Breaking News : वंदे भारत मिशन-3 : भारत और अमेरिका के बीच 10 फ्लाइट भरेंगे उड़ान, 13 जून ये बुकिंग होगी शुरू

Breaking News, Unlock 1, lockdown : कोरोना वायरस के मामलों के हिसाब से भारत (coronavirus in india) ने ब्रिटेन (britain coronavirus) को पछाड़ दिया है. भारत दुनिया का चौथा (covid 19 in world) सबसे प्रभावित देश बन गया. इधर लॉकडाउन बढ़ने की अफवाह से लोग परेशान हैं. पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन (pakistan ceasefire violation) के बाद भारतीय सेना ने LoC पर तगड़ा जवाब दिया है. राजौरी सेक्टर के पास पाकिस्तानी पोस्ट्स को बड़ा नुकसान पहुंचने की खबर है. हर ब्रेकिंग खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ....

By Amitabh Kumar | May 15, 2024 3:42 PM

मुख्य बातें

Breaking News, Unlock 1, lockdown : कोरोना वायरस के मामलों के हिसाब से भारत (coronavirus in india) ने ब्रिटेन (britain coronavirus) को पछाड़ दिया है. भारत दुनिया का चौथा (covid 19 in world) सबसे प्रभावित देश बन गया. इधर लॉकडाउन बढ़ने की अफवाह से लोग परेशान हैं. पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन (pakistan ceasefire violation) के बाद भारतीय सेना ने LoC पर तगड़ा जवाब दिया है. राजौरी सेक्टर के पास पाकिस्तानी पोस्ट्स को बड़ा नुकसान पहुंचने की खबर है. हर ब्रेकिंग खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ….

लाइव अपडेट

वंदे भारत मिशन-3 : भारत और अमेरिका के बीच 10 फ्लाइट भरेंगे उड़ान, 13 जून ये बुकिंग होगी शुरू

वंदे भारत मिशन फेज 3 के तहत भारत और अमेरिका के बीच 10 नये विमान उड़ान भरेंगे. इनका परिचालन 20 जून से 3 जुलाई के बीच किया जायेगा. इसमें से 4 न्यूयॉर्क, 4 वाशिंगटन, 1 सैन फ्रांसिस्को और 1 शिकागो से भारतीयों को लेकर स्वदेश लौटेगा. एयर इंडिया की वेबसाइट पर 13 जून शाम 6 बजे से इसकी बुकिंग शुरू की जायेगी.

पूर्वी लद्दाख विवाद पर हुई भारत-चीन सेना के मेजर जनरल लेवल की वार्ता

सेना के सूत्रों के अनुसार पूर्वी लद्दाख में चल रहे विवाद पर चर्चा करने के लिए भारतीय और चीनी सेना के मेजर जनरल लेवल की एक बैठक हुई है. स्थिति को सामान्य बनाने के लिए आगे भी कई लेवल की वार्ताएं होंगे.

हाईवे पर चलने वाले वाहनों पर लागू नहीं होगा रात्रि कर्फ्यू 

गृह मंत्रालय ने कहा है कि रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित करना लोगों को एकत्र होने से रोकने के लिए है, यह राजमार्गों पर चलने वाली बसों, ट्रकों पर लागू नहीं होता है. ‘अनलॉक 1' के दौरान आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर, देशभर में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लोगों की आवाजाही को कड़ाई से प्रतिबंधित किया गया है.

अनलॉक-1 को चुनौती देने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता पर लगाया 20 हजार का जुर्माना

दिल्ली उच्च न्यायालय ने लॉकडाउन को शिथिल करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाले एक याचिकाकर्ता के खिलाफ 20,000 रुपये का जुर्माना लगाते हुए कहा कि फिर से खोलने के फैसले को चरणबद्ध तरीके से निर्देशित किया गया है और यह ऐसा निर्णय नहीं है जो जल्दबाजी में लिया गया प्रतीत होता है.

फांसीवादी ताकतों को हराएंगे

राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हम सब लोग मिलकर फांसीवादी ताकतों को हराएंगे. हमारे विधायकों को तोड़ने की साजिश की जा रही है.

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को फटकार लगायी

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को फटकार लगायी है. कोर्ट ने सरकार से पूछा कि टेस्टिंग कम क्यों हो रही है.

आंध्र प्रदेश के पूर्व श्रम मंत्री के. अत्चन्नायडू गिरफ्तार

राज्य के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के संयुक्त निदेशक रवि कुमार ने कहा कि वरिष्ठ तेदेपा नेता एवं आंध्र प्रदेश के पूर्व श्रम मंत्री के. अत्चन्नायडू और पांच अन्य लोगों को 150 करोड़ रुपए के ईएसआई चिकित्सकीय खरीदारी घोटाले में गिरफ्तार किया गया.

पाकिस्तानी सेना ने भारी गोलाबारी की

जम्मू और कश्मीर के बारामुला जिले के उरी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने भारी गोलाबारी की. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है.

लॉकडाउन लगाने की मांग खारिज

दिल्ली हाईकोर्ट में 30 जून तक लॉकडाउन लगाने की मांग से जुड़ी याचिकाएं शुक्रवार को खारिज कर दी गयी है.

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया यह फैसला

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों को पूरा पारिश्रमिक देने में असफल रहे निजी प्रतिष्ठानों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाये. उद्योगों और श्रमिकों को एक दूसरे की जरूरत है और पारिश्रमिक के भुगतान विवाद को हल करने के प्रयास किये जाने चाहिए. कोर्ट ने राज्यों से कहा कि वे उद्योगों और कर्मचारियों के बीच पारिश्रमिक विवाद का निबटारा करायें और श्रम आयुक्त को अपनी रिपोर्ट दें. कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों को पूरा पारिश्रमिक देने संबंधी 29 मार्च के सर्कुलर की वैधता पर केन्द्र से चार सप्ताह में हलफनामा मांगा है.

विभाजन वास्तव में देश को कमजोर करने वाला होता है: राहुल गांधी

हॉवर्ड के राजनयिक और अंतर्राष्ट्रीय संबंध के प्रोफेसर एम्बेसडर निकोलस बर्नस से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मुझे लगता है कि विभाजन वास्तव में देश को कमजोर करने वाला होता है. लेकिन विभाजन करने वाले लोग इसे देश की ताकत के रूप में दिखाते हैं. जब अमेरिका में अफ्रीकी-अमेरिकियों, मैक्सिकन और अन्य लोगों को बांटते हैं और इसी तरह से भारत में हिन्दुओं, मुस्लिमों और सिखों को बांटते हैं तो आप देश की नींव को कमजोर कर रहे होते हैं. लेकिन फिर देश की नींव को कमजोर करने वाले यही लोग खुद को राष्ट्रवादी कहते हैं.

कैलिफोर्निया में अधिकारी पर हमला करने वाला शख्स मारा गया

कैलिफोर्निया में डिप्टी शेरिफ के उप प्रमुख पर घात लगाकर हमला करने के आरोपी की पुलिस के साथ गोलीबारी के बाद बृहस्पतिवार को मौत हो गई. पासो रोबल्स शहर में हुए इस हमले के एक दिन बाद बृहस्पतिवार दोपहर को तीन अधिकारियों को मामूली चोटें आईं. सैन लुइस ओबिस्पो शेरिफ के एक प्रवक्ता ने मैसम जेम्स लीरा (26) की मौत की पुष्टि की. गोलीबारी में आरोयो ग्रांड पुलिस विभाग, कैलिफोर्निया हाइवे पेट्रोल और किंग्स काउंटी शेरिफ कार्यालय के अधिकारी घायल हो गए.

भारत में अबतक कोरोना के 297535 मामले

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के सर्वाधिक 10,956 मामले सामने आए हैं जबकि 396 मौत हुई हैं. देश में अब कोरोना के मामलों की कुल संख्या 2,97,535 है, जिनमें 1,41,842 सक्रिय मामले, 1,47,195 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 8,498 मौतें शामिल हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह यह जानकारी दी.

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म

तेलंगाना में गांधी हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टरों ने तत्काल प्रभाव से हड़ताल खत्म कर दिया है.

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट

शेयर बाजार में शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 1,102 अंक लुढ़काता नजर आया.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी

लॉकडाउन धीरे-धीरे खुलने के साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी बरकरार है. आज लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 59 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई.

भारतीय सेना ने तबाह की पाक की चौकियां

गुरुवार रात पाकिस्‍तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ सेक्‍टर में सीजफायर का उल्‍लंघन किया. पाकिस्‍तानी सेना की ओर से लगातार इन सेक्‍टर में फायरिंग किये जाने की खबर है. भारतीय सेना भी इस नापाक हरकत का करारा जवाब दे रही है. अब भारतीय सेना की तरफ के सूत्रों से खबर मिल रही है कि पाकिस्‍तान की ओर से राजौरी सेक्‍टर में भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग की जा रही है.

अमेरिका में 20 लाख 21,990 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

अमेरिका में 20 लाख 21,990 लोग कोरोना वायास से संक्रमित हो चुके हैं. यहां अबतक कोरोना वायरस से 4 लाख 20,236 की मौत हुई है.

अमू्ल्या को जमानत

बेंगलुरूः एंटी सीएए रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली अमू्ल्या को जमानत मिल गयी है.

राज्यसभा चुना को लेकर राजस्थान में हलचल तेज

राज्यसभा चुना को लेकर राजस्थान में हलचल तेज है. सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम पायलट दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

केमिकल फैक्ट्री में आग

दिल्ली के स्वरूप नगर के एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की खबर है. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

क्षत-विक्षत शवों को कोरोना वायरस के मरीजों का बताने वाला वीडियो वायरल, प्रशासन ने फर्जी बताया

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के कथित मरीजों के क्षतविक्षत शवों को अंतिम संस्कार के लिए कोलकाता के नगर निकाय द्वारा वाहन में रखते हुए दिखाना वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. परंतु, अधिकारियों ने इस वीडियो को फर्जी बताया. वीडियो में गरिया इलाके के लोगों का विरोध भी दिखाया गया है जो दावा कर रहे हैं कि ये शव कोरोना वायरस के मरीजों के हैं.

युद्ध जैसी स्थिति है, हम और डॉक्टरों, चिकित्साकर्मियों को अपने साथ लाने की कोशिश करेंगे: जैन

कोविड-19 को इस सदी की सबसे बड़ी त्रासदी करार देते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि यह ‘युद्ध जैसी स्थिति' है और दिल्ली सरकार जरूरतों की पूर्ति के लिए और डॉक्टरों एवं चिकित्साकर्मियों को अपने साथ लाने के लिए हर तरीका आजमाएगी. संक्रमण के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि बड़े लक्षणों वाले मरीजों, जिनमें संक्रमण की पुष्टि भी नहीं है, को भर्ती किया जाना है. उन्होंने कहा कि इन मुख्य लक्षणों में बेचैनी, प्रति मिनट 24 की श्वसन दर और ऑक्सीजन संतृप्तता या 93 फीसद या उससे कम एसपीओ2 स्तर शामिल हैं.

भारत ने वंदे भारत का तीसरा चरण शुरू किया, पहले दो चरणों में 1.65 लाख से अधिक लोग विदेश से लौटे

वंदे भारत के पहले दो चरणों में 1,65,000 से अधिक भारतीयों के स्वदेश लौट जाने के बाद सरकार ने गुरुवार को उसका तीसरा चरण शुरू किया. विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि तीसरा चरण दो जुलाई तक चलेगा और इस दौरान 432 उड़ानों से 43 देशों से भारतीयों का लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि निजी विमानन कंपनियों की 29 उड़ानें भी इस चरण में परिचालित होंगी. इनमें इंडिगो की 24 और गोएयर की तीन उड़ानें होंगी.

Next Article

Exit mobile version