा फिर से शुरू हो गयी. नयी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भुवनेश्वर के लिए फ्लाइट 6 बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई. इस दौरान फ्लाइट में बैठने से पहले यात्रियों की स्क्रीनिंग हुई. सभी यात्रियों को एयरलाइन की तरफ से फेस कवर मास्क दिए गए जिसे पहनकर वह फ्लाइट में बैठे.
Tweet
अमेरिका ने ब्राजील को लेकर लगाई यात्रा पाबंदी
कोरोना से त्रस्त अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने उन विदेशियों के अमेरिका आने पर पाबंदी लगा दी है जो पिछले 14 दिनों में ब्राजील गए थे. लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील हाल ही में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में दुनिया के दूसरे हॉटस्पॉट के रूप में सामने आया है. ब्राजील में संक्रमितों की संख्या तीन लाख, 60 हजार हो गई है और अब तक 22 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. व्हाइट हाउस की एक प्रवक्ता ने कहा कि इस पाबंदी का उद्देश्य है कि अमेरिका में बाहर से कोई नया केस नहीं आए. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी केली मैकेनी ने कहा, पाबंदी के फैसले से हमें इस बात को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि जो विदेशी नागरिक ब्राजील में हैं वो हमारे मुल्क के लिए संक्रमण के अतिरिक्त स्रोत ना बनें.
बढ़ा चीन-अमेरिका तनाव
कोरोना वायरस को लेकर अमरीका और चीन के बीच तनाव गहराता जा रहा है. रविवार को चीन के विदेश मंत्री वॉन्ग यी ने अमरीका पर कोरोना वायरस के बारे में झूठी खबरें फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अमेरिका के भीतर कुछ राजनीतिक ताकतें चीन-अमेरिका संबंध को अपने फायदे के लिए गलत दिशा में ले जा रही हैं और वो दोनों देशों को नए शीत युद्ध में धकेल रही हैं. यह एक खतरनाक कोशिश है.